’बोल आंटी आऊं क्या’ से लेकर ’स्वैग से स्वागत’ तक, 2017 में इन गानों ने म्यूज़िक की बैंड बजा दी

Akanksha Tiwari

2017 अपने अंतिम चरण में है. साल में बहुत सारी अच्छी और बुरी घटनाएं घटित हुई, जो शायद हम कभी नहीं भूल पाएंगे. इस साल ऐसा ही कुछ म्यूज़िक इंड्रस्टी के साथ भी हुआ. वैसे संगीत तनाव कम करने की बेस्ट थैरेपी है, पर इस साल कुछ ऐसे गाने आए जिन्होंने हमारा दिल ख़ुश करने के बजाए, कानों से ख़ून निकाल दिया.

हमारी तरफ़ से 2017 के कुछ बेहद अजीबोगरीब गानों को श्रद्धांज़लि.

1. फु़रर, ‘जब हैरी मेट सेजल’

कसम से अगर आप रोमांटिक मूड में हैं, तो भूल कर भी ये गाना सुनने की ग़लती मत करना.

2. बोल न आंटी आऊं क्या, ‘ओम प्रकाश मिश्रा’

https://www.youtube.com/watch?v=gYv-sHQwu4Y

इस गाने के ज़रिए ओम प्रकाश बादशाह को टक्कर देना चाह रहे थे, लेकिन इस गाने ने लोगों पर जो अत्याचार किया है न कि बता नहीं सकते.

3. मर्सी, ‘बादशाह’

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बादशाह सच में हमारे दिलों पर एक बादशाह की तरह राज करते हैं, पर ये गाना उन्होंने क्या सोच कर बनाया हमें भी नहीं पता.

4. जेनरिक, ‘सनी लियोनी’

अगर दिमाग का दही करना है, तो ये सुन सकते हैं.

5. हंस मत पगली, ‘टॉयलेट एक प्रेमा कथा’

https://www.youtube.com/watch?v=K4vY1aCtlfY

वैसे इस गाने को सुनने बाद कोई लड़की हंसे न हंसे पर आप रो ज़रुर देंगे.

6. बेबी मरवा के मानेंगी, ‘रफ़्तार’

Source : DJ Shadow Dubai

अगर हिम्मत है तो ये गाना सुनकर दिखाओ. 

7. दिलों का शूटर, ‘ढिंचैक पूजा’

कसम से ये गाना सुनने के बाद कानों से खून निकलते-निकलते रह गया.

8. स्वैग से स्वागत, ‘टाइगर ज़िंदा है’

अगर आप सच्चे संगीत प्रेमी हैं, तो इस गाने को इयरफ़ोन लगा कर ही सुनिएगा.

9. डिंग डांग, ‘मुन्ना माइकल’

तौबा तौबा ऐसा गाना सुनने के बाद तो कोई भी डिप्रेशन में चला जाए.

10. बंदूक मेरी लैला, ए जेनटलमैन

कृपया इसे सुनने के बाद खु़द को गोली न मारें.

11. ट्रिपी-ट्रिपी, ‘भूमि’

हे भगवान! बस 2017 में यही सुनना बाकी रह गया था.

12. गुलाबी आंखें, ‘नूर’

Ohh No! ये गाना सुनने से पहले मेरे कान फट क्यों नहीं गए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”