कभी बॉलीवुड में ‘जूनियर महमूद’ के नाम से मशहूर था ये एक्टर, आज हॉस्पिटल में कैंसर से जूझ रहा है

Maahi

बॉलीवुड में 60 से लेकर 80 के दशक में महमूद (Mehmood) हास्य कलाकार के तौर पर काफ़ी मशहूर थे. वो केवल एक्टर ही नहीं, बल्कि सिंगर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे. महमूद उस दौर में बॉलीवुड के सबसे महंगे हास्य कलाकार के तौर पर भी जाने जाते थे. ऐसे में उन्हें अपनी फ़िल्म में लेना हर किसी के बस की बात नहीं थी. इसलिए अधिकतर निर्माता-निर्देशक जूनियर महमूद (Junior Mehmood) से काम चलाते थे. इस तरह से महमूद द्वारा ठुकराई फ़िल्मों ने एक जूनियर आर्टिस्ट को जूनियर महमूद बना दिया, जिनका असल नाम नईम सैय्यद (Naeem Sayyed) है.

rediff

आज हम इस आर्टिकल में नईम सैय्यद उर्फ़ जूनियर महमूद का ज़िक्र इसलिए करने जा रहे हैं, क्योंकि वो इन दिनों हॉस्पिटल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. 1970 से लेकर 2010 के दशक तक अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से फ़ैंस के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले इस एक्टर की हालत देख आज लोगों की आंखे नम हैं.

rediff

दरअसल, 67 वर्षीय जूनियर महमूद पिछले कुछ समय से लंग्स और लीवर के कैंसर से जूझ रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो आख़िरी बार जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जता रहे हैं. इस दौरान जब इन दिग्गज कलाकरों को इसकी ख़बर लगी तो वो अपने साथी एक्टर जूनियर महमूद से मिलने हॉस्पिटल जा पहुंचे.

timesnownews

अपने आंसू नहीं रोक पाए जितेंद्र

डॉक्टर्स के मुताबिक, जूनियर महमूद का कैंसर चौथी स्टेज पर है और इसी कारण उनका वजन भी लगातार कम हो रहा है. इसके अलावा उनके आंत में ट्यूमर भी है. अपने पुराने साथी को इस हालत में देख जीतेंद्र, सचिन पिलगांवकर, जॉनी लीवर, मास्टर राजू समेत कई बॉलीवुड स्टार्स उनका हालचाल जानने उनके घर जा पहुंचे थे. जूनियर महमूद को इस हालत में देख जितेंद्र की आंखे नम भी हो गई थीं.

jansatta

200 से अधिक फ़िल्मों में किया काम

67 वर्षीय जूनियर महमूद (Junior Mehmood) ने अलग-अलग भाषाओं की 200 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है. इनमें ‘ब्रह्मचारी’, ‘कटी पतंग’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘परवरिश’, ‘दो और दो पांच’, ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’, ‘आज का अर्जुन’, ‘बेवफ़ा सनम’, ‘जुदाई’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

rediff

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल