Bigg Boss 16 Day 12: बिग बॉस का हर एक दिन दिलचस्प होता जा रहा है. जहां प्यार और तकरार दोनों देखने को मिल रही. जहां दुश्मन दोस्त बन रहे हैं और दोस्त दुश्मन बन रहे हैं. शालीन और टीना की लव स्टोरी के गुलाबी बादल पूरे घर में छाए हुए हैं. वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स को ये कपल नकली लग रहे हैं. अब्दु का शॉर्ट वीडियो टास्क भी काफ़ी दिलचस्प था. जिसके बोल पर पूरा घर थिरक रहा था. ऐसा बहुत कुछ हुआ है जिसका जिक्र हम नीचे आर्टिकल में करने जा रहे हैं-
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 16: Day 11, गोरी और श्रीजिता की फाइट के अलावा इन 10 Highlights में जानिए और क्या हुआ
चलिए जानते हैं आज बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ (Bigg Boss 16 Day 12 Highlights)
वेक अप गाने के साथ हुई शुरुआत
1- वेक अप गाने के साथ हुई कंटेस्टेंट्स की सुबह. जहां उठते ही कंटेस्टेंट्स दूध, कॉफ़ी और चाय को लेकर झगड़ा शुरू हो गया था.
शालीन और टीना के बीच प्यार भरी बातें
2- शालीन और टीना एक दूसरे से वॉशरूम में बात कर रहे थे. जहां शालीन ने टीना से कहा कि, “वो उन्हें कभी दुख नहीं पहुचाएंगे” और साथ ही शालीन ने टीना को अपने पहले के रिलेशनशिप के बारे में भी बहुत सारी चीज़ें बताई थी. जिसके बाद शालीन ने गौतम से कहा कि, उनके अंदर टीना को लेकर तितलियां उड़ती हैं.
गौतम टीना को लेकर शालीन को चिढ़ा रहे हैं
3- खाने की टेबल पर एक बार फ़िर शालीन और टीना का टॉपिक उठा. जिसपर गौतम शालीन को चिढ़ा रहा था और कहा, “ये मेरी है”. जिसके बाद शालीन ने कहा, “ये ज़्यादा हो रहा है, हाथ हटा ले” और गौतम ने कहा “देख मेरे दोनों हाथ टीना से दूर ही हैं”. वहीं दूसरी तरफ़ निमृत एक बार से अब्दु के साथ मज़ाक कर रही थी और शीट मास्क लगा कर डरा रही थी.
गौतम को बिग बॉस ने कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाया
4- बिग बॉस ने घर के कैप्टन गौतम को कांफ्रेंस रूम में बुलाया और राशन के बारे में बात की और गौतम को घर का राशन को समान रूप से बांटने को कहा. साथ ही शालीन और टीना को अपने रूम में रहने को भी कहा. जिसके बाद गौतम ने सबको लिविंग रूम में बुलाकर ये बात समझा दी.
शालीन और साजिद की बातें
5- दो दिन पहले हुई लड़ाई के बाद, साजिद और शालीन एक दूसरे से बिलकुल बात नहीं कर रहे थे. जबकि साजिद ने उनसे कई बार माफ़ी मांगने की कोशिश की. लेकिन आज साजिद और शालीन ने एक दूसरे से बात की और सारी बातें सुलझा ली.
अब्दु का “छोटा भाईजान” वीडियो शूट
6- घर में अब्दु अपनी क्यूटनेस के लिए काफ़ी फ़ेमस हैं. हाल ही, में उनका एक गाना शूट हुआ था. जिसका नाम “छोटा भाईजान” था. आज निमृत और प्रियंका को एक कार्य मिला, जिसमे दोनों को एक-एक अब्दु के गाने के लिए वीडियो बनाना था.
अर्चना ने खाने को लेकर की शिकायत
7- घर में अक्सर अर्चना खाने को लेकर परेशान रहती है. आज भी उन्होंने गौतम से कहा कि, “7-8 बजने जा रहे हैं, रात का खाना अभी तक तैयार नहीं हुआ है.” साथ ही अर्चना ने ये भी कहा कि, ऐसे ही चलता रहा तो वो अपना खाना ख़ुद ही बना लेंगी.
MC Stan और अर्चना के बीच हुई लड़ाई.
8-गार्डन एरिया में स्टैन और अर्चना के बीच लड़ाई हो गई. स्टैन ने अर्चना को औरतों की तरह व्यव्हार करने को बोला और कहा , “तू बहुत नकली है अर्चना.” जिसके बाद अर्चना रोने लग गई और कहा, “मेरी मां की कसम, मैं झूठ नहीं बोल रही हूं”
प्रियंका को मिला विशेष अधिकार
9- अब्दु के वीडियो शूट का सारा निर्णय बिग बॉस ने घर वालों को दे दिया था. जिसमें निमृत और प्रियंका ने साजिद से राय मांगी. आपसी सहमती के बाद, घर वालों ने प्रियंका को 8 वोटों से जीता दिया. जबकि निमृत को सिर्फ़ 6 वोट मिले. बिग बॉस ने प्रियंका को एक विशेष अधिकार दिया. जिसमें उन्होंने प्रियंका से कहा कि, वो सबका बेड और बेडरूम बदल दें. वहीं अर्चना और स्टैन ने एक दूसरे को गले लगाकर माफ़ी भी मांग ली.
बिग बॉस ने प्रियंका को सराहा और टीना और शालीन की लव स्टोरी हुई शुरू
10- बिग बॉस ने प्रियंका को कॉन्फेशन रूम में बुलाया और उनके लिए निर्णय से काफ़ी खुश हुए. वहीं दूसरी तरफ़ टीना और शालीन की लव स्टोरी की चर्चा पूरे घर में हो रही है. जहां शालीन ने कहा कि, वो इस हफ़्ते चले जाएंगे और टीना ने कहा कि, वो जाएंगी. जिसके बाद शालीन की बातों को टीना दौहरा रही थीं कि उसी वक़्त, शालीन ने टीना को “I love You” कह दिया. जिसके बाद टीना शर्मा गई और गौतम भी वहां आ गए थे.
देखिये अब कल के एपिसोड में और क्या नया होता है.
Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.
Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.