अनुराग कश्यप से लेकर कंगना रनौत तक, ‘The Kerala Story’ पर बैन से भड़के B-Wood Celebs

Abhay Sinha

Bollywood Celebs Slams Ban On The Kerala Story: सुदीप्तो सेन निर्देशित फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर राजनीति गर्म है. कुछ राज्यों में फ़िल्म को टैक्स फ़्री कर दिया है तो पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में इसकी रिलीज़ पर बैन लगा दिया गया. उधर तमिलनाडु ने फ़िल्म को आधिकारिक रूप से बैन नहीं किया लेकिन ये राज्य में कहीं भी स्क्रीन नहीं हो रही है. (The Kerala Story Banned In These States)

फ़िल्म को बैन करने और ऐसी मांग करने वालों के समर्थन और विरोध में जहां राजनीतिक आवाज़े उठ रही हैं. वहीं, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने भी बैन के विरोध में आवाज़ बुलंद की है. कई बड़े सेलेब्स ने फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ को बैन करने की मांग का खुलकर विरोध किया है. (Movies Ban In India)

आइए जानते हैं कि इस मुद्दे पर किस सेलब ने क्या कहा है-

Bollywood Celebs Slams Ban On The Kerala Story

1. शबाना आज़मी

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने ट्वीट कर ‘द केरला स्टोरी’ को बैन किए जाने पर विरोध जताया है.

उन्होंने कहा, ‘जो लोग केरल स्टोरी को बैन करने की बात कर रहे हैं वो उतने ही ग़लत है जितने वो लोग जो आमिर ख़ान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा बैन करने की बात कर रहे थे. एक बार अगर फ़िल्म सेंट्रल फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन बोर्ड से पास हो जाती है तो किसी को भी अतिरिक्त संवैधानिक प्राधिकरण बनने की ज़रूरत नहीं.’

2. कंगना रनौत

कंगना रनौत ने भी फ़िल्म के बैन का विरोध किया है. कंगना ने एक इवेंट के दौरान कहा, ‘देखिए मैंने फ़िल्म देखी नहीं है, लेकिन फ़िल्म को बैन करने की बहुत कोशिश की गई है. हाईकोर्ट ने कहा है कि फ़िल्म पर बैन नहीं लगाया जा सकता है. मुझे लगता है कि ये (मूवी) ISIS के अलावा किसी के भी बारे में गलत नहीं बता रही है ना?’

वहीं, कंगना ने शबाना आज़मी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘आपका प्वाइंट सही है, लेकिन किसी ने भी लाल सिंह चड्ढा के बैन की मांग नहीं की थी. लोग कई कारणों से उस फ़िल्म को नहीं देखना चाहते थे और सबसे बड़ी वजह थी फ़िल्म का रीमेक होना.’

3. अनुपम ख़ेर

फ़िल्म को बैन किए जाने पर अनुपम ख़ेर भी भड़क गए. उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म का विरोध करने वाले वहीं लोग हैं, जिन्होंने मेरी फिल्म द कश्मीर फ़ाइल्स के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने अभी ये फ़िल्म नहीं देखी है.

अनुमप खेर ने कहा, ‘मैं फिर से कहता हूं ये वही चेहरे हैं. मैंने ये फ़िल्म नहीं देखी है, पर मैं खुश हूं कि लोग ऐसी फ़िल्में बना रहे हैं जो सच के क़रीब है. जिन्हें लगता है कि ये प्रोपगेंडा है वो लोग अपने हिसाब के सब्जेक्ट पर फ़िल्में बनाने के लिए आज़ाद हैं. उन्हें कोई रोक नहीं रहा है.’

4. अनुराग कश्यप

दा केरला स्टोरी को बैन करने पर फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप का भी रिएक्शन आया है. अनुराग ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप फ़िल्म से सहमत हैं या नहीं, ये प्रोपेगेंडा हो, काउंटर प्रोपेगेंडा हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर बैन लगाना ग़लत है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आप प्रोपेगेंडा से लड़ना चाहते हैं तो फिर बड़ी संख्या में जाकर वो फ़िल्म देखें, जो सोशल मीडिया के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ बात करती है और दिखाती है कि किस तरह निहित पूर्वाग्रह को नफ़रत और अशांति पैदा करने के लिए हथियार बनाया जाता है. ये सिनेमाघरों में चल रही है और इसका नाम अफ़वाह है. जाओ अपनी आवाज स्ट्रॉन्ग बनाओ, जाओ एक मुद्दा बनाओ, लड़ने का यही सही तरीका है.’

5. मनु ऋषि चड्ढा

एक्टर मनु ऋषि ने कहा कि न तो अभिव्यक्ति के अधिकार पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और ना ही फ़िल्म का विरोध करने के अधिकार को बैन करना चाहिए. किसी भी कला को बैन नहीं किया जाना चाहिए… जो आज चुप हैं, वो कल ज़रूर बोलेंगे.

बता दें, सुदीप्तो सेन निर्देशित फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’, केरल की उन हिंदू महिलाओं की कहानी है जिन्हें धर्मांतरण के बाद सीरिया ले जाया गया था. ये फ़िल्म तमाम विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई है. अब तक फ़िल्म क़रीब 70 करोड़ रुपये कमा चुकी है. वहीं, 12 मई को इसे 37 और देशों में रिलीज़ किया जाएगा. (The Kerala Story Box Office Collection)

ये भी पढ़ें: महंगी कारों की शौक़ीन हैं ‘The Kerala Story’ की एक्टर अदा शर्मा, जानिए उनकी Net Worth

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल