वो 10 मौके जब बॉलीवुड स्टार्स ने ख़ुद परफ़ॉर्म किए एक्शन सीन, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Vidushi

Bollywood Celeb Stunt: हम में से काफ़ी लोग ऐसे होंगे, जो एक्शन मूवीज़ के फै़न होंगे. कुछ लोगों को तो जब तक मूवीज़ में मार-धाड़ और हीरो के लार्जर देन लाइफ़ एक्शन सीक्वेंस न हो, तब तक मज़ा नहीं आता है. आपने कई बार ऐसी ख़बरें पढ़ी होंगी कि एक्टर्स अपने एक्शन सीन ख़ुद न करके प्रोफ़ेशनल स्टंटमैन से करवाते हैं. हालांकि, इन सबके बावजूद हमारे मन में ये ख्याल भी आता है कि ऐसा कोई तो स्टंट (Stunt) होगा, जो एक्टर्स ने ख़ुद परफॉर्म किया होगा. तो आपकी दिलचस्पी के चलते हम बता देते हैं कि ऐसा बहुत बार होता है, जब एक्टर्स अपने स्टंट ख़ुद परफॉर्म करते हैं. 

unsplash

आइए आपको बता देते हैं कि कब-कब आपके फ़ेवरेट एक्टर्स (Bollywood Celeb Stunt) ने अपने स्टंट ख़ुद परफॉर्म किए हैं. 

Bollywood Celeb Stunt

1. कैटरीना कैफ़

फ़िल्म ‘बैंग बैंग‘ की रिलीज़ के दौरान, कैटरीना कैफ़ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कैसे स्टंट परफ़ॉर्मर्स से बेहद कम मदद लेकर अपने स्टंट ख़ुद किए थे. उन्होंने फ़िल्म ‘टाइगर ज़िन्दा है’ और ‘धूम 3′ में भी अपने ज़्यादातर स्टंट ख़ुद ही किए थे.

2. प्रियंका चोपड़ा

इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि मूवी ‘क्वांटिको 3‘ में उन्होंने अपने ज़्यादातर स्टंट ख़ुद ही किए थे. उन्होंने ये भी स्वीकार किया था कि एक स्टंट करते समय वो चोटिल तक हो गई थीं. (Bollywood Celeb Stunt)

youtube

ये भी पढ़ें: मिलिए इतिहास के उन 8 ख़तरों के खिलाड़ियों से जो बिना डरे करते थे ख़तरनाक स्टंट

3. अक्षय कुमार

‘ख़तरों के ख़िलाड़ी‘ कहे जाने वाले अक्षय कुमार का इस लिस्ट में नाम होना कोई हैरानी वाली बात नहीं है. अक्षय अपने स्टंट ख़ुद करते हैं और इस बात के लिए उनकी बेहद तारीफ़ की जाती है. उदाहरण के तौर पर बाइक से हेलीकॉप्टर वाला जो सीन हमने फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ में देखा था, वो अक्षय ने सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ुद से ही किया था. 

4. ऋतिक रोशन 

ऋतिक रोशन ने भी ‘बैंग बैंग‘ मूवी में अपने स्टंट्स ख़ुद ही किए थे. उन्हें इसकी वजह से सिर में चोट भी आ गई थी, जिस वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी. एक्टर ने फ़िल्म ‘वॉर’ में भी अपने स्टंट ख़ुद ही किए थे. (Bollywood Celeb Stunt)

bollywoodlife

5. विद्युत जामवाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्युत जामवाल ने फ़िल्म ‘कमांडो’ में बिना किसी कवच और केबल के स्टंट किए थे.  इसके अतिरिक्त, एक पूरी स्टंट टीम को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था और एक्शन दृश्यों को विशेष रूप से जामवाल के लिए डिज़ाइन किया गया था.

youtube

ये भी पढ़ें: विद्युत दुनिया के ऐसे 10 लोगों की लिस्ट में हुए शामिल, जिनसे पंगा लेना पड़ सकता है भारी

6. टाइगर श्रॉफ़

टाइगर श्रॉफ़ किस कदर फ़िटनेस फ्रीक हैं, ये बात सभी जानते हैं. उन्होंने कलरीपायट्टु, कुंग फू और क्राव मागा सीखा है. तो इसलिए जब हमने सुना कि साल 2014 में आई फ़िल्म ‘हीरोपंती‘ में उन्होंने अपने स्टंट ख़ुद ही परफॉर्म किए थे, तब हमें ये बात सुनकर बिल्कुल भी शॉकिंग नहीं लगा. 

ndtv

7. तापसी पन्नू

तापसी पन्नू को एक बोल्ड और मज़बूत एक्ट्रेस के रूप में देखा जाता है, जो ख़ुद के दम पर एक फ़िल्म को हिट कराने का दम रखती हैं. उन्होंने ‘नाम शबाना’, ‘जुड़वा 2’ और ‘बेबी’ जैसी फ़िल्मों में अपने स्टंट ख़ुद ही किए थे. 

scroll

8. शाहरुख़ ख़ान 

किंग ख़ान‘ कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान समय-समय पर फैंस को अपने बारे में रोमांचक बातें बताकर हैरान करते रहते हैं. साल 2016 में एक्टर ने क्राइम थ्रिलर मूवी ‘रईस‘ में स्टंट परफॉर्म करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. ये उन्होंने बिना किसी केबल के किया था. 

india

9. अजय देवगन 

एक्टर अजय देवगन भी ख़ुद अपने एक्शन सीन और स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं. फ़िल्म ‘सिंघम‘ में रोहित शेट्टी ने ख़ुद स्टंट डिज़ाइन किए थे. ये एक बड़ी वजह थी कि देवगन ने बिना किसी प्रोफ़ेशनल स्टंट परफ़ॉर्मर की मदद लेकर स्टंट्स किए थे. 

mensxp

10. जॉन अब्राहम 

जॉन अब्राहम ने अपनी ज़्यादातर फ़िल्मों में स्टंट ख़ुद ही परफॉर्म किए थे. ‘फ़ोर्स’, ‘फ़ोर्स 2’, रॉकी हैंडसम‘ जैसी मूवीज़ इस बात का उदाहरण हैं. एक्टर को इस बारे में कोई शिकायत नहीं है, जबकि उनके स्टंट करते समय कई बार चोटें भी लग चुकी हैं. 

indiatimes

इन सभी एक्टर्स को ख़तरों के ख़िलाड़ी कहा जाना चाहिए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल