इन दिनों फ़्रांस में Cannes Film Festival अपने ज़ोरो-शोरों पर चल रहा है. हर साल वैसे मई के दौरान होने वाला ये अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव इस बार कोरोना के चलते जुलाई में हो रहा है. यहां पर देश-विदेश से हर शैली की नई फ़िल्म और डाक्यूमेंट्री की समीक्षा होती है. यहां पर आने वाली हर प्रस्तुति, संबंधी देश के लिए बड़े गर्व की बात होती है.
Cannes का ‘रेड कारपेट’ हमेशा ही चर्चा का विषय रहता है. किस सेलिब्रिटी ने क्या पहना, किसने किस तरह से अपने देश को प्रस्तुत किया, ‘रेड कारपेट’ इस महोत्सव का एक सबसे महत्वपूर्ण समय होता है. भारत के सेलिब्रिटीज़ ने भी सालों तक Cannes में शिरकत की है. ‘रेड कारपेट’ पर हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ने के लिए ‘साड़ी’ से बहतर और क्या ही हो सकता है? आईए देखते हैं Cannes के वो रेड कारपेट लुक्स जब बॉलीवुड एक्ट्रेस की साड़ियों ने बांध ली शो की रौनक.
1. फ़िल्म ‘देवदास’ के प्रीमियर के लिए 2002 में ऐश्वर्या राय बच्चन डिज़ाइनर, नीता लुल्ला की साड़ी में डायरेक्टर, संजय लीला भंसाली के साथ
2. 2003 में ऐश्वर्या राय जूरी के तौर पर आई और इस बार भी उन्होंने डिज़ाइनर, नीता लुल्ला की हरी साड़ी में नज़र आईं.
3. 2004 में ‘मिस वर्ल्ड’ एक सुन्दर सिल्क साड़ी में नज़र आईं
4. 2010 में ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने Cannes अटेंड किया. इस बार ऐश्वर्या एक सुन्दर सब्यसाची साड़ी पहनी हुई थीं.
5. 2010 में दीपिका ने भी Cannes में अपना डेब्यू किया. उन्होंने डिजाइनर रोहित बली की ये सुंदर साड़ी पहनी
ये भी पढ़ें: करोड़ों की कमाई करने वाली वो 7 फ़िल्में जिनको दीपिका पादुकोण ने ठुकरा दिया था
6. साल 2013 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक बार फिर से एक सुन्दर सब्यसाची साड़ी पहनकर फ़ैशन गोल्स दिए.
7. 2013 के ही Cannes में ऐश्वर्या ने डिज़ाइनर, तरुण तहिलियानी की गोल्डन साड़ी में ख़ूब चमकी.
8. बॉलीवुड की फ़ैशन क्वीन, सोनम कपूर ने भी 2013 में Cannes अटेंड किया. अपने लुक के लिए उन्होंने डिज़ाइनर, अनामिका खन्ना की साड़ी पहनी.
9. 2013 में विद्या ने Cannes में अपना डेब्यू किया और उन्होंने सब्यसाची की सफ़ेद रंग की साड़ी पहनी थी.
10. 2014 में सोनम कपूर ने एक बार फिर अनामिका खन्ना की ये बेहद ख़ूबसूरत ‘सॉफ़्ट पिंक’ साड़ी पहनी थी.
11. एक्ट्रेस, ऋचा चड्ढा को फ़िल्म ‘मसान’ के लिए Cannes 2015 का आमंत्रण मिला था. उन्होंने इस ख़ास मौके के लिए सब्यसाची की फ़्लोरल साड़ी पहनी.
12. 2016 में सोनम अपने ब्रांड L’Oréal का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. इसके लिए उन्होंने ये ब्लू साड़ी को चुना.
13. 2017 में एक बार फिर सोनम कपूर ने इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक के साथ डिज़ाइनर, मसाबा गुप्ता की ये साड़ी पहनी.
14. 2018 में रसिका दुग्गल ने भी Cannes में इस नीली साड़ी के साथ सुर्खियां बटोरी. यह साड़ी ‘Raw Mango’ नाम के एक ब्रांड की है.
15. 2019 में एक्ट्रेस, डायना पेंटी ने एक अमित अग्रवाल की सफ़ेद रंग का साड़ी गाउन पहना हुआ था.
ये भी पढ़ें: इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस की फ़िटनेस को देख कोई नहीं कह नहीं सकता कि ये 40 पार कर चुकी हैं
आपको इन लुक्स के बारे में क्या कहना है?