बिग-बॉस 16: Day 36, सौंदर्य और गौतम की झड़प के अलावा और क्या-क्या हुआ इन 9 Highlights में जानिए

Nikita Panwar

Bigg Boss 16, Day 36: बिग बॉस 16 के 36वें दिन ‘Shanivaar Ke Vaar’ में सलमान ने साजिद की क्लास लगाई. आज शो में फ़िल्म ‘डबल XL’ की कास्ट आयी और उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ मज़ेदार गेम खेला. आज नॉमिनेशंस के टास्क में सलमान ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को उनके बारे में कुछ सच्चाई दिखाई. जिसके बाद घर में बवाल हो गया. वहीं सौंदर्य और गौतम के प्यार में आज भयानक दरार आ गई है. इसके अलावा भी बहुत कुछ ख़ास हुआ है, जो हम आज के हाइलाइट्स में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिग-बॉस 16: Day 35, सलमान ने शालीन को लगाई फटकार आज और क्या-क्या हुआ इन 9 Highlights में जानिए

Bigg Boss 16, Day 36 की Highlights में जानते हैं कि आज के एपिसोड में क्या-क्या हुआ?

1- सलमान ने साजिद की क्लास लगाई

सलमान ने साजिद से पूछा कि, वो कहां-कहां ग़लत है. घर के बाकी सदस्यों ने भी उनकी खामियां बताईं. सलमान ने कहा कि- “जब तक आपको कोई बात Affect नहीं करती , तब आप मसीहा बनकर रहते हैं.” साथ ही सलमान ने कहा कि, उनके विचार साफ़ नहीं है

2-सलमान ने बुलाई गोरी की हमशक़्ल

गोरी के उल्टा जवाब देने पर साजिद ने गोरी को समझाया. गोरी की हमशक़्ल घर में आई, जो सो रही थी. सलमान का गोरी का हमशक़्ल बुलाने की वजह बताई, वो गोरी को समझाना चाहते हैं कि वो एक्टिव हो जाएं.

3- बिग बॉस के घर में आये फ़िल्म ‘डबल XL’ की कास्ट

आज फ़िल्म ‘डबल XL’ की कास्ट आई थी. साथ ही ‘डबल XL’ की टीम कंटेस्टेंट्स के लिए टास्क लेकर आये और उन्होंने अंकित को डेंचर लगाकर प्रियंका को मनाने का सीन रीक्रिएट करने को कहा.

Pic Credit- missmalini

हुमा ने अर्चना को डेंचर लगाकर ‘मार मार के मोर बना दूंगी’ का डायलॉग कहने को कहा.

4- सलमान ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के साथ किया One-on-One

सलमान ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स से उन्हें सबने क्यों नॉमिनेट किया ये पूछा, उन्होंने सौंदर्य को बाथरूम में माइक उतारने के लिए सवाल पूछे. सलमान ने सौंदर्य को कुछ क्लिप्स दिखाई, जिसमे उन्होंने गौतम की सच्चाई दिखाई. अर्चना के बारे में बाहर जनता क्या सोचती है, इसके बारे में सलमान ने अर्चना को बताया. सलमान ने सुम्बुल को कहा कि उनकी भागीदारी नहीं दिख रही है.

5- नॉमिनेशन का जिम्मा दिया कंटेस्टेंट्स को

Pic Credit- missmalini

अर्चना ने प्रियंका को चुना, सौंदर्य ने गौतम को चुना और सुम्बुल ने साजिद को चुना. टास्क में अगर 2 या 2 से ज़्यादा बज़र बजे, तो कोई आउट नहीं होगा. लेकिन उनके Price Money में से 25 लाख कटेंगे. सुम्बुल, अर्चना और सौंदर्य के 25 लाख रुपये कटे और सब Save हो गए.

6- सौंदर्य गौतम पर भड़कीं

https://www.instagram.com/p/Ckkt_k9BIhy/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0efca741-f667-4d00-8d2c-7794e279f62b

सलमान ने सौंदर्य को एक क्लिप दिखाई, जिसमे शालीन और निमृत सौंदर्य का मज़ाक उड़ा रहे थे. जिसके बाद सौंदर्य गौतम पर भड़क गईं और रोने लगीं और कहा कि गौतम ने उनका सपोर्ट नहीं किया.

7- प्रियंका और शिव की झड़प शुरू हुई

https://www.instagram.com/p/CklAFAthBaE/?utm_source=ig_embed&ig_rid=302c1909-9c72-4aca-b1a4-b326f9d076f9

प्रियंका और शिव की लड़ाई शुरू हुई. प्रियंका साजिद से बज़र के मुद्दे पर बात कर रहीं थी और शिव को लगा कि वो साजिद के चयन में टांग अड़ा रही हैं. जिसके बाद अंकित और शिव की भी लड़ाई हो गई. वहीं प्रियंका की इस लड़ाई में टीना दत्ता भी आ गईं. शिव ने प्रियंका को “झूठी लड़की” कहा.

8- शालीन को लगा बुरा

शालीन कह रहे हैं कि, मुझे सौंदर्य और उसके परिवार के लिए बुरा लग रहा है. टीना ने सौंदर्य के लिए कहा कि, वो कोई बच्ची नहीं है. अगर वो गौतम के साथ सब कुछ ठीक कर लेती हैं, तो सौंदर्य भी गेम खेल रही हैं.

9- सुम्बुल की अर्चना से हुई झड़प

अर्चना सुम्बुल को कह रही थीं कि उनको बाहर आकर सबको सलमान और नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के बीच की बात नहीं बतानी चाहिए थी. जिसके बाद अर्चना और सुम्बुल की लड़ाई हो गई.

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?