बॉलीवुड में बहुत कम एक्टर्स ऐसे हैं, जिनकी एक्टिंग दर्शकों के दिल को छू जाती है. शायद यही वजह है कि अपने पसंदीदा सितारों को फ़िल्मों में अभिनय कर देख कर लगता है, जैसे ये रोल सिर्फ़ उन्हीं के लिये गढ़ा गया था. ऐसा इसलिये भी हो सकता है, क्योंकि बॉलीवुड में आने से पहले ये लोग थिऐटर का हिस्सा रहे हैं और अभिनय की ये अद्भुत कला उन्हें वहीं से हासिल हुई है.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के जाने-माने और आपके चहेते इन सेलेब्स की, जिन्होंने एक्टिंग की शुरुआत थियेटर से की.