बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली और उनका परिवार कोरोना पॉज़िटिव, सोशल मीडिया पर ख़ुद दी जानकारी

Maahi

बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली और उनकी पूरी फ़ैमिली कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थी. हालांकि, वो अब ठीक हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर पूरब ने इसकी जानकारी ख़ुद दी है. 

timesofindia

एयरलिफ़्ट और रॉक ऑन जैसी फ़िल्मों में काम चुके बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली अपनी फैमिली के साथ लंदन में रहते हैं. पिछले दो हफ़्तों से सभी लोग सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं. 

indianexpress

पूरब कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘हैलो दोस्तो, हमें रेगुलर फ़्लू के लक्षण थे, लेकिन जब हमने अपने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने कहा कि हम कोरोना पोज़िटिव हैं. इसके लक्षण कॉमन फ़्लू की तरह ही हैं, जिसमें खांसी के साथ ही सांस लेने में भी तकलीफ़ होती है. 

सबसे मेरी बेटी इनाया को 2 दिनों तक हल्का कफ़ और कोल्ड रहा. फिर मेरी पत्नी लूसी को सीने में तेज़ दर्द के साथ कफ़ हो गया था. इसके बाद मुझे भी तेज़ सर्दी लग गई जो 3 दिनों तक रही. इस दौरान हम तीनों को 100-101 के आसपास का बुखार हुआ. इसके बाद अंत में मेरे बेटे ओशन को तीन रातों तक 104 बुखार रहा. 
मैं ये बात इसलिए बताना चाहता हूं क्योंकि शायद जिन्हें कोरोना हुआ है या हुआ था उनका डर थोड़ा कम हो जाए. हमारा क़्वारंटीन टाइम पिछले बुधवार को ख़त्म हो गया था अब हम कोरोना संक्रमित नहीं हैं. इस दौरान हम लगातार अपने जनरल फ़िजिशियन के संपर्क में रहे. उनकी बातों को पूरी तरह से फ़ॉलो किया. 
ndtv

पूरब ने इस वायरस से निपटने के लिए क्या-क्या किया?

हम दिन में 4 से 5 बार स्टीम लेते थे और नमक के पानी से गरारा किया करते थे. अदरक, हल्दी और शहद के मिश्रण ने हमारे गले को बहुत आराम पहुंचाई. गर्म पानी की बोतल को सीने पर रखने से भी काफ़ी आराम मिला. गर्म पानी से नहाना भी बेहतर होने में मदद करता है. इस दौरान हमने ढेर सारा आराम किया जो हम अब भी कर रहे हैं. 

abplive

अब हम पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन अब भी हम इससे पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं. हर किसी में उनकी इम्यूनिटी के हिसाब से कोरोना के लक्षण अलग-अलग होते हैं. इसलिए डॉक्टर की पूरी सलाह लें. अपनी बॉडी को अधिक से अधिक आराम दें और सबसे ज़रूरी बात कृपया करके अपने घरों में ही रहें. 

आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”