बिग-बॉस 16: Day 64, जनता के तीखे सवालों से घर का माहौल बदला और क्या-क्या हुआ 8 Highlights में जानिए

Kratika Nigam

Bigg Boss 16 Day 64:  बिग-बॉस 16 का 64वें दिन का शनिवार का वार (Shanivaar Ka Vaar) की शुरुआत बिग-बॉस के सबसे बड़े फ़ैन के साथ की गई है, जिनसे घरवालों पर वार करवाया गया है. आज इन फ़ैंस ने घरवालों से धमाकेदार सवाल पूछे, जिन सवालों ने घरवालों के पसीने छुड़वा दिये. इसके बाद भी बहुत कुछ हुआ, जिन्हें आपको आगे के पॉइंट्स में पता चलेगा.

https://www.instagram.com/p/ClsdaKOKMpf/
Image Source: Miss Malini

Bigg Boss 16 Day 64

ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 16: Day 63, घरवालों ने जमकर निकाली एक-दूसरे पर भड़ास और क्या हुआ 7 Highlights में जानिए

बाकी पूरे एपिसोड में क्या-क्या हुआ 64वें दिन की Highlights में जानते हैं?

1. बिग-बॉस के फ़ैंस के तीखे सवाल

फ़ैंस ने घरवालों से सवाल पूछने से पहले ख़ुद डिस्कशन किया, जिसमें फ़ैंस घरवालों की तरह से ही आपस में अपने फ़ेवरेट्स के लिए भिड़ गए. प्रियंका, शालीन, टीना, अर्चना और शिव सभी पर फ़ैंस ने अपने सवालों की बंदूक चलाई. अब्दु सबको क्यूट लगता है और टीना अपने फ़ायदे की दोस्ती करती है और कुछ नहीं.

Image Source: Miss Malini
Image Source: Miss Malini

टीना और शालीन पर दाग़े अपने सवाल

टीना से सलमान ने पूछा, क्या आप शालीन के साथ भी गेम खेल रही हैं?

https://www.instagram.com/p/ClsmXWHKxZt/
https://www.instagram.com/p/ClqI3Qujk2J/

अर्चना से फ़ैन ने पूछा सवाल

https://www.instagram.com/p/Clqa9kuD7lL/

2. सलमान ने सुम्बुल को दी सलाह

सलमान ने नेशनल टीवी पर कहा कि,

मुझे लगा था कि ये सुम्बुल का Obsession है, लेकिन ऐसा नहीं है वो इनका व्यक्तित्व है. मगर इसे कंट्रोल करो नहीं तो लोग आसानी से फ़ायदा उठा लेंगे.

Image Source: Miss Malini

3. फ़ैंस ने टीना को Possessive कहा

फ़ैंस के जाने के बाद घर में टीना और शालीन के बारे में बात हुई, टीना और शालीन ने एक-दूसरे से बात की और हमेशा की तरह आपस में लड़ गए.

4. अर्चना की लगी जमकर क्लास

अर्चना को सलमान ने रोटी छीनने पर ताना मारा और बताया कि हमारे देश में पानी पिलाना और खाना खिलाना सबाब का काम है.

Image Source: Miss Malini

Body Shaming पर भी सलमान ने अर्चना को डांटा और कहा कि,

जैसे अल्फ़ाज़ आप यहां यूज़ करती हैं घर पर भी करती हैं क्या. आप वैसे अपने आपको समझती क्या हैं? अर्चना एक होता है हवा में उड़ना और आप बहुत ऊपर उड़ रही हैं. आप बिग-बॉस को बोल रही हैं आपसे बड़ी नाशुक्री कोई नहीं है.

इसके बाद, अर्चना के कुछ स्टेटमेंट भी बताए, जो सुम्बुल और शालीन पर अर्चना ने दिए थे.

https://www.instagram.com/p/Clsz6d3vOhS/

5. सलमान ने English बोलने पर सबको डांटा

सलमान ने घरवालों से कहा कि, आप लोग हिंदी टेलीविज़न पर हैं और English बोल रहे हैं. ये ग़लत है आपके जो फ़ैंस हैं वो हिंदी में काम करने से बने हैं तो आगे से ध्यान रखना. टीना माइक को छुपाकर या फुसफुसाने की ज़रूरत नहीं है.

6. किसका दिल काला है?

घरवालों को कार्य दिया कि किसका दिल काला लगता है, जिसमें काले पानी से बेकर भर कर बताना था. इसके लिए टीना और प्रियंका को बुलाया गया है.

Image Source: Miss Malini

वीडियो में देखिए किसका दिल सबसे काला है?

टीना- शिव, निमृत, Mc Stan, सुम्बुल, सौंदर्या, अंकित

प्रियंका- अब्दु, साजिद, शालीन

घरवालों ने टीना को सबसे ज़्यादा काला दिल वाला कहा.

https://www.instagram.com/p/Cls_-CMj4sn/
Image Source: Miss Malini
Image Source: Miss Malini

7. पार्थ समथान और नीति टेलर आए

बिग-बॉस का प्लेटफ़ॉर्म इतना बड़ा है कि यहां पर हर सेलेब अपनी फ़िल्म और सीरियल को प्रोमोट करने आता है. आज पार्थ समथान और नीति टेलर अपने शो ‘कैसी ये यारियां’ के चौथे सीज़न को प्रोमोट करने आए, जो Voot पर आ रहा है.

Image Source: Miss Malini
Image Source: Miss Malini

साजिद और शिव की यारी में कौन-किसे ले डूबेगा?

अर्चना- साजिद, सुम्बुल- शिव, निमृत- शिव, Stan- साजिद, अब्दु- शिव, शालीन- शिव, प्रियंका- शिव, टीना- साजिद, सौंदर्या- साजिद, अंकित- शिव.

घरवालों की राय में शिव, साजिद ख़ान को ले डूबेगा.

ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 16: Day 62, निमृत और शालीन की भयंकर लड़ाई के अलावा और क्या हुआ 8 Highlights में जानिए

8. शालीन बने घरवालों के Target

Elimination से पहले सलमान ने घरवालों की राय जानी कि वो किसे घर से Kick Out करना चाहते हैं?

अर्चना- शालीन, सुम्बुल- शालीन, निमृत- शालीन, शिव- शालीन, Stan- शालीन, अब्दु- शालीन, साजिद- शालीन, प्रियंका- सुम्बुल, शालीन- साजिद, टीना- सुम्बुल, सौंदर्या- सुम्बुल, अंकित- शालीन.

सबसे ज़्यादा लोगों ने कहा कि, वो शालीन को घर से बाहर देखना चाहते हैं.

https://www.instagram.com/p/Cls5Hj2jAD8/

शालीन ने टीना से पूछा, Tina Do You Love Me? टीना ने Diplomatic जवाब दिया कि, ये सवाल आप बाहर पूछेंगे तो ज़्यादा बेहतर होगा? आपको क्या लगता है?

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?