6 बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ कर बॉलीवुड में मारी थी एंट्री, पाई ज़बरदस्त सफ़लता

Abhay Sinha

भारत में सरकारी नौकरी (Government Jobs) को फ़ुल लाइफ़ आराम और सिक्योरिटी की गारंटी समझा जाता है. यही वजह है कि छोटी सी छोटी सरकारी नौकरी के लिए बड़े-बड़े डिग्रीधारक अप्लाई करने से नहीं चूकते. मगर कुछ लोग होते हैं जो इस आराम और सिक्योरिटी को छोड़कर अपने मुश्किल सपनों को हक़ीक़त बनाने में लग जाते हैं. बिल्कुल इन बॉलीवुड एक्टर्स (Bollywood actors) की तरह, जिन्होंने फ़िल्मों में काम करने के लिए अपनी सरकारी नौकरी को अलविदा कह दिया था.

1. श‍िवाजी साटम

amarujala

‘सीआईडी’ की वजह से ‘एसीपी प्रद्युमन’ यानि श‍िवाजी साटम घर-घर में पहचाने जाते हैं. श‍िवाजी ने अपने एक्‍ट‍िंग करियर में ‘वास्‍तव’, ‘गुलाम-ए-मुस्‍तफा’, ‘सूर्यवंशम’, ‘नायक’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया. मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि श‍िवाजी एक्‍ट‍िंग की दुनिया में आने से पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कैश‍ियर थे. हालांकि, उन्हें हमेशा से ही एक्टिंग का शौक़ था और वो थियेटर भी करते थे. बाद में उन्होंने अपने इसी शौक़ को करियर बना लिया और सरकारी नौकरी छोड़ दी.

ये भी पढ़ें: जानिए एक फ़िल्म के लिए करोड़ों लेने वाले इन 18 बॉलीवुड स्टार्स की कितनी थी पहली सैलरी

2. अमरीश पुरी

pinkvilla

फ़िल्मों में आने से पहले अमरीश पुरी भी सरकारी नौकरी करते थे. उन्होंने क़रीब 21 साल कर्मचारी बीमा निगम में बतौर क्लर्क काम किया था. थियेटर में उनकी दिलचस्पी हमेशा से थी. फिर एक दिन उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़कर फ़िल्मों में एंट्री कर ली. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 400 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया और आज भी उनके जैसा कोई दूसरा विलन बॉलीवुड में पैदा नहीं हुआ.

3. राज कुमार

newsdanka

अपनी एक अलग स्टाइल के पहचाने जाने वाले ज़बरदस्त एक्टर राजकुमार भी सरकारी नौकरी करते थे. वो अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद मुंबई पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के रूप में काम करने लगे थे. हालांकि, एक बार उनकी मुलाक़ात फिल्म निर्माता बलदेव दुबे से हुई. वो राजकुमार की पर्सनैलिटी से काफ़ी प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी फ़िल्म  में काम करने का ऑफ़र दे दिया. जिसके बाद राजकुमार ने पुलिस की जॉब छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया.

4.  देव आनंद

tosshub

देव आनंद फ़िल्मों में आने से पहले मुंबई के मिलट्री सेंसर ऑफिस में काम करते थे. मगर देव आनंद के गुड लुक्स ने उन्हें बॉलीवुड का एवरग्रीन अभिनेता बना दिया. प्रभात टॉकीज की एक छोटी सी फ़िल्म में उन्होंने काम किया था. मगर कुछ समय बाद अशोक कुमार के द्वारा उन्हें एक फिल्म में बड़ा ब्रेक मिला. उसके बाद ज़िद्दी हो या फिर राजू गाइड जैसी फ़िल्म, उन्होंने देव आनंद का नाम दुनियाभर में मशहूर कर दिया.

5. रजनीकांत

twitter

जी हां, एक वक़्त ऐसा था जब सरकारी नौकरी के नसीब में रजनीकांत थे. स्टाइल किंग सुपरस्टार रजनीकांत फ़िल्मों में आने से पहले बी.टी.एस. कंडक्टर के तौर पर काम करते थे. मगर एंटरटेनमेंन इंडस्ट्री ने कुछ पुण्य भरे काम किए थे कि उसे रजनीकांत जैसा सुपर अभिनेता मिल गया. 

6. अमोल पालेकर

pinkvilla

अमोल पालेकर बैंक ऑफ़ इंडिया में बतौर क्लर्क काम करते थे. साथ ही, वो थियेरट में भी बिज़ी थे. फिर 1971 में सत्यदेव दुबे की मराठी फ़िल्म ‘शांतता कोर्ट चालू आहे’ से उन्हें फ़िल्मों में एंट्री मारी और ‘रजनीगंधा’ और ‘छोटी सी बात’ और ‘गोलमाल’ जैसी फ़िल्मों ने उन्हें एक सफ़ल अभिनेता के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया. 

अगर इन एक्टर्स ने सरकारी जॉब न छोड़ी होती, तो ये सभी सरकारी पेंशन पर जीते और गुमनाम रह जाते. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”