इन 5 पॉइंट्स में जानिए सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर अनुष्का सेन कैसे रखती हैं ख़ुद को फ़िट और ब्यूटिफ़ुल

J P Gupta

अनुष्का सेन(Anushka Sen) जिन्हें आपने ‘बालवीर’ टीवी सीरियल में देखा था वो अब एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू करने वाली अनुष्का सेन ने बहुत छोटी उम्र में ही सफ़लता का स्वाद चख लिया है. 

वो ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ सीज़न- 11 में भी नज़र आई थीं. यही नहीं वो कुछ शॉर्ट फ़िल्में और टीवी सीरीज़ में काम कर चुकी हैं. अनुष्का सेन एक Social Media Influencer भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी हैं जिस पर उनके वीडीयोज़ को ख़ूब पसंद किया जाता है.


चलिए आज आपको अनुष्का शर्मा के फ़िटनेस और ब्यूटी रूटीन के बारे में बता देते हैं.

ये भी पढ़ें: Then Vs Now: टीवी सीरियल्स के वो 12 चाइल्ड आर्टिस्ट जो अब पहले से भी ज़्यादा कूल हो गए हैं 

1. फ़िटनेस 

‘बालवीर’ एक्ट्रेस अनुष्का सेन अपने दिन की शुरुआत एक्सरसाइज़ से करती हैं. ख़ुद को फ़िट रखने के लिए वो रोज़ाना वर्कआउट करती हैं. इसके अलावा वो योगा, साइकलिंग और बैडमिंटन के ज़रिये भी ख़ुद को स्वस्थ रखने की कोशिश करती हैं.

pinkvilla

2. स्किन केयर 

एक्टर और सोशल मीडिया स्टार होने के नाते उन्हें कैमरे पर एकदम परफ़ेक्ट दिखना होता है. इसलिए अनुष्का सेन अपनी स्किन की हेल्थ का बहुत ध्यान रखती हैं. दिन के अंत में वो अपना मेकअप धुलना नहीं भूलती. इसके बाद फ़ेस-मास्क लगाती है और उसके बाद स्किन को मॉइस्चर करना नहीं भूलती.

iwmbuzz

3. सेल्फ़ केयर

जब वो शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो वो बतौर सोशल मीडिया इंफ़्लूएंसर अपने यूट्यूब और इंस्टा अकाउंट के लिए कंटेंट बना रही होती हैं. इसके साथ ही वो अपने लिए भी समय निकालना नहीं भूलती. अनुष्का को क़िताबें पढ़ना और नेटफ़्लिक्स पर अपने फ़ेवरेट शो और मूवीज़ देखना पसंद है.

YouTube

4. डाइट 

अनुष्का शर्मा भले ही 19 की हों, लेकिन वो इस उम्र में भी हेल्दी डाइट लेने पर ही जोर देती हैं. उनके दिन की शुरुआत एक कप शहद वाले गर्म पानी से होती है. ब्रेकफ़ास्ट में वो फ़ाइबर वाला भोजन खाना पसंद करती हैं. डिनर में वो फ़्रूट्स और सब्ज़ियों का सलाद खाना पसंद करती हैं. इससे फल और सब्ज़ियों का बैलेंस बना रहता है.

biooverview

5. बाल

अनुष्का सेन के बाल सुंदर और घने हैं. इनका भी वो पूरा ख़्याल रखती हैं. वो अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए कई प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं. वो जैतून, अरंडी, बादाम और नारियल को मिक्स कर बालों पर लगाती हैं. इसके बाद मसाज करती हैं. इससे उनके बाल हेल्दी और शाइनी रहते हैं.

zee5

आप भी इनके डेली रुटीन को फ़ॉलो कर अपनों में ख़ुद को फ़ेमस कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल