Bobby Deol Was The First Choice For These Bollywood Superhits: बॉबी देओल बॉलीवुड के Underrated एक्टर्स में से एक हैं. जिन्होंने कई फ़िल्मों में उम्दा एक्टिंग की है. यहां तक की उनकी वेब सीरीज़ के लिए भी उन्हें बहुत सराहना मिली थी. डैशिंग लुक्स, एक्टिंग स्किल्स और ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस होने के बावजूद भी बॉलीवुड में उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा. बॉलीवुड की ऐसी बहुत सी फ़िल्में थीं, जिसमें वो मेकर्स की पहली पसंद थे. लेकिन कुछ कारणों से वो उनमें काम नहीं कर पाए. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन फ़िल्मों के नाम बताते हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो 6 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में, जिनका ऑफ़र कंगना रनौत ने ठुकरा दिया था
आइए बताते हैं एक्टर बॉबी देओल कौनसी फ़िल्मों के लिए ओरिजिनल पसंद थे (Bobby Deol Was First Choice For These Bollywood Films)-
1- जब वी मेट (Jab We Met)
2007 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जब वी मेट’ कल्ट रोमांटिक फ़िल्मों में से एक थी. जिसके गीत और आदित्य आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल इस फ़िल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे.
जी हां एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि “मैंने पढ़ा है कि अष्टविनायक स्टूडियोज़ ने जब वी मेट के लिए इम्तियाज़ को साइन किया है और करीना फिल्म कर रही हैं! और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को उनके Opposite काम करने के लिए तैयार किया था. मुझे लगा, वाह. यही इंडस्ट्री है. हमें फ़िल्म हाइवे भी करना था.”
लेकिन मेरे मन में उनके खिलाफ़ कोई ग़लत भावना नहीं है. वह एक अच्छे निर्देशक हैं और इंडस्ट्री में इतना अच्छा कर रहे हैं. हम अभी भी दोस्त हैं. लेकिन मैं हमेशा उनसे कहता हूं, ‘इम्तियाज़, मैं आपकी कोई भी फ़िल्म नहीं देखूंगा जब तक आप मेरे साथ एक फ़िल्म नहीं बनाते. वो ही आपकी सबसे अच्छी फ़िल्म होगी.”
2- 36 चाइना टाउन (36 China Town)
फ़िल्म ’36 चाइना टाउन’ 2006 में रिलीज़ हुई थी. जिसके निर्देशक अब्बास और मस्तान थे. इस फ़िल्म में भी निर्देशक बॉबी देओल को कास्ट करना चाहते थे. क्योंकि उन्होंने बॉबी के साथ फ़िल्म ‘अजनबी’ बनाई थी. लेकिन इस फ़िल्म में फिर से करीना कपूर और शाहिद कपूर कास्ट हो गए.
3- करण अर्जुन (Karan Arjun)
(Bollywood Films): बॉलीवुड की सुपरहिट फ़िल्म ‘करण अर्जुन’ के निर्देशक राकेश रोशन थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ़िल्म के लिए मेकर्स बॉबी देओल और सनी देओल को कास्ट करने वाले थे. क्योंकि बॉबी की पहली फ़िल्म ‘बरसात’ रिलीज़ नहीं हुई थी, इसलिए सनी इनके साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे.
4- युवा (Yuva)
Films Rejected By Bobby Deol: 2006 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘युवा’ के निर्देशक मणि रत्नम थे. बता दें कि इस फ़िल्म के लिए मेकर्स पहले बॉबी देओल के पास गए थे. साथ ही बॉबी को भी मणि रत्नम के साथ काम करना था. लेकिन उनके और भी प्रोजेक्ट्स इसी वक़्त आने वाले थे. इसीलिए उन्हें मना करना पड़ा और बाद में ये फ़िल्म अभिषेक बच्चन ने Sign की थी.
ये भी पढ़ें: जिन 10 बॉलीवुड एक्टर्स ने Iconic Role को ठुकराया था, सोचो आज उनके दिल पर क्या बीतती होगी
5- हाईवे (Highway)
फ़िल्म ‘हाईवे’ के भी निर्देशक इम्तियाज़ अली खान थे. फ़िल्म ‘जब वी मेट’ के बाद ये फ़िल्म भी बॉबी देओल के साथ होने वाली थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
काफ़ी बुरा हुआ है ना बॉबी देओल के साथ?