बिग बॉस 16, Day 2: घर में कंटेस्टेंट के बदलते गेम के अलावा और क्या-क्या हुआ इन 10 Highlights में जानें

Nikita Panwar

Bigg Boss 16 Day-2 Highlights: बिग बॉस 16 के नए सीज़न का आगाज़ हो चुका है. जिसके दूसरे ही दिन में कंटेस्टेंट्स के नए दिन की शुरुआत एक झटके के साथ हुई थी. जैसा की शो की थीम में कहा गया है कि,“बिग बॉस ख़ुद खेलेंगे”. अब ऐसा लग रहा है कि कंटेस्टेंट्स के पसीने बहुत जल्दी छूटने वाले हैं. सुबह उठते ही बिग बॉस ने कहा कि, आज के बाद से वेक अप गाना नहीं बजने वाला है. जैसे कि हमने बताया कि, बिग बॉस की हर एक ख़बर आप तक पहुंचाते रहेंगे. इसी क्रम में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बिग बॉस 16 के पहले दिन की हाइलाइट्स बताएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Premiere: प्रीमियर के पहले दिन क्या-क्या हुआ और कौन-कौन से कंटेस्टेंट आए, जान लो

चलिए नज़र डालते हैं Bigg Boss 16 के पहले दिन की हाइलाइट्स पर (Bigg Boss 16 Day 2 Highlights)-

09:33- निमृत को बिग बॉस के घर में सबसे पहले जाने का फ़ायदा मिला और वो कैप्टन बन गई. पहले दिन ही बेड और ड्यूटी को लेकर घर में गरमा-गर्मी शुरू हो गई. जिसके बाद आज निमृत ने बतौर कैप्टन सबको घर की ड्यूटी समझाई और साजिद खान ने कहा कि वो बर्तन ज़्यादा अच्छे से कर पाएंगे.

https://www.instagram.com/p/CjN9T3lK4M7/

09:37- कंटेस्टेंट साजिद खान और अब्दु रोज़िक को बिग बॉस ने कॉन्फे़शन रूम में बुलाया और साजिद से कहा कि, अब्दु दूसरे देश से आए हैं. साथ ही उन्हें हिंदी नहीं आती है. इसीलिए आज से साजिद उनकी हर बात को ट्रांसलेट करके बाकी कंटेस्टेंट्स को समझाएंगे. जिसके बाद साजिद ने अब्दु को पूरे घर की सैर कराई.

Pic Credit- lastetly

09:38- अब्दु सुबह के 4 बजे गार्डन एरिया के कैमरा में जाकर कहते हैं कि, उन्हें जिम के लिए 2 किलो और 3 किलो के डंबल भिजवा दें.

https://www.instagram.com/p/CjBFtiBPHnk/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6795f11e-0dfb-4ce8-9b07-b78680b1dddb

09:40- अर्चना बिग बॉस में सबके रडार में आ चुकी हैं साथ ही सौंदर्य को लग रहा है कि अर्चना सिर्फ़ दिखावा करती हैं. दूसरी तरफ़ श्रीजिता और मान्या मिलकर बातें बनाते हैं. जिसके बाद टीना के ऊपर सवाल उठाये जाते हैं कि, उसने किचन की गैस खुली तो नहीं छोड़ दी थी. जिसपर टीना सख़्त इनकार कर देती है.

09:45- कंटेस्टेंट्स की सुबह रोहित शेट्टी की फ़िल्म “चेन्नई एक्सप्रेस” के गाने से होती है. जिसपर बिग बॉस ने कहा कि, ये बिग बॉस का आख़िरी वेकअप गाना है. अब से सारे कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस एंथम गाना पड़ेगा. साथ ही कंटेस्टेंट MC Stan ने डाइनिंग टेबल पर टीना दत्ता को अपना असली नाम भी बताया. साथ में ये भी बताया कि, उसने अपनी पढ़ाई इसीलिए पूरी नहीं की, क्योंकि उन्हें अपनी ज़िंदगी में काफ़ी जल्दी फ़ेम मिल गया था. MC Stan ने अपने रैप से सबका मनोरंजन भी किया.

10:11- टीना के पास एक कॉल आता है, जिसमे कॉल के दूसरे साइड आमिर खान होते हैं. दरअसल, ये कॉल टीना नहीं बल्कि शालीन के लिए होता है. कॉल पर आमिर शालीन से कहते हैं कि, उन्हें स्विमिंग पूल में डुबकी लगानी पड़ेगी और अगर वो डुबकी अच्छी नहीं हुई, तो बार-बार लगानी पड़ेगी.

https://www.instagram.com/p/ChWbfudKmId/?utm_source=ig_embed&ig_rid=54da82d9-22cc-4cfc-a249-f2731544a53e

कंटेस्टेंट सौंदर्य के पास भी एक कॉल आता है. जिसमें सामने वाला अपने आप को ऋतिक रोशन बताता है. ये कॉल भी सौंदर्य के लिए नहीं, बल्कि गौतम के लिए होता है. ऋतिक ने गौतम को शर्ट उतारकर ‘कहो न प्यार है’ गाने पर घर के सारे बेडरूम में फ़ेमस स्टेप करने हो कहा.

Pic Credit- india.posten

10:28- कंटेस्टेंट MC Stan को बिग बॉस ने कहा कि, वो बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छे से मेलजोल नहीं बढ़ा पा रहे हैं.

Pic Credit- indiaforums

10:45- MC Stan और गौतम के बीच घर की ड्यूटी को लेकर बहस भी हो गई थी. जिसके बाद साजिद ने उन्हें लड़ाई सुलझाने को भी कहा था.

10:45- टीना और श्रीजिता को बिग बॉस ने कॉन्फे़शन रूम में बुलाया और उनसे उनके पहले के रिश्ते के बारे में पूछा.

Pic Credit- indiaforums

10:55- अर्चना गौतम और शिव ठाकरे साजिद के बारे में बात कर रहे थे. अर्चना को लगता है कि, साजिद बहुत उदास है. बाहर लिविंग रूम में, निमृत, शालिन, टीना और बाकी लोग भी साजिद खान के बारे में चर्चा कर रहे थे.

इसी के साथ बिग बॉस का पहला दिन ख़त्म हो गया. चलिए देखते हैं आज बिग बॉस में और क्या नया होने वाला है.

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुन ने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?