Bollywood Celebs Class 12 Board Marks: 12वीं का रिज़ल्ट आपका फ़्यूचर डिसाइड कर देता है! ऐसा कुछ लोगों का भ्रम है. हां, कुछ चीज़ों के लिए भले ही नंबर मायने रखते हैं, मगर लाइफ़ में सफ़लता के लिए नहीं. अब हमारे बॉलीवुड सेलेब्स को ही देख लीजिए. किसी ने इंटरमीडियट में बहुत अच्छा स्कोर किया था तो किसी ने ठीक-ठाक. मगर आज सभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ज़बरदस्त सफ़ल हुए हैं और बेहतरीन काम कर रहे.
तो आइए देखते हैं कि हमारे बॉलीवुड सेलेब्स ने 12वीं में कितना स्कोर किया था- (Bollywood Celebs Class 12 Board Marks)
1. शाहरुख खान (80.5 प्रतिशत)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल में पढ़ाई की. रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख़ ने 12वीं क्लास में 80.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया.
2. श्रद्धा कपूर (85-90 प्रतिशत)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने 12वीं में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. हालांकि, एक्ट्रेस ने ओके जानू के प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने 85 से 90 प्रतिशत के बीच स्कोर किया था. दरअसल, उन्होंने जिस कॉलेज से अपनी 12वीं की थी, वहां स्कोर 40 में से 32 आया था.
3. परिणीति चोपड़ा (97 प्रतिशत)
परिणीति चोपड़ा ने 12 वीं क्लास में अर्थशास्त्र में पूरे इंडिया में टॉप किया था. रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति ने एक बार इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान बताया कि 12वीं क्लास में उन्होंने 97 प्रतिशत स्कोर किया था. परिणीति ने बाद में मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल, इंग्लैंड में एडमिशन लिया और अब फ़ाइनेंस, बिज़नेस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री हासिल की. (Bollywood Celebs Class 12 Board Marks)
4. उर्वशी रौतेला (97 फीसदी)
उर्वशी रौतेला ने भी 12वीं क्लास में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. हालांकि, उर्वशी 100 स्कोर करना चाहती थीं, मगर उनके मार्क्स उम्मीद से कम रहे.
5. वीर दास (66.8 प्रतिशत)
एक्टर-कॉमेडियन वीर दास ने 12वीं में 66.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. 2017 में वीर ने ट्विटर पर अपनी मार्कशीट की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. उन्हें उसने अंग्रेजी में 100 में से 58 नंबर, अर्थशास्त्र में 79, गणित में 45, भौतिकी में 73 और रसायन विज्ञान में 79 नंबर मिले थे.
6. आर माधवन (58 प्रतिशत)
रिपोर्ट के अनुसार, आर माधवन ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 58 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. माधवन ने 2020 में छात्रों के लिए एक विशेष नोट लिखते हुए ट्विटर पर अपने रिज़ल्ट के बारे में ट्वीट किया था.
7. सुशांत सिंह (74.5 प्रतिशत)
एक्टर सुशांत सिंह ने 12वीं में 74.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. सुशांत ने सीबीएसई से पीसीएम स्ट्रीम में इंटरमीडियट की पढ़ाई की थी. (Bollywood Celebs Class 12 Board Marks)
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के बेस्ट थप्पड़ वाले सीन, जिनकी वजह से आज भी याद की जाती हैं ये 10 फ़िल्में
तो मतलब साफ़ है कि आप चाहें 90 फ़ीसदी स्कोर करें या 60 से कम, नंबर आपका फ़्यूचर डिसाइ़ड नहीं करते. हां, मगर इतना ज़रूर है कि आप जो काम कर रहे हैं, उसमें अपना 100 फ़ीसदी दें.