कंगना रनौत को भोपाल में झेलना पड़ा विरोध, ‘धाकड़’ फ़िल्म की कर रही हैं शूटिंग

Abhay Sinha

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के साथ विवादों का सिलसिला लगातार जारी है. ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के भोपाल से जुड़ा है, जहां फ़िल्म की शूटिंग करने पहुंची कंगना को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है.

timesnowhindi

दरअसल, कंगना रनौत अपनी अग़ली फ़िल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग करने मुंबई से भोपाल पहुंची हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक पॉलिटिकल यूथ ग्रुप ने कंगना का विरोध करते हुए उन्हें वापस जाने की मांग की थी. हालांकि इस विरोध-प्रदर्शन के बावजूद कंगना ने अपनी फ़िल्म की शूटिंग में लगी हुई हैं. 

भोपाल में शूटिंग के अपने अनुभव को साझा करते हुए कंगना ने ANI से कहा, ‘ये मेरी तीसरी फ़िल्म है, जिसकी मध्य प्रदेश में शूटिंग हो रही है. इससे पहले मैं यहां पर ‘पंगा’ और ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग कर चुकी हूं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अक्सर एमपी आने का मौका मिलता है.’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने मामा जी (सीएम शिवराज सिंह चौहान) से भी मुलाकात की और उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया. उनसे मिलकर ऐसा लगा, जैसे मैं परिवार के किसी सदस्य से मिल रही हूं.’ 

इस दौरान कंगना ने इशारा किया कि सीएम शिवराज उनकी फ़िल्म को राज्य में टैक्स फ़्री कर सकते हैं. कंगना ने बताया कि सीएम ने कहा है कि उनकी टीम इस पर ध्यान देगी और वो राज्य में फ़िल्म को टैक्स फ़्री कर सकते हैं. उन्होंने हमें पूरी तरह सहयोग करने का आश्वासन दिया है और हम उनके आभारी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”