कटरीना कैफ़ ये 5 ब्लॉकबस्टर फ़िल्म कर चुकी हैं Reject, जिसने दूसरे एक्टर्स को बना दिया मालामाल

Nikita Panwar

Blockbuster Films Rejected By Actress Katrina Kaif: कटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जिन्होंने बाहर के मुल्क से आकर अपने एक्टिंग स्किल्स और पर्सनालिटी से बॉलीवुड में जगह बना ली. पॉपुलर एक्टर विक्की कौशल की धर्मपत्नी कटरीना ने ‘टाइगर सीरीज़’, ‘जब तक है जान’ और अन्य सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है.

लेकिन इस एक्ट्रेस के पास और भी कई मौके आए, जब उन्होंने बॉलीवुड की कुछ क्लासिक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म्स को करने से इनकार कर दिया था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि एक्ट्रेस कटरीना कैफ़ ने कौनसी फ़िल्मों को करने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें: ‘Tiger 3’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही वायरल हुआ कैटरीना कैफ़ का एक फ़ाइट सीन, देखिए लोगों के रिएक्शन

जानिए उन फ़िल्मों के नाम जिसे कटरीना कैफ़ ने रिजेक्ट कर दिया था-

हाल ही में, कटरीना कैफ़ और सलमान खान स्टारर फ़िल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ था. जिसके तुरंत बाद वो कॉपीड सीन के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं. इस फ़िल्म में कटरीना ज़ोया का किरदार निभा रहीं है.

1- बाजीराव मस्तानी (2015)

2015 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली थे. इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह सहित अन्य अभिनेताओं ने अहम रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद कटरीना कैफ़ थीं, लेकिन उन्होंने इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया. इसके बाद निर्देशक ने ऐश्वर्या राय और रानी मुख़र्जी को भी ऑफर दिया था.

2- बर्फ़ी (2012)

2012 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बर्फ़ी’ के निर्देशक अनुराग बासु थे. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, इलियाना डिक्रूज़ सहित अन्य अभिनेताओं ने अहम रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म में इलियाना की जगह मेकर्स की पहली पसंद कटरीना कैफ़ थीं, लेकिन उन्होंने इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया.

3- गुंडे (2014)

2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘गुंडे’ के निर्देशक अली अब्बास ज़फर थे. इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह सहित अन्य अभिनेताओं ने अहम रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद कटरीना कैफ़ थीं और वो उन्हें इंस्पेक्टर नंदिता सेनगुप्ता के किरदार के लिए कास्ट करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया. क्योंकि उनकी डेट्स मैच नहीं हो रही थीं.

4- चेन्नई एक्सप्रेस (2013)

2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के निर्देशक रोहित शेट्टी थे. इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण, शाहरुख़ खान सहित अन्य अभिनेताओं ने अहम रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद दीपिका पादुकोण नहीं बल्कि कटरीना कैफ़ थीं, लेकिन उन्होंने इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया. क्योंकि वो इस रोल के लिए कम्फ़र्टेबल नहीं थीं.

5- ये जवानी है दीवानी (2013)

2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के निर्देशक अयान मुखर्जी थे. इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर सहित अन्य अभिनेताओं ने अहम रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद कटरीना कैफ़ थीं, लेकिन उन्होंने इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया. बता दें कि ये फ़िल्म 2013 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई थी.

ये भी पढ़ेंविक्की कौशल से पूछा गया कैटरीना से तलाक़ के बारे में सवाल, उनका जवाब प्यार का मतलब समझा देगा

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल