बादशाह से लेकर ऋतिक रोशन तक, वो 8 बॉलीवुड सेलेब्स जो लग्ज़री कार Rolls Royce से चलते हैं

J P Gupta

Rolls Royce ब्रिटेन की लग्ज़री कार्स बनाने वाली कंपनी है. इसकी स्थापना 24 साल पहले 1998 में हुई थी. इस लग्ज़री कार से सवारी करना हर किसी की ख़्वाहिश होती है, लेकिन बहुत कम ही लोगों का ये सपना पूरा होता है. इसकी क़ीमत तो जो इतनी अधिक है.


ख़ैर इंडिया में भी बहुत से बिज़नेसमेन्स के अलावा सेलेब्स के पास ये लग्ज़री कार है. चलिए आज जानते हैं उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जो Rolls Royce की सवारी करते हैं. 

ये भी पढ़ें:  दिलजीत दोसांझ रखते हैं महंगी और करोड़ों की लग्ज़री Cars का शौक़, देख लो उनका कलेक्शन

1. ऋतिक रोशन- Rolls-Royce Ghost Series II  

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन के पास Rolls-Royce Ghost Series II है. उन्होंने ये कार अपने 42वें जन्मदिन पर ख़रीदी थी. इसकी क़ीमत 7 करोड़ रुपये है. ये कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार 4.9 सेकेंड में पकड़ सकती है.

gqindia

2. प्रियंका चोपड़ा- Rolls-Royce Ghost

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पास भी ये लग्ज़री कार है. इनके पास Rolls-Royce Ghost है जिसकी क़ीमत 5.65 करोड़ रुपये है. प्रियंका को इसकी आरामदायक सीट बहुत पसंद है. इस कार में 6.6-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है जो 563 bhp की पावर बनाता है.

cartoq

3. अजय देवगन- Rolls-Royce Cullinan 

एक्शन स्टार अजय देवगन ने कुछ समय पहले ही रॉयल्स रॉयस कार ख़रीदी है. इन्होंने 6.95 करोड़ रुपये देकर Rolls-Royce Cullinan कार ख़रीदी है. ये Rolls-Royce कार्स की पहली SUV कार है जिसकी क़ीमत बहुत हाई है.

iwmbuzz

4. संजय दत्त- Rolls-Royce Ghost 

एक और बॉलीवुड सेलेब्रिटी के पास Rolls-Royce Ghost है और इनका नाम है संजय दत्त. बॉलीवुड में खलनायक और संजू बाबा के नाम से मशहूर संजय दत्त ने 2010 में इसे ख़रीदा था. इनकी कार की क़ीमत 7.55 – 8.83 करोड़ रुपये है. इन्होंने ये कार अपनी पत्नी मान्यता दत्त को गिफ़्ट की थी.

amarujala

Rolls Royce

5. बादशाह- Rolls-Royce Wraith 

बॉलीवुड रैपर/सिंगर बादशाह को महंगे जूते और कपड़े ही नहीं लग्ज़री कार्स का भी शौक़ है. इनके पास Rolls-Royce Wraith, ये उनकी फ़ेवरेट कार है. इसकी क़ीमत लगभग 6.4 करोड़ रुपये है. अप्रैल 2020 में इन्होंने इसकी एक तस्वीर अपने पैरेंट्स के साथ क्लिक कर लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

dnaindia

6. अक्षय कुमार- Rolls-Royce Phantom VII 

बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं अक्षय कुमार. इन्हें भी लग्ज़री कार्स से चलने का शौक़ है. इनके पास Rolls-Royce Phantom VII है जिसकी क़ीमत 9.50-11 करोड़ रुपये है.

YouTube

7. शाहरुख़ ख़ान- Rolls-Royce Phantom

बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ तो किंग साइज़ लाइफ़ जीते हैं. इनके पास भी कई लग्ज़री गाड़ियां हैं जिनमें से एक Rolls-Royce Phantom भी है. इसे शाहरुख़ ने 7 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. ये कार 6.8-लीटर V12 इंजन से लैस है जो 460 bhp और 750 Nm का पावर और टॉर्क प्रोड्यूस करती है.

financialexpress

8. भूषण कुमार- Rolls Royce Cullinan 

मशहूर म्यूज़िक प्रोड्यूसर और T-Series के मालिक भूषण कुमार के पास भी ये लग्ज़री कार है. इनके पास Rolls Royce Cullinan है जिसकी क़ीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है. इनके गैरेज में Ferrari भी खड़ी है.

bollywoodfilmfame

किसी राजा की तरह शान से निकलती है इन बॉलीवुड सेलेब्स की सवारी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”