बॉलीवुड के दबंग विलेन सोनू सूद कोरोना काल में ग़रीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं. संकट के समय में हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को बस, ट्रेन और फ़्लाइट से घर पहुंचाने के बाद सोनू की दरियादिली एक बार फिर से देखने को मिली है.
सोनू सूद ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाते हुए 400 मज़दूरों के परिवारों की मदद करने का फ़ैसला किया है. सोनू अधिकारियों की मदद से ऐसे लोगों की लिस्ट निकलवा रहे हैं, जिन्हें मदद की सख़्त ज़रूरत है.
दरअसल, गांव लौटने की जुगत में कई प्रवासी मज़दूर रास्ते में घायल हो गए थे, जबकि कईयों की मौत भी हो गई थी. प्रशासन की तरफ़ से अब तक इन लोगों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई है, ऐसे में सोनू सूद ने इन मज़दूरों के परिवारों की मदद का बीड़ा उठाया है.
सोनू सूद इन दिनों मज़दूरों की लिस्ट निकलवाने में जुटे हुए हैं. वो लगातार उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. सोनू सूद अपनी टीम के साथ अब ऐसे 400 प्रवासी मज़दूरों और कामगारों के परिवारों की मदद करेंगे, जो रास्ते में या तो घायल हो गए या जिनकी मौत हो गई थी.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद जो मज़दूर अपने घर लौटे थे उनके पास इनकम का कोई रास्ता नहीं है. परिवार चलाने के लिए उन्हें दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सोनू और उनकी दोस्त नीति गोयल इन परिवारों को आर्थिक मदद देंगे. इसके साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई का ख़र्चा भी उठाएंगे.
मैंने फ़ैसला किया है कि जो प्रवासी मज़दूर अपने घर पहुंचने के दौरान घायल हो गए या मारे गए उनके परिवार को एक सुरक्षित भविष्य दिया जाए. मुझे लगता है कि उनकी मदद करना मेरी निजी ज़िम्मेदारी है.
सोनू सूद से अब भी लोग ट्विटर के जरिए मदद मांग रहे हैं. सोनू भी लोगों की मदद करते नज़र आ रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था.