‘Crush’… ये शब्द सुनते ही दिल में एक अजीब सी हलचल होने लगती है. ज़िंदगी के इस सफ़र में हम सभी को कभी न कभी, किसी न किसी पर ‘Crush’ ज़रूर होता है. वहीं ‘Crush’ के इस मोह-माया से बॉलीवुड सेलेब्स भी नहीं बच पाए थे. आइए आपको बताते हैं कि आख़िर बचपन में कौन था आपके चहेते सितारों का ‘Crush’ और किसके लिए धड़कता था उनका दिल.