एक्ट्रेस सोनम कपूर के अलावा ये 10 बॉलीवुड स्टार्स भी हो चुके हैं चोरी की घटना के शिकार

Nripendra

Bollywood Actors Who Were Robbed : चोरी की घटना कभी भी और किसी के साथ भी घट सकती है. वहीं, शातीर चोरों की नज़र से आम इंसान से लेकर बॉलीवुड सितारे भी नहीं बच सकें. अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और पति आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर से क़रीब 2.4 करोड़ की चोरी की वारदात सामने आई है. इसमें कैश के साथ-साथ क़ीमती जूलरी भी शामिल थी. 

हालांकि, पुलिस अभी तरह चोरों को पकड़ नहीं पाई है. वैसे ये पहला मामला नहीं है कि जब बॉलीवुड सितारों के घरों में चोरी की गई, इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर चोरी की घटना के शिकार हो चुके हैं. आइये, जानते हैं उन कलाकारों के बारे में. 

आइये, विस्तार से पढ़ते हैं ये आर्टिकल (Bollywood Actors Who Were Robbed). 

1. शिल्पा शेट्टी  

scmp

Bollywood Actors Who Were Robbed : जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी चोरी की घटना का शिकार हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, उनके जुहू वाले घर से क़ीमती म्यूज़िक सिस्टम और आईपॉड चोरी हो गया था. ये घटना 2013 की है.  

2. सुष्मिता सेन 

dnaindia

पूर्व विश्व सुंदरी रह चुकी बॉलीवुड एक्टर्स सुष्मिता सेन भी चोरी का शिकार हो चुकी हैं. ये घटना साल 2012 की है जब एथेंस एयरपोर्ट पर उनका लगेज़, फ़ोन, आई-पैड, क्रेडिट कार्ड व पासपोर्ट तक चोरी कर लिया गया था.  

3. डिनो मोरिया 

newstracklive

ये घटना 2012 की जब चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर ने डिनो मोरिया के बैंड्रा वाले घर से क़रीब 12 लाख की क़ीमत के सामान की चोरी कर ली थी. ये चोरी सुबह तड़की की गई, जब एक्टर और उनका परिवार सो रहा था. चोरी किए गए सामान में रोलेक्स की घड़ी और दो आईफ़ोन और अन्य सामान थे. हालांकि, पुलिस ने चोर को पकड़ लिया था. 

4. हेमा मालिनी  

imdb

Bollywood Actors Who Were Robbed : ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के घर में भी चोरी हो चुकी है. ये घटना साल 2010 की है, जब हेमा मालिनी के गोरेगांव वाल बंगले (गोकुलधाम) से चोरों ने क़रीब 84 लाख की चोरी को अंजाम दिया था. जब चोरी हुई तब हेमा मालिनी नागपुर गई हुईं थीं.  

5. सैफ़ अली ख़ान 

imdb

ये घटना साल 2014 की है जब एक्टर सैफ़ अली ख़ान के मुंबई ऑफ़िस से उनके ही दो कर्माचारियों ने 11 Split Air Conditioners की चोरी को अंजाम दिया. लेकिन, बाद में ये चोर पकड़ लिए गए थे. 

ये भी पढ़ें : इतिहास का वो शातिर चोर जिसने एक फ़िल्म देखकर डाली थी बैंक में डकैती, 52 साल बाद हुआ ख़ुलासा

6. सोनल चौहान  

gulte

Bollywood Actors Who Were Robbed : फ़िल्म ‘जन्नत’ की एक्ट्रेस के घर में भी चोरी हो चुकी है. ये घटना 2015 की है जब सोनल चौहान के ग्रेटर नोएडा वाले घर से क़रीब 40 लाख की चोरी कर ली गई थी. इसमें कैश और जूलरी और एक्ट्रेस का Miss World Tourism crown भी शामिल था.  

7. भाग्यश्री पटवर्धन 

wikipedia

एक्ट्रेस भाग्यश्री भी चोरी की घटना का शिकार हो चुकी हैं. उनके फ़्लैट से क़रीब 25 लाख की चोरी कर ली गई थी. ऐसा माना गया था कि ये पूरी चोरी की वारदात प्री-प्लैंड थी.  

8. काजल  

abplive

एक्ट्रेस काजल के जुहू वाले बंगले से 5 लाख की क़ीमत के 14 बैंगल चुरा लिए गए थे. ये चोरी उनके ही दो नौकरों ने की थी. हालांकि, 14 में से चार बैंगल वापस मिल गए थे. ये घटना साल 2013 की है. 

9. मल्लिका शेरावत  

pinkvilla

Bollywood Actors Who Were Robbed : बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को उनके पेरिस अपार्टमेंट ब्लॉक के बाहर तीन नकाबपोश घुसपैठियों ने कथित तौर पर पीटा और चोरी की घटना को अंजाम दिया था. ये घटना साल 2016 की है.

ये भी पढ़ें : कहानी भारत के सबसे शातिर चोर की, जो फ़र्ज़ी तरीक़े से बन गया जज और 2 महीने तक सुनाए फ़ैसले

10. रकुल प्रीत कौर 

samvadplus

Bollywood Actors Who Were Robbed : एक्ट्रेस रकुल प्रीत कौर भी चोरी की घटना का शिकार हो चुकी हैं. ये घटना उस समय की है जब एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक में यात्रा कर रही थीं. तभी दो बाइक सवार आए और उनका बैग छीन लिया, जिसकी क़ीमत क़रीब 1 लाख की थी. वहीं, उसमें कैमरा, दो माइबल फ़ोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ग्रीन कार्ड और क़रीब 60 हज़ार कैश थे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”