Black Eyed Peas ने रिलीज़ किया नया म्यूज़िक वीडियो, इसमें बॉलीवुड एक्शन को ट्रिब्यूट दिया गया है

J P Gupta

Black Eyed Peas एक इंटरनेशनल म्यूज़िकल ग्रुप है, जिसने कई हिट पॉप गाने गाए हैं. इस ग्रुप ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. इन्होंने कई सुपर हिट गाने बनाए हैं जैसे Boom Boom Pow और I Gotta Feeling. आज हम आपको इस ग्रुप के बारे में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इन्होंने भारतीय सिनेमा के एक्शन को ट्रिब्यूट देते हुए एक गाना रिलीज़ किया है जिसका टाइटल है ‘Action’.

youtube

इस गाने को भारतीय सिनेमा को ट्रिब्यूट के तौर पर इन्होंने बनाया है. इसमें Black Eyed Peas ने सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी रोबोट से लेकर अजय देवगन की मूवी सिंघम तक के एक्शन सीन शामिल किए हैं.

youtube

इन्होंने इन सभी सीन्स में Deep Fake Technology की मदद से अपने कलाकारों के फ़ेस लगा दिए हैं. यहां देखिए ये कमाल का वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=BCJWZw0p9LE

देख लिया. अब इस वीडियो का उद्देश्य को भी जान लीजिए. दरअसल, Black Eyed Peas इस वीडियो के ज़रिये लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि जो वो स्क्रीन पर देखते हैं उस पर विश्वास न करें. स्क्रीन पर दिखने वाली सभी चीज़ें जेसै एक्शन, मारधाड़ आदि सभी रियल नहीं होते. इन्हें टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया जाता है. इन्हें घर पर तो कतई ट्राई न करें.

billboard

चलते-चलते आपको बता दें कि Black Eyed Peas इससे पहले अपने गाने Don’t Phunk With My Heart में ‘डॉन’ और ‘अपराध’ फ़िल्म की धुन इस्तेमाल कर चुका है. इस बैंड का कहना है कि वो भारतीय संस्कृति से शुरुआत से ही प्रभावित रहे हैं.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”