नेताओं और क्रिकेटर्स के बाद अब रेप की सज़ा काट रहे आसाराम पर बायोपिक बनने जा रही है

Akanksha Tiwari

बड़े-बड़े नेता, अभिनेता और क्रिकेटर्स के बाद अब बलात्कार के आरोप में जेल की सज़ा काट रहे आसाराम पर बायोपिक बनने जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा आसाराम पर फ़िल्म बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. ये फ़िल्म उशीनर मजूमदार के नॉवल ‘गॉड ऑफ़ सिन : द कल्ट, द क्लाउट एंड डाउनफॉल ऑफ़ आसाराम बापू’ पर आधारित है.  

NDTV

सुनील बोहरा ने पिछले महीने इसके राइट्स भी ख़रीद लिये हैं. ख़बरों के अनुसार, उशीनर मजूमदार की नॉवल पढ़ने के बाद सुनील बोहरा पीसी सोलंकी से इतने प्रभावित हुए कि फ़िल्म बनाने की सोच डाली. पीसी सोलंकी वही वकील हैं, जिन्होंने पीड़ित लड़की का फ़्री में केस लड़ा और उसे न्याय भी दिलाया.  

HT

फ़िलहाल, अभी फ़िल्म की कास्ट फ़ाइनल नहीं हुई है. इस बारे में प्रोड्यूसर का कहना है कि जैसे ही फ़िल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो जायेगी, वैसे ही फ़िल्म की कास्ट भी फ़ाइनल हो जायेगी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”