Pasoori Bollywood Remake : समय के साथ ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड अपनी ओरिजिनलिटी धीरे-धीरे ख़त्म कर रहा है. आए दिन कोई ना कोई फ़िल्मों से लेकर गानों तक रीमेक रिलीज़ हो रहा है, जिनको सुनने के बाद जनता के कानों से ख़ून निकल आता है. हाल ही में, पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी द्वारा गाए गए गाने ‘पसूरी’ (Pasoori) का रीमेक रिलीज़ हुआ, जिसको लोगों ने सुनते ही रिजेक्ट कर दिया. इस गाने का रीमेक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आने वाली ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satya Prem Ki Katha) के लिए बनाया गया है, जिसे अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज़ दी है.
इस गाने के रिलीज़ होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. लोग इसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, इससे पहले भी ऐसे कई पाकिस्तानी गाने हैं, जिनका रीमेक बनाकर बॉलीवुड उन्हें ख़राब कर चुका है. आइए आपको उसके बारे में बताते हैं. (Pasoori Bollywood Remake)
ये भी पढ़े: Twitter पर पाकिस्तानी गाने ‘Pasoori’ के रीमेक पर हो रहा है विरोध, जानिए पूरे गाने का मतलब
1- घुंघरु (फ़िल्म वॉर)
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ़ की फ़िल्म ‘वॉर’ सुपरहिट साबित हुई थी. इस मूवी का एक गाना था ‘घुंघरू’, जिसमें एक्टर ऋतिक, वाणी कपूर के साथ डांस करते नज़र आए थे. हालांकि, ये गाना ओरिजिनल नहीं है. ये 1969 में आई पाकिस्तानी मूवी ‘माला’ से लिया गया है.
ये रहा ओरिजिनल गाना –
2- मुन्नी बदनाम हुई (फ़िल्म दबंग)
साल 2010 में सलमान ख़ान की हिट फ़िल्म ‘दबंग’ का गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई’ का फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद क्रेज़ अलग ही था. इस मूवी में मलाइका अरोड़ा के सिज़लिंग डांस मूव्स को ख़ूब पसंद किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सुपरहिट गाना 1992 की पाकिस्तानी मूवी ‘मिस्टर चार्ली’ के गाने ‘लड़का बदनाम हुआ तेरे लिए’ से काफ़ी मिलता-जुलता है.
ये रहा ओरिजिनल गाना –
3- मेरा पिया घर आया (फ़िल्म याराना)
माधुरी दीक्षित के डांस मूव्स के चर्चे आज भी हैं. उनके ऐसे कई गाने थे, जिन्होंने हमें थिरकने पर मजबूर कर दिया था. इसमें से एक फ़िल्म ‘याराना’ का ‘मेरा पिया घर आया है’ भी है. अगर आप अभी तक इस गाने को ओरिजिनल समझ रहे थे, तो जान लो गुरु इसी गाने के नाम नुसरत फ़तेह अली ख़ान ने एक कव्वाली गाई थी.
ये रहा ओरिजिनल गाना –
4- तू चीज़ बड़ी है मस्त (फ़िल्म मोहरा)
1994 में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फ़िल्म ‘मोहरा’ का गाना ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त’ ख़ूब पॉपुलर हुआ था. ये गाना भी नुसरत फ़तेह अली ख़ान के गाने ‘डम मस्त कलंदर मस्त मस्त’ से इंस्पायर था.
ये रहा ओरिजिनल गाना –
ये भी पढ़ें: बिहार के अमरजीत ने पाकिस्तानी गाना ‘Pasoori’ को भोजपुरी में गाया, लोग बोले- गरदा उड़ा दिए हो भाई
5- लंबी जुदाई (फ़िल्म जन्नत)
इमरान हाशमी की साल 2008 में आई फ़िल्म ‘जन्नत’ का गाना ‘लंबी जुदाई’ काफ़ी पसंद किया गया था. ये गाना प्रेरित था पाकिस्तानी सिंगर रेशमा के लोक गीत ‘लंबी जुदाई’ से.
ये रहा ओरिजिनल गाना –
6- बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम (फ़िल्म साजन)
1991 में सलमान ख़ान और माधुरी दीक्षित की रोमांटिक फ़िल्म ‘साजन’ में लोगों को इस ऑनस्क्रीन कपल की केमिस्ट्री ख़ूब पसंद आई थी. हालांकि, उनकी फ़िल्म का गाना ‘बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम’ ओरिजिनल नहीं था. ये पाकिस्तानी फ़िल्म ‘आबशार’ में मेहदी हसन के गाए ‘बहुत ख़ूबसूरत है मेरा सनम‘ गाने से प्रेरित था.
ये रहा ओरिजिनल गाना –
7- अगर तुम मिल जाओ (फ़िल्म ज़हर)
इमरान हाशमी की साल 2005 में आई फ़िल्म ‘ज़हर’ का गाना ‘अगर तुम मिल जाओ’ आज भी लोगों की जुबां पर है. ये पाकिस्तानी सिंगर तसव्वुर खनुम के ओरिजिनल गाने से काफ़ी मिलता जुलता है. 1974 में उन्होंने इसे गाया था.
ये रहा ओरिजिनल गाना –