KBC में बिहार के इस लाल का ज्ञान देख कर ‘Big B’ थे हैरान, अपनी सूजबूझ से जीते 25 लाख रुपये

Akanksha Tiwari

हर रोज़ की तरह की महानायक अमिताभ बच्चन ने 29 अगस्त को KBC के 9वें एपिसोड की शुरूआत की. इस बार हॉटसीट पर हरियाणा के सरहौल से आये रंजीत कुमार बैठे थे. रंजीत कुमार पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं, जो गुड़गांव में नौकरी करते हैं. हांलाकि, वो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पर क्योंकि उन्हें वहां करने के लिये कोई काम नहीं मिला, इसलिये उन्हें परिवार का पालन-पोषण करने के लिये हरियाणा आना पड़ा.  

Jansatta

काम की वजह से रंजीत कुमार साल में सिर्फ़ दो बार अपने घर जा पाते हैं. ये बात जानने के बाद बिग बी मुस्कुराते हुए कहते हैं कि बधाई हो कि आप साल में दो ही बार अपनी पत्नि से मुलाक़ात कर पाते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि वहीं अब कौन बनेगा करोड़पति की वजह से आपकी पत्नि आपके सामने बैठी हैं और तीन दिनों से आप दोनों साथ हैं.  

jansatta

खेल की शुरूआत करते हुए अमिताभ बच्चन ने रंजीत कुमार से कहा कि मैं चाहता हूं आप यहां से अच्छी-खासी धनराशि जीत कर जाएं, ताकि परिवार के साथ रहकर अच्छा काम कर सकें. 

रंजीत कुमार ने शो में जीते 25 लाख रुपये: 

हॉटसीट पर बैठे रंजीत कुमार ज़बरदस्त खेलते हुए 25 लाख रुपये जीत गये. बिग बी ने रंजीत कुमार के सामने 25 लाख रुपये का सवाल रखा. सवाल था, हिंदी के लिए काम करने के लिए किस महापुरुष को ‘राजर्षि’ कहा जाता है. थोड़ा सोच-विचार करने के बाद रंजीत कुमार ने जवाब दिया, ‘पुरुषोत्तम दास टंडन’ और इसी के साथ वो इतनी मोटी रकम जीत गये.   

TOI

शो के दौरान जिस तरह से रंजीत कुमार सवालों के जवाब दे रहे थे, उन्हें देख कर बच्चन साहब भी आश्चर्यचकित थे. एक आम आदमी की तरह बिहार के इस लाला ने भी ज़िंदगी में काफ़ी संघर्ष किये हैं. इसलिये जीते हुए पैसों को वो बच्चों की पढ़ाई और बेटी की शादी पर खर्च करेंगे. बाकि अगर बचे, तो उन्हें भविष्य के लिये सुरक्षित रखेंगे.  

पूरा एपिसोड देखने के लिये क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”