आज के वो 10 बड़े बॉलीवुड स्टार, जो कभी 90 के दशक के TV Serials में भी नज़र आए थे

Nripendra

Bollywood Actors Who Have Worked in TV Serials in Hindi: बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा दिखाने से पहले बॉलीवुड के बहुत से ऐसे बड़े कलाकार हैं, जिन्होंने टेलीविज़न सीरियल्स (Bollywood Actors Who Started Career with Serials) में काम किया. बहुत ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों चीज़ों को साथ-साथ रखा. वहीं, जब हम बात 90 के दशक की करते हैं, जो उस दौरान बहुत से ऐसे नए चेहरे टीवी सीरियल्स में नज़र आए, तो वर्तमान में बॉलीवुड के बड़े अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं.  

आइये, जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं, जिन्होंने 90 के दशक की धारावाहिकों में काम किया.

आइये, विस्तार से पढ़ते हैं आर्टिकल – Bollywood Actors Who Have Worked in TV Serials in Hindi

1. मनोज बाजपेयी 

Image Source: Youtube

Bollywood Actors Who Have Worked in TV Serials in Hindi: सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के मंझे हुए और दर्शकों के पसंदीदा एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी की. मनोज बाजपेयी (Bollywood Actors in TV Serials) ढेरों फ़िल्में कर चुके हैं और वेब सीरीज़ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. लेकिन, बहुत लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि मनोज बाजपेयी ने 90s के कई टीवी सीरियल्स में काम किया है.

मनोज बाजपेयी का सबसे पहला टीवी सीरियल था ‘शिकस्त’, जो 1993 में आया था. इसके बाद उन्होंने हम ‘बंबई नहीं जाएंगे’ (1993), ‘कलाकार’ (1994), ‘इम्तिहान’ (1995), ‘स्वाभिमान’ (1995), ‘कुरुक्षेत्र’ (1995), ‘बदलते रिश्ते’ (1996), ‘गाथा’ (1997) और ‘कम या ज़्यादा’ (2005-2006) में काम किया.

2. आशुतोष राणा

Image Source: Youtube

Bollywood Actors Who Have Worked in TV Serials in Hindi: बॉलीवुड के दमदार कलाकारों में से एक आशुतोष राणा भी 90s के कई धारावाहिकों में नज़र आ चुके हैं. वो सबसे पहले दूरदर्शन के एक फ़ेमस टीवी शो ‘तहकीकात’ (1994) में नज़र आए थे. इसके बाद वो दूरदर्शन के एक और लोकप्रिय शो ‘स्वाभिमान’ (1995) में नज़र आए थे. इसमें उन्होंने त्यागी का किरदार निभाया था. 

इसके बाद वो 1995 के एक और लोकप्रिय हॉरर शो ‘आहट’ में भी नज़र आए थे. 

3. नसीरुद्दीन शाह 

Image Source: Indianexpress

Bollywood Actors Who Have Worked in TV Serials in Hindi:क़रीब तीन दशकों से हिन्दी सिनेमा से जुड़े नसीरुद्दीन शाह ने भी कई टीवी सीरीज़ में काम किया. 1998 में उन्होंने तीन पॉपुलर टीवी शो में काम किया, एक ‘भारत एक खोज’ और दूसरी ‘मिर्ज़ा ग़ालिब’, जिसमें उन्होंने ग़ालिब का किरदार निभाया था और तीसरा ‘परमवीर चर्क’, जिसमें उन्होंने एक सैनिक (अब्दुल हमीद) का रोल निभाया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई टीवी सीरीज़ में काम किया.

4. आर. माधवन 

Image Source: Indianexpress

Bollywood Actors who Started Career in TV Serials: शुरुआती वक़्त में आर. माधवन ने भी कई 90s के धारावाहिकों में काम किया. जिसमें 1993 का ‘बनेगी अपनी बात’ और 1997 में ‘घर-जमाई’.  ये दोनों टीवी शो ज़ी टीवी पर आते थे. वहीं, 1998 में उन्होंने सोनी के टीवी सीरियल (Bollywood Actors in TV Serials) साया में काम किया, जिसमें उन्होंने शेखर की भूमिका निभाई थी. इस शो से उन्होंने काफ़ी लोकप्रियता हासिल हुई थी. 

इसके अलावा, उन्होंने 90s के दौर के एक और टीवी शो में काम किया, जिसका नाम था Sea Hawks. इसमें उन्होंने शिप कैप्टन का रोल निभाया था. 

5. शाहरुख़ ख़ान 

Image Source: Youtube

Bollywood Actors who did 90s TV Serials: बॉलीवुड के किंग ख़ान ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो से ही की थी. उन्होंने दूरदर्शन के ‘दिल दरिया’ (1998), ‘फ़ौजी’ (1989) और ‘सर्कस’ (1989) नाम के पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया था. 

6. जावेद जाफ़री  

Image Source: Youtube

Bollywood Actors who Started Career in TV Serials: जावेद जाफ़री (Bollywood Actors in TV Serials) न सिर्फ़ एक एक्टर हैं, बल्कि वो एक डांसर, कॉमेडियन और एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं. फ़िल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. उन्होंने 1993 में ‘मिस्टर श्रीमती’ और ज़बान संभाल के और 1995 में ‘कस-म-कस’ में काम किया था. 

7. इरफ़ान ख़ान 

Image Source: timesofindia

Bollywood Actors who did 90s TV Serials: इरफ़ान ख़ान हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हिन्दी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं की बात जब भी आएगी, उनका नाम फ़र्क से लिया जाएगा. फ़िल्मों के अलावा इरफ़ान ख़ान ने कई टीवी सीरियल्स (Bollywood Actors in TV Serials) में काम किया. उन्होंने 1994 में दूरदर्शन पर आए लोकप्रिय शो ‘चंद्रकांता’ में बद्रीनाथ का किरदार निभाया था. इसके अलावा, उन्होंने ‘चाणक्य’ (1991), ‘भारत एक खोज’, ‘सारा जहां हमारा’, ‘बनेगी अपनी बात’ व ‘श्रीकांत’ जैसे टीवी शोज़ में काम किया.  

वहीं, 1997 में आई संजय ख़ान की टीवी सीरीज़ ‘जय हनुमान’ में महर्षि वाल्मीकि का किरदार निभाया था.  

8. विद्या बालन 

Image Source: hindustantimes

Bollywood Actors in TV Serials: फ़िल्मों में आने से पहले विद्या बालन टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 1995 में आए टीवी शो ‘हम पांच’ में काम किया था. 

9. राजपाल यादव 

Image Source: Youtube

Bollywood Actors who Started Career in TV Serials: बहुतों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि फ़िल्मों में आने से पहले राजपाल यादव टीवी शो में नज़र आ चुके हैं. 1992 में दूरदर्शन पर ‘स्वप्नवासवदत्तमी’ नाम का एक संस्कृत शो आया था, जिसमें राजपाल यादव ने विदूषक (एक हास्य किरदार) का रोल निभाया था. 

10. के.के मेनन 

Image Source: Youtube

Bollywood Actors who did 90s TV Serials: के.के मेनन भी 90s की कुछ टीवी शोज़ में काम कर चुके हैं. उनका पहला टीवी शो था ‘डर’, जो 1995-1996 को प्रसारित हुआ था. इस शो में के.के मेनन ने इन्सपेक्टर अभिनाश का रोल निभाया था. वहीं, इस टीवी शो में इरफ़ान ख़ान ने भी काम किया था. इसके अलावा, उन्होंने 1999 में स्टार बेस्ट सेलर्स – ज़ेबरा टू और स्टार बेस्ट सेलर्स – लास्ट ट्रेन टू महाकाली में काम किया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल