राजेश शर्मा. थिएटर की दुनिया से निकले एक ऐसे एक्टर हैं जो छोटे-छोटे साइड रोल कर के भी हमारे दिलों पर गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. वो ऐसे एक्टर हैं जिनकी फ़िल्में देखने जाएं तो थिएटर से बाहर निकलते हुए हमें उनका कैरेक्टर और उसे निभाने वाले राजेश शर्मा ही याद रहते हैं.
यूं तो राजेश शर्मा क़रीब 3 दशकों से इंडस्ट्री में सक्रीय हैं लेकिन उन्हें वो प्रसिद्धी नहीं मिली जिसके वो हक़दार हैं. पंजाब में जन्मे, दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से एक्टिंग सीखी और कोलकाता में बतौर थिएटर आर्टिस्ट काम शुरू किया.
यहां थिएटर करते-करते राजेश शर्मा जी ने कई बंगाली फ़िल्मों में काम किया. इस बीच पैसों की तंगी के चलते इन्होंने टैक्सी ड्राइवर का भी काम किया. काफ़ी स्ट्रगल करने के बाद मुंबई आए. यहां ‘माचिस’ फ़िल्म छोटा सा रोल किया लेकिन नोटिस नहीं किए गए. राजेश शर्मा को पहचान मिली विद्या बालन की फ़िल्म ‘परिणीता’ से.
तब से लेकर अब तक वो कई फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. राजेश शर्मा का फ़िल्में चुनने का स्टाइल भी अलग है. वो बैनर या स्टार देखकर नहीं बल्कि रोल और कहानी देखकर फ़िल्में चुनते हैं. पेश है राजेश शर्मा द्वारा निभाए गए कुछ बेहतरीन किरदारों की एक झलक:
1. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
इस फ़िल्म में राजेश शर्मा ने कंगना रनौत के खुले विचारों वाले भाई ओमप्रकाश का रोल प्ले किया था. इस छोटे से रोल में भी आप उन्हें नोटिस किए बिना नहीं रह सकते.
2. एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
इस फ़िल्म में उन्होंने क्रिकेटर धोनी के बचपन के कोच का रोल प्ले किया था. यहां जिस तरह से वो अपने शिष्य को आगे बढ़ने की सीख देते हैं और बाद में नेशनल टीम में खेलते हुए देख भावुक होते दिखाई देते हैं वो सबका दिल जीत लेता है.
3. बजरंगी भाईजान
इसमें राजेश शर्मा ने एक पाकिस्तानी पुलिस ऑफ़िसर हामिद ख़ान का रोल प्ले किया था, जो बजरंगी(सलमान ख़ान) को पकड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देता है.
4. लव शव ते चिकन ख़ुराना
इसमें इन्होंने बेफ़िक्र टीटू मामा का रोल प्ले किया था. ये कैरेक्टर कैसा दिखाई देगा इसमें राजेश ने डायरेक्टर को ख़ुद ही बताया था और वैसा ही फ़िल्म में दिखाया गया.
5. स्पेशल 26
इस मूवी में राजेश शर्मा ने एक ठग जोगिंदर का रोल प्ले किया था, जो अपने दोस्तों के साथ मिलकर लोगों को ठगता है. यहां भी उनकी एक्टिंग कमाल की थी.
6. बेग़मजान
इस फ़िल्म इनका किरदार बहुत ही छोटा सा था. एक पुलिस इंस्पेक्टर श्याम सिंह जो बेग़मजान को घर खाली करने को कहता है. यहां भी लोग उन्हें नोटिस किए बिना नहीं रहे थे.
7. ड्रीम गर्ल
आयुष्मान ख़ुराना की इस सुपरहिट फ़िल्म में इन्होंने कॉल सेंटर के मालिक डब्लू जी का रोल प्ले किया था. एक लालची और चालाक मालिक के रूप में राजेश यहां भी ख़ूब अच्छे लगे थे.
8. पाताल लोक
इस वेब सीरीज़ में इन्होंने ग्वाला गूजर का रोल निभाया था. एक ऐसी शख़्सियत जो रहस्मयी और दबंग है. यहां भी इनकी एक्टिंग लोगों को ख़ूब पसंद आई थी.
9. JL50
इस वेब सीरीज़ में इन्होंने एक सीबीआई इंस्पेक्टर गोरांगो का रोल प्ले किया था. एक ऐसा इंस्पेक्टर जो अपने सीनियर का दोस्त भी है. यहां भी उन्हें ख़ूब सराहा गया था.