Bigg Boss 16, Day 52: बिग बॉस 16 में आज का 52वां दिन काफ़ी ख़ास रहा. आज घर में घरवाले टीना और शालीन के रिश्ते को गेम का नाम दे रहे थे. वहीं आज कैप्टेंसी का टास्क भी हुआ, जहां कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को एक से बढ़कर एक असंभव कार्य करने को दे रहे थे. जिसके बाद शिव एक बार फिर बने घर के नए कैप्टन. इसके अलावा भी बहुत कुछ ख़ास हुआ है, जो हम आज के हाइलाइट्स में बताने जा रहे हैं.
Bigg Boss 16, Day 52वें दिन की Highlights में जानते हैं कि क्या-क्या हुआ?
1- सुम्बुल के पापा से बात
सुम्बुल के पिताजी की तबियत ख़राब थी, इसीलिए बिग बॉस ने उनके पिताजी से उनकी बात करवाई. उन्होंने सुम्बुल को टीना और शालीन से अलग रहने के लिए कहा. जिसके बाद सुम्बुल तुरंत साजिद के पास गईं और कमरा बदलने के लिए कहा.
2- घरवाले कर रहे हैं टीना और शालीन पर गॉसिप…
टीना और शालीन लिविंग एरिया में बैठकर सुम्बुल के बारे में बात कर रहे थे. वहीं निमृत-शिव और सौंदर्य-अर्चना टीना और शालीन के रिश्ते के बारे में बात कर रहे थे की ये सब दोनों गेम के लिए कर रहे हैं.
3- सौंदर्य और शालीन की दोस्ती!
गार्डन एरिया में सौंदर्य और शालीन बात कर रहे थे. जहां सौंदर्य टीना के व्यव्हार के बारे में बात कर रहीं थी. सौंदर्य शालीन से बादाम का दूध लेने भी गईं.
4- पेपर पर हुई लड़ाई!
टीना का Medical Prescription रखा था और अर्चना कहने लगीं की, पेन पेपर का प्रयोग मना है. जिसके बाद टीना को गुस्सा आ गया और टीना ने शालीन को कहा की, “तुम जाओ अर्चना को एंटरटेन करो” बाद में शालीन और अर्चना की झड़प हो गई.
5- अब्दु का आया गुस्सा
शिव अब्दु को परेशान कर रहे थे और अब्दु को गुस्सा आ गया. अब्दु ने बिग बॉस से कहा की, “बिग बॉस स्टैन और शिव मुझे बच्चा समझते हैं” और फिर वो साजिद का कमरा छोड़ कर चले गए. शालीन अपनी और सुम्बुल की परिस्थिति निमृत और अब्दु की परिस्थिति से तुलना कर रहे थे. जिसके बाद निमृत को गुस्सा आ गया.
6- अगला राजा या रानी कौन होगा?
घर का राजा या रानी रूम ऑफ़ 2 और 3 में से बनेंगे. आज मुकाबले में रूम ऑफ़ 4-6 अहम भूमिका निभाएंगे. खोपड़ी अपने मन से कुछ भी करवाएगी और रूम ऑफ़ 2 और 3 वश में रहेंगे.
7- शैतानी खोपड़ी
पहले राउंड में निमृत की शैतानी दिमाग प्रियंका बनीं और उन्होंने निमृत को Push-ups करने का आदेश दिया. जिसके बाद निमृत गेम से बाहर हो गईं.
दूसरे राउंड में अर्चना शिव की शैतानी दिमाग बनी और साजिद ने ये राउंड ख़ारिज कर दिया. बाद में, अर्चना ने शिव को दूसरा टास्क दिया और शिव जीत गए.
तीसरे राउंड में अंकित अब्दु के शैतानी दिमाग बने और इस राउंड में अब्दु जीत गए.
8- साजिद को आया गुस्सा
साजिद शैतानी दिमाग अंकित के दिए हर एक आदेश को मना किया. जिसके बाद अब्दु और साजिद के टास्क मना करने पर प्रियंका लड़ने लगीं. बाद में साजिद ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगे.
9- शिव बने घर के नए राजा
शालीन, टीना और सौंदर्य शैतानी खोपड़ी में गए और तीनों को घर के नए राजा चुनने का भी मौका दिया. जिसके बाद तीनों ने मिलकर शिव को घर का नया राजा बनाया.
10- गेम में आया ट्विस्ट
रूम ऑफ़ 2 के लोग ही शाही कुक होंगे और राजा के पसंदीदा लोग होंगे. अब रूम ऑफ़ 3,4 और 6 में राजा के ठुकराए हुए लोग रहेंगे. बाद में शिव ने सबको उनके कमरे अलॉट किये.
Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.
Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.