बिग-बॉस 16: Day 72, टीना के वापस आने से शालीन का बौखलाना और इसके अलावा, क्या-क्या हुआ 13 Highlights में जानिए

Kratika Nigam

Bigg Boss 16 Day 72: बिग-बॉस 16 का 72वां दिन रविवार का वार (Ravivaar Ka Vaar) चैन से सोते हुए कंटेस्टेंट के साथ हुई, जिसके बाद सबने बिग-बॉस एंथम के साथ अपनी एनर्जी को दिखाया. इसके बाद, घर में वाइल्ड कार्ड के मुद्दे छिड़ गए, फिर शालीन और सौंदर्या में लड़ाई होती रही. जो सबसे अच्छी बात हुई वो ये कि, घर में Zumba Trainer आईं, जिन्होंने घर के सभी सदस्यों को नींद से जगाया.

Bigg Boss 16 Day 72
Image Source: Miss Malini

Bigg Boss 16 Day 72

ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 16: Day 71, टीना के घर से बेघर होने के अलावा, क्या-क्या हुआ 10 Highlights में जानिए

आगे क्या-क्या हुआ इन Highlights में जानिए?

1. अर्चना को हुई ख़ुशी

टीना के जाने से अर्चना इतनी ख़ुश हैं और उन्होंने कहा कि, टीना का लाट का माल हैं, जो निकल गया.

https://www.instagram.com/p/CmA1NurpZ-W/

2. शालीन और विकास में हुई अनबन

शालीन ने विकास को बताया कि, पहले अपनी वो ड्यूटी करो फिर वो करो, इस पर विकास ने कहा, तू अपनी ड्यूटी देख मेरी ड्यूटी पर क्यों आ रहा है, शालीन ने कहा, Edgy क्यों हो रहा है?

3. Wild Card मुद्दे

विकास और श्रीजिता में Luggage को लेकर बहस चल रही थी, इस पर शिव ने मज़े लेते हुए कहा,

Wild Card मुद्दे, शो तो वाइल्ड कार्ड चला रहे हैं हम यहां क्या कर रहे हैं?

4. दो बर्तन धोने पर भड़कीं अर्चना

वीकेंड के वार पर खाना बाहर से आता है उसके बाद भी बर्तन होने पर निमृत और अर्चना में लड़ाई हो गई, जिसमें राजा अंकित ने कहा, सब लोग अपने-अपने बर्तन धो लो, उसमें अर्चना ने 2 बर्तन धोए और वो निमृत से लड़ पड़ीं, कि फ़्री फ़ंड का खाना मत खाओ थोड़ा काम एक्स्ट्रा कर लिया करो.

5. शालीन ने बदला पाला

शालीन ने श्रीजिता से कहा कि, मैं टीना से प्यार-व्यार नहीं करता, मुझे तो बस खाना खाना था, इसीलिए मैं उससे बात करता था, बाहर जाकर मैं उससे बात भी नहीं करूंगा. इसके बाद, अर्चना से कहा कि,

मुझे पता था टीना बाहर जाने वाली है सलमान भाई ने जैसे ही 7 बोला मैं समझ गया टीना जाने वाली है. इसलिए मैंने Buzzer नहीं दबाया. अरे मैं दबा देता तो मोटीवेशन ही मर जाता कोई क्यों खेल रहा है?

https://www.instagram.com/p/CmBPFcytUq3/

ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 16: Day 70, आज Wild Card विकास मानकतला की एंट्री के अलावा और क्या हुआ इन 8 Highlights जानिए

6. घर में आई योगा ट्रेनर

बिग-बॉस ने घरवालों को जगाने के लिए Zumba Class अरेंज की, जो 3 दिन तक रोज़ एंथम के बाद होगी. इसके लिए Zumba Trainer शबीना गुंडीयाल घर में आईं.

https://www.instagram.com/p/CmCD4jVsLJP/

7. Stan ने ऐसे किया प्रोपोज़

Stan कुछ डॉन टाइप के लोगों को लेकर बीूबा को प्रोपोज़ करने गये थे, जब उसे लगा कि ये क्या हो रहा है मम्मी-वम्मी को लेकर आओ, ऐसे कौन आता है?

8. घरवालों को मिला Shocking Surprise!

बिग-बॉस ने आते ही शालीन से कहा कि, आप साजिद से कॉर्नर सीट मांग रहे ते, या खेल Buzzer का है इसलिए. और टीवी पर सामने थीं, टीना. बिग-बॉस ने फिर से विकल्प दिया कि 25 लाख रुपये या टीना? शालीन ने Buzzer दबा दिया.

Image Source: Miss Malini
Image Source: Miss Malini
https://www.instagram.com/p/CmA9ZagrSff/

टीना ने शालीन को दिया Reality Check!

https://www.instagram.com/p/Cl_xoiDDM6b/
https://twitter.com/ColorsTV/status/1601978314427465728

शालीन को टीना के साथ-साथ पूरे घरवालों ने Confront किया.

9. 25 लाख जाने पर अर्चना हुईं बेकाबू

2 लाख रुपये जाने पर सौंदर्या और अर्चना बेकाबू होकर प्रियंका से लड़ने आ गईं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि, गौतम प्रियंका के लिए Buzzer दबाएगा.

Image Source: Miss Malini
https://www.instagram.com/p/CmB1_3ILQnS/

10. शिव गए कंफ़ेशन रूम

बिग-बॉस ने शिव को कंफ़ेशन रूम में बुलाया, प्रियंका के बदले व्यवहार को जानने के लिए कि क्यों वो शालीन के बगल में खड़ी हैं, और प्राइज़ मनी ज़ीरो होने पर क्यों चुप खड़ी रहीं? शिव ने कहा, कि ये सब प्लान है कि अंकित को जाने वाला है तो मैं शालीन को लेकर चलूंगी. शिव ने कहा, अंकित और शालीन की दोस्ती में अंकित बेवकूफ़ बन रहा है और शालीन Best Actor है.

https://www.instagram.com/p/Cl0S2HlNhVC/

11. टीना हुईं शालीन से Upset

टीना और शालीन के बीच बात हुई और टीना ने कहा कि,

आपको लगा कि आपका सारा झूठ पकड़ा गया. तुम विकास, श्रीजिता और निमृत से जा-जा कर अलग-अलग बातें कर रहे हो. तुमने आज देखा, लड़की सज धज कर आई है तो Buzzer दबा दिया. मुझे ऐसा फ़ील हो रहा है कि, मुझे धोखा मिला है.

https://www.instagram.com/p/CmCNDyID30u/

12. Licious डिश का ज़ायका

Licious के कबाब आए और जिसे राजा अंकित वाइल्ड कार्ड एंट्री श्रीजिता और विकास के साथ ही बांट सकते थे.

https://www.instagram.com/p/Cl8D2sytt0-/

13. अनोखे अंदाज़ में किया बर्थ डे विश

अब्दु ने निमृत को अपनी बॉडी में लिखकर किया, Birthday Wish! साजिद ने अब्दु को बेबी डॉल गाने पर डांस भी सिखाया. अब्दु ने शिव को बताया कि, मैं सच्ची में प्यार करता हूं, लेकिन मुझे उससे शादी नहीं करनी है. अब्दु Gentleman है, उसने बोला कि, अगर निमृत का बाहर Boyfriend है तो मैं उससे बात नहीं करूंगा.

https://www.instagram.com/p/CmB7AmQtssS/

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?