बॉलीवुड फ़िल्मों की वो 8 यादगार जोड़ियों, जो Bromance से भरपूर हैं

Maahi

Bollywood Bromances That Won Our Hearts: बॉलीवुड फ़िल्में (Bollywood Films) केवल अच्छी कहानी, शानदार स्क्रीनप्ले, बेहतरीन डायलॉग और सुपरस्टार्स के दम पर चलती हैं. बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में बन चुकी हैं, जिनके किरादर दर्शकों को हमेशा याद रहते हैं. बॉलीवुड फ़िल्मों में किरदारों का दर्शकों से कनेक्ट होना बेहद ज़रूरी होता है. शोले फ़िल्म का ‘गब्बर’ हो या मिस्टर इंडिया फ़िल्म का ‘मोगैंबो’ ऐसे कई किरदार हैं जो आज भी दर्शकों के दिलों के बेहद क़रीब हैं. बॉलीवुड फ़िल्मों में हमने मां, बाप, बेटा, बेटी, भाई, बहन, बुआ, नौकर ऐसे कई किरदार भी हैं, जिनके बीच की केमस्ट्री लोगों का काफ़ी पसंद आती है.

ये भी पढ़िए: ऑल्विन कालीचरण: अनुराग कश्यप की वो फ्यूचरिस्टिक फ़िल्म, जो 21 साल से बन रही है

Timesofindia

आज हम आपको बॉलीवुड फ़िल्मों के एक ऐसे किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बिना फ़िल्में अधूरी हैं. इस किरदार का नाम है ‘दोस्ती’. हमने कई बॉलीवुड फ़िल्मों में दोस्ती के ऐसे कई उदाहरण देखे हैं, जिनसे लोगों ने हमेशा साथ रहने की प्रेरणा तक ली है. चलिए बॉलीवुड फ़िल्मों में दोस्ती से भरपूर ऐसे ही बेहतरीन किरदारों (जोड़ियों) के बारे में जान लेते हैं

1- जय और वीरू

हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फ़िल्म ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन ने जय और धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था. ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फ़िल्म थी जिसमें दो दोस्तों के बीच भाइयों से बढ़कर प्यार (Bromance) दिखाया गया था. फ़िल्म में ‘जय और वीरू’ ने मरते दम तक अपनी दोस्ती की मिसाल पेश की थी.

filmykeeday

2- अमर और प्रेम

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक मूवी ‘अंदाज़ अपना अपना’ आज भी सिनेमाप्रेमियों की फ़ेवरेट कॉमेडी मूवीज़ में से एक है. आमिर ख़ान ने ‘अमर मल्होत्रा’ और सलमान ख़ान ने ‘प्रेम भोपाली’ का किरदार निभाया था. फ़िल्म में भले ही ‘अमर और प्रेम’ एक दूसरे को नीचे दिखाने की कोशिश में लगे हों, लेकिन जब मुसीबत में पड़ते हैं तो एक हो जाते हैं.

filmykeeday

3- मुन्ना और सर्किट

फ़िल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में सजय दत्त (मुन्ना) और अरशद वारसी (सर्किट) के किरदार में नज़र आये थे. फ़िल्म में ‘सर्किट’, ‘मुन्ना’ की ख़ुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. क्योंकि मुन्ना उसे अपनी जान से ज़्यादा चाहता है.

filmykeeday

4- बाला और बिक्रम

बॉलीवुड स्टार्स अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह रियाल लाइफ़ में जिगरी यार माने जाते हैं. इन दोनों की रील लाइफ़ दोस्ती हम ‘गुंडे’ फ़िल्म में देख चुके हैं. इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर (बाला भट्टाचार्य) और रणवीर सिंह (विक्रम बोस) के किरदार में नज़र आये थे. फ़िल्म में ‘बाला और बिक्रम’ की दोस्ती आख़िर दम तक साथ लड़ती रही.

mensxp

5- संजू और कमली

संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था. फ़िल्म में संजय दत्त और उनके सबसे क़रीबी दोस्त कमलेश की कहानी दिखाई भी दिखाई गई थी. कमलेश उर्फ़ कमली का किरदार विकी कौशल ने निभाया था. फ़िल्म में ‘संजू’ और ‘कमली’ की दोस्ती ने दर्शकों को रुला दिया था.

timesofindia

6- सोनू और टीटू

निर्देशक लव रंजन की फ़िल्म ‘सोनू की स्वीटू का टीटू’ सुपरहिट रही थी. फ़िल्म में कार्तिक आर्यन ने ‘सोनू’ और सनी सिंह ने ‘टीटू’ का किरदार निभाया था. दर्शकों ने किसी बॉलीवुड फ़िल्म में ऐसा Bromance पहली बार देखा जब एक दोस्त दूसरे दोस्त के न सिर्फ़ घर में रहता है, बल्कि दोस्त का परिवार उसे अपनी जायदाद में हिस्सा देने को भी तैयार रहते हैं.

filmykeeday

7- भीमा और राजू

निर्देशक एस.एस. राजामौली की ब्लॉक बस्टर फ़िल्म RRR ने ऑस्कर तक का सफ़र तय कर लिया है. फ़िल्म आज़ादी के दो महान नायकों पर बनी थी, जिसमें एनटीआर जूनियर ने ‘कोमराम भीमा’ और राम चरण ने ‘अल्लूरी सीताराम राजू’ का किरदार निभाया था. फ़िल्म में ‘भीमा’ और ‘राजू’ की मजबूत दोस्ती के सामने अंग्रेज़ टिक नहीं पाए थे.

dmtalkies

8- सन्नी और फ़िरोज़

अगर आपने अभी तक शाहिद कपूर की वेब सीरीज़ ‘फ़र्ज़ी’ नहीं देखी तो दोस्ती की मिसाल कायम करने वाली एक अच्छी कहानी मिस कर दी. इस वेब सीरीज़ में शाहिद कपूर ने ‘सन्नी’ और भुवन अरोड़ा ने ‘फ़िरोज़’ का किरदार निभाया है. वेब सीरीज़ में ‘सन्नी और फ़िरोज़’ की दोस्ती देखने लायक है.

twitter

ये भी पढ़िए: अनुराग कश्यप के 13 धाकड़ किरदार साबित करते हैं, वो उम्दा Director के साथ-साथ धांसू Actor भी हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल