Bigg Boss 16 Day 13: बिग बॉस के 13वें दिन का एपिसोड काफ़ी मज़ेदार रहा है. घरवालों के बीच एक बार फिर से लड़ाई की चिंगारी लगी. दोस्ती और प्यार के बीच दरार आई. वहीं बिग बॉस अपने गेम प्लान से पूरे घरवालों को अपनी उंगली पर नचा रहे हैं. आज घर में कुछ ऐसी चीज़ें हुई हैं, जिसके बाद सबके दौहरे चेहरे सामने आ सकते हैं. मस्ती भरे टास्क और मज़ाक के साथ आज का दिन काफ़ी मज़ेदार गुज़रा है. ऐसा बहुत कुछ हुआ है जिसका जिक्र हम नीचे आर्टिकल में करने जा रहे हैं-
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 16: Day 12, टीना और शालीन की लव स्टोरी के अलावा इन 10 Highlights में जानिए और क्या हुआ
चलिए जानते हैं आज बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ (Bigg Boss 16 Day 13 Highlights)
वेक अप गाने से हुई दिन की शुरुआत
1- बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की शुरुआत “बिग बॉस एंथम” से हुई. सुबह उठते ही घरवालों के बीच में लड़ाई होनी शुरू हो गई. जिसमें सारे घरवाले खाने के पीछे लड़ रहे थे. साथ ही गार्डन एरिया में सौंदर्य अब्दु की मसाज कर रही. थी.
“अदरक” के दीवानी हुई अर्चना
2- अर्चना एक बार फिर घर में खाने के लिए लड़ती दिखाई दी. जिसमें उन्होंने बिग बॉस के घर का अदरक छुपा कर अपने पर्स में रख लिया और घर के सारे सदस्यों से कहा कि, वो अपने घर से लेकर आई हैं. जिसके बाद सारा घर गौतम से अर्चना की शिकायत करने लगा.
शालीन, गौतम, टीना और सौंदर्य के बीच की ‘खिचड़ी’
3- बिग बॉस के घर में अभी भी खाने को लेकर लड़ाई चल रही है. वहीं गार्डन एरिया में शालीन और गौतम मस्ती कर रहे थे. लेकिन बात-बात में ये मस्ती लड़ाई में तब्दील हो गई. गौतम ने टीना को कहा, “ये मेरी रोल ऑन है.” जिसके बाद शालीन ने सौंदर्य का लिप बाम लगाकर सौंदर्य के गाल पर किस कर दिया. जिससे गौतम बिलकुल नाख़ुश हो गए और उन्होंने शालीन को ‘Cheap’ कहा. जिसके बाद पूरा घर इस बारे में बात करने लगा, जबकि शालीन ने गौतम से कहा कि हम एक्टर्स हैं और वो ज़्यादा सीरियस ना लें. टीना भी शालीन को कह रही थी कि शालीन ने ग़लत किया.
टीना और शालीन के बीच हुई इमोशनल तकरार
4- घर में “Kiss Moment” को लेकर वैसे ही पूरा घर बात कर रहा था. टीना भी इस बात से काफ़ी नाराज़ थी. शालीन और टीना की बात-चीत में शालीन ने टीना से कहा कि, ‘तुम मुझे emotionally नुकसान पहुंचा रही हो‘. ये सुनकर टीना लिविंग एरिया में जाकर बैठ गई और अब्दु के साथ अपनी बातें शेयर करने लगीं. जिसके बाद सौंदर्य ने भी अब्दु से कहा कि, “सब बस सौंदर्य को पाना चाहते हैं”
अर्चना की “आटा फ़ाइट”
5- सुम्बुल गार्डन एरिया में बैठकर आटा लगा रहीं थी. जिसपर अर्चना ने कहा कि वो कीड़े वाली रोटी नहीं खा सकती हैं. कैप्टन गौतम ने अर्चना को बहुत समझाने की कोशिश की और बोला “सुम्बुल के हाथों में दर्द है और वो मजबूरी को समझे”. लेकिन अर्चना ने कहा कि वो अपनी रोटी ख़ुद बना लेंगी.
अंकित को कॉन्फे़शन रूम में बुलाया गया
6- अंकित गार्डन एरिया में कसरत कर रहे थे और बिग बॉस ने उन्हें कॉन्फे़शन रूम में बुलाया और कहा कि, वो बहुत शांति से गेम खेल रहे हैं और उनसे कुछ सवाल पूछे. जिसमें उन्होंने घर की थोड़ी गॉसिप देने को कहा. अंकित ने फिर सबके बारे में कुछ चीज़ें बताई और कहा कि, शालीन और टीना की लव स्टोरी बस एक गेम प्लान है और सौंदर्य और गौतम की लव स्टोरी उन्हें सच्ची लग रही है. साथ बिग बॉस ने अंकित को घर में बोलने को भी कहा है. क्योंकि वो हमेशा चुप रहते हैं.
‘अदरक’ बना घर का हीरो!
7- निमृत ने अर्चना को छुपाया हुआ अदरक वापस लौटने को कहा, लेकिन अर्चना ने देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद गौतम अर्चना के कमरे में गए और उनसे प्यार से अदरक मांगी. जिसके बाद अर्चना ने माता रानी की चुन्नी के नीचे से निकाल कर अदरक गौतम को दे दी.
शालीन बने अर्चना का मुंह!
8- बिग बॉस ने सबको लिविंग एरिया में बुलाकर पूछा कि, पूरे घर में सबसे Irritating आवाज़ किसकी लगती है. अधिकांश लोगों ने अर्चना का नाम लिया और ‘Shut Up Archana’ कहा. बिग बॉस ने इस कार्य को और दिलचस्प बनाया और अर्चना और उनके रूम मेट शालीन को एक टास्क दिया. जिसमे बिग बॉस के अगले आदेश तक शालीन को अर्चना का मुंह बनना था. जहां अर्चना सिर्फ़ और सिर्फ़ शालीन से बात करेंगी और शालीन उनकी बातें बाकी कंटेस्टेंट्स तक पहुचाएंगे. वहीं इनाम के तौर पर बिग बॉस शालीन को दो हफ़्ते तक 2 “चिकन” का पैकेट दे रहे थे.
निमृत और गौतम ने ढूंढ निकाली बची हुई “अदरक”
9- जिस समय शालीन और अर्चना अपना टास्क कर रहे थे. उस समय निमृत और गौतम अर्चना के कमरे में अदरक ढूंढ रहे थे. वहीं सारे घरवाले अर्चना को बोलने पर मजबूर कर रहे थे. लेकिन अर्चना एक शब्द नहीं बोलीं. साथ ही निमृत और गौतम ने बची हुई अदरक अर्चना के कमरे से ढूंढ निकाली.
चिकन और अदरक हुआ शालीन और अर्चना के नाम
10- अर्चना और शालीन ने ये टास्क बख़ूबी निभाया था. जिससे बिग बॉस ख़ुश होकर शालीन को उसका चिकन दिया और अदरक प्रेमी अर्चना को 1 किलो अदरक इनाम में दिया. साथ ही गौतम और शालीन ने सुबह हुई “Kiss Incident” पर भी बात की और पूरा मामला सुलझा लिया.
कल का दिन काफ़ी ख़ास होने वाला है, क्योंकि कल घर वालों को “जूस टास्क” मिला है. जिसमें उन्हें हर एक कंटेस्टेंट को जूस का Mixture बनाकर पिलाना है. तो चलिए अभी के लिए फिलहाल इतना ही कल देखते हैं कि 14वां दिन अपने साथ क्या-क्या लेकर आता है.
Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुन ने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.
Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.