’काबुलीवाला’ याद है? Bioscopewala के ट्रेलर ने क़िताब में पढ़ी उस कहानी को फिर से ज़िंदा कर दिया

Akanksha Thapliyal

स्कूल की किताबों की कुछ ख़ूबसूरत कहानियों में एक कहानी थी ‘काबुलीवाला’. रबिन्द्रनाथ टैगोर की लिखी इस शॉर्ट स्टोरी को शायद ही कोई बच्चा भूल पाया हो. किशमिश बादाम बेचते काबुलीवाले और मिनी के रिश्ते में शायद हमने भी अपने लिए एक जगह तलाश ली थी. ‘काबुलीवाले, ओ काबुलीवाले’ कहते हुए अपनी खिड़कियों से चिल्लाया करते थे.

आज काबुलीवाले की याद फिर ताज़ा हो गई. देब मधेकर की फ़िल्म ‘Bioscopewala’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. ये फ़िल्म रबिन्द्रनाथ टैगोर की ‘काबुलीवाले’ को एक ट्रिब्यूट है. फ़िल्म वहां से शुरू होती है, जहां से ‘काबुलीवाला’ ख़त्म हुई थी. फ़िल्म में काबुलीवाला बने डैनी डेनज़ोंग्पा ने बचपन से मन में बसी उस छवि को जीवंत कर दिया है. उन्हें देखते ही बचपन की वो याद बोल उठती है कि ये तो काबुलीवाला है. बस फ़र्क इतना है कि वो मिनी को बादाम-किशमिश देने की जगह बॉयोस्कोप में कहानियां दिखाता है.

Bioscopewala की कहानी में मिनी बनी गीतांजलि थापा के पिता की प्लेन क्रेश में मृत्यु हो जाती है. अपने पिता की मृत्यु की गुत्थी सुलझाने में मिनी की मदद एक ही आदमी कर सकता है, Bioscopewala. कहानी थोड़ी सी अलग ज़रूर हुई है लेकिन इसका ट्रेलर देखने भर से वो याद ताज़ा हो जाएगी.

फ़िल्म में डैनी के साथ गीतांजलि थापा, टिस्का चोपड़ा, सुनील दोशी, बृजेन्द्र काला मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ये रहा ट्रेलर:

Bioscopewala 25 मई को रिलीज़ हो रही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”