बॉलीवुड में हिट-फ़्लॉप का खेल चलता रहता है. लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी भी होती हैं जिनसे सबको उम्मीद होती है कि इन्हें बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचाना है. पर अफ़सोस हर बार ऐसा नहीं होता. प्रमोशन पर पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी कुछ फ़िल्में औंधे मुंह गिरती हैं. शायद इसलिए बॉलीवुड के बारे में कहा जाता है कि हर शुक्रवार सितारों की किस्मत का फ़ैसला जनता सुनाती है.
कुछ ऐसी ही फ़्लॉप फ़िल्मों के बारे में जानिये, जिनका बजट बहुत बड़ा था, लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये फ़िल्में औंधे मुंह गिरीं.
1. Bombay Velvet
अनुराग कश्यप की इस फ़िल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है. ये मूवी करण जौहर के विलेन बनने की वजह से और भी चर्चा में थी, लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये फ़िल्म बुरी तरह पिट गई. 120 करोड़ की इस फ़िल्म ने केवल 31 करोड़ की कमाई की.
2. रॉय
रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैकलिन जैसे सितारों से सजी इस फ़िल्म के सारे गाने सुपरहिट थे, लेकिन ये फ़िल्म फ़्लॉप रही. इस फ़िल्म ने केवल 44 करोड़ की कमाई की थी.
3. रावण
मणिरत्नम की इस फ़िल्म में सारे बड़े सितारे थे. अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या, गोविंदा की दमदार एक्टिंग और ए.आर. रहमान के जादुई संगीत के बाद भी ये फ़िल्म अपनी आधी लागत भी नहीं वसूल पाई.
4. सांवरिया
‘सांवरिया’ रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फ़िल्म थी. संजय लीला भंसाली की ये फ़िल्म, दर्शकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आई.
5. आग
राम गोपाल वर्मा की ‘आग’ जिसे पसंद आ जाये उसे नोबल प्राइज़ का हक़दार मान लेना चाहिए. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और सुष्मिता सेन जैसे सितारे थे. रामू ने इस फ़िल्म को ‘शोले’ से प्रभावित होकर बनाया था. लेकिन इस फ़िल्म के रिलीज़ होते ही इस पर ओले पड़ गए.
6. Drona
अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की ये फ़िल्म बुरी तरह पिटी थी. Super Hero Drona को देखने कोई नहीं गया था.
7. Kites
रितिक रोशन और Barbara Mori की इस फ़िल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म ने 60 करोड़ की कमाई की थी, जो फ़िल्म की लागत से बहुत कम थी.
8. Ra One
शाहरुख़ खान की इस साइंस फ़िक्शन फ़िल्म की लागत 130 करोड़ थी, लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये 114 करोड़ से ज़्यादा नहीं कमा सकी.
9. Humshakals
साजिद खान की इस सुपर पकाऊ फ़िल्म में सैफ़ अली खान, रितेश देशमुख, बिपाशा और तमन्ना भाटिया ने अभिनय किया है. 75 करोड़ की लागत वाली इस फ़िल्म ने 63 करोड़ की कमाई की थी.
10. गुज़ारिश
ऐश्वर्या राय और रितिक रोशन के दमदार अभिनय के बाद भी ये फ़िल्म, अपनी लागत तक नहीं वसूल पाई.
11. वीर
सलमान खान की ये पीरियड ड्रामा फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप हुई थी.
12. हिम्मतवाला
साजिद खान की इस फ़िल्म में अजय देवगन ने अभिनय किया है. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर पिट गई थी.
13. Blue
अक्षय कुमार और संजय दत्त की ये फ़िल्म सौ करोड़ में बनी थी. ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ़्लॉप फ़िल्मों में से एक है.
14. Love Story 2050
प्रियंका चोपड़ा और Harman Baweja की इस फ़िल्म में पैसे पानी की तरह बहे, लेकिन फ़िल्म फ़्लॉप हो गई.
Box Office पर कौन सी फ़िल्म चलेगी और कौन सी पिटेगी, ये कोई नहीं जानता.