दीपिका से पहले भी बॉलीवुड के इन 12 एक्टर्स ने पहने थे ‘भगवा’ रंग के ड्रेस, मगर तब बवाल ना मचा 

Nikita Panwar

Saffron/ Orange Dresses in Bollywood Movies: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की नई फ़िल्म “पठान” का गाना ‘बेशर्म रंग’ काफ़ी चर्चा में है. जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर गाने के बोल को लेकर ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं, दीपिका पादुकोण नारंगी रंग के ड्रेस को लेकर विवादों में घिरी हैं. दीपिका के भगवा रंग पहनने पर सोशल मीडिया पर कुछ नेता इसे Boycott करना शुरू कर दिए हैं.

Scoopwhoop

लेकिन दर्शकों ने ये ध्यान नहीं दिया होगा कि बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी हमारे एक्टर्स ऑरेंज यानी भगवा रंग के अलग-अलग शेड्स के कपड़े पहने दिख चुके हैं. हां, ये अलग बात है कि उस वक्त किसी की भावना आहत नहीं हुई थी. चलिए एक बार हम आपको उन पलों से भी रू-ब-रू करा देते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘पठान’ के Besharam Rang पर यूज़र्स ने बनाए ऐसे-ऐसे Memes, दीपिका-शाहरुख भी देखकर हंस देंगे

चलिए जानते हैं बॉलीवुड में और कौन-कौन नारंगी रंग के कपड़े पहन चुका है

1- दीपिका पादुकोण ने फ़िल्म ‘कॉकटेल’ में ऑरेंज रंग के कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

2- अक्षय कुमार ने फ़िल्म ‘भूल भुलैया’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

3- काजोल ने फ़िल्म ‘दिलवाले’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

4- डिम्पल कपाड़िया ने फ़िल्म ‘बॉबी’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

5- कटरीना कैफ़ ने फ़िल्म ‘दे दना दन‘ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

6- वरुण धवन और जॉन अब्राहम ने फ़िल्म ‘ढिशूम’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

7- माधुरी दीक्षित ने फ़िल्म ‘बेटा’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

8- सुष्मिता सेन ने फ़िल्म ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

9- करीना कपूर और आमिर खान ने फ़िल्म ‘3 इडियट्स’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

10- मुमताज़ ने फ़िल्म ‘ब्रह्मचारी’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

11- ज़ीनत अमान और देव आनंद ने फ़िल्म ‘हरे राम हरे कृष्णा’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

12- माधुरी दीक्षित ने फ़िल्म ‘खलनायक’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.

Scoopwhoop

इस आर्टिकल का सार कुछ यूं है कि “फ़िल्ममेकर्स का किसी भी धर्म-जाति की भावना को ठेस पहुंचाने का कोई उद्देश्य नहीं है”. ये सिर्फ़ कुछ रंग हैं, जिन्हें सिर्फ़ रंगों की तरह देखा जाता है, सिर्फ़ रंग की तरह.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल