‘गोविंदा’ से लेकर ‘रणवीर सिंह’ तक, जिन्हें आप समझते थे आउटसाइडर, उनका बॉलीवुड से है पुराना नाता

Maahi

हिंदी सिनेमा में स्टार किड्स 60 के दशक से ही लांच होते आ रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से स्टार किड्स को लेकर फ़ैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है. फ़ैंस को लगता है कि स्टार किड्स के लिए फ़िल्मों में काम मिलना बेहद आसान है. ये बात एक हद तक ठीक भी है, लेकिन इसके बाद उन्हें अपना करियर ख़ुद के दम पर ही बनाना पड़ता है. आज बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. इनमें से कुछ स्टार किड्स ऐसे भी हैं जिन्हें फ़ैंस आज तक आउटसाइडर समझते आ रहे थे, लेकिन इनका बॉलीवुड से बेहद पुराना नाता रहा है.

चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्हें हम आउटसाइडर समझते थे, लेकिन वो स्टार किड्स हैं

1- गोविंदा

गोविंदा (Govinda) को आज भी अधिकतर फ़ैंस आउटसाइडर समझते हैं, लेकिन वो बॉलीवुड दिग्गज एक्टर-प्रोड्यूसर अरूण कुमार आहूजा और मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस निर्मला देवी के बेटे हैं.

navbharattimes

2- कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का बॉलीवुड से बेहद पुराना नाता रहा है. कियारा अपनी मां की तरफ़ से बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों से जुड़ी हुई हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार सौतेले परदादा और सईद जाफ़री परदादा थे.

indiatvnews

3- रणवीर सिंह

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर से गहरा रिश्ता है. दरअसल, रणवीर सिंह की मां अंजू और अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कजन हैं. इस नाते अनिल कपूर, रणवीर के अंकल हैं.

twitter

4- विकी कौशल

विकी कौशल (Vicky Kaushal) भी आउटसाइडर नहीं हैं. वो बॉलीवुड के मशहूर स्टंट डायरेक्टर श्याम कौशल के बेटे हैं. श्याम कौशल बॉलीवुड की 100 से अधिक फ़िल्मों में स्टंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.

masala

5- यामी गौतम

यामी गौतम (Yami Gautam) भी स्टार किड हैं. यामी के पिता का नाम मुकेश गौतम है, जो पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक हैं.

indianexpress

6- रिया सेन और राइमा सेन

रिया सेन और राइमा सेन बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुनमुन सेन की बेटियां हैं, जो हिंदी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मराठी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी दादी सुचित्रा सेन भी लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री थीं.

indiatvnews

ये भी पढ़िए: Richest Actors in India 2023: भारतीय सिनेमा के 20 सबसे अमीर कलाकार, लिस्ट में 2 Actresses भी शामिल

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल