Bollywood Celebs Took A Stand On Menstrual Health: एक्ट्रेस और नेता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वैसे तो आए दिन अपने बयान या फिर Instagram पोस्ट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. कभी उन्हें मोटोपे के लिए ट्रोल किया जाता है कभी उनकी बयानबाज़ी के लिए. मगर स्मृति ईरानी वो सशक्त महिला हैं, जिन्हें इन बातों का फ़र्क़ नहीं पड़ता है. उनका ये व्यवहार ही उनसे वो काम करा लेता है, जिसे बाकी लोग करने में हिचकिचाते और डरते हैं. सोशल मीडिया पर उनके मॉडलिंग के दिनों का एक विज्ञापन वोडियो वायरल हो रहा है, जो 25 साल का पहले का है और उसमें वो Menstrual Hygiene के बारे में बात करती नज़र आ रही हैं जबकि उस समय तो महिलाएं ऐसे वक़्त में घरों में छुप जाया करती थीं. आज भले ही महिला हों या पुरुष सब पीरियड्स को लेकर Vocal हैं, लेकिन आज से 25 साल पहले ऐसा नहीं था.
स्मृति इस वीडियो में काफ़ी ख़ूबसूरत लग रही हैं. वीडियो को अपने ही Instagram से अपलोड किया है और कैप्शन दिया है
जब आपका अतीत आपको याद आता है…25 साल पहले, किसी बड़ी कंपनी के लिए मेरा ये पहला विज्ञापन था. हालांकि, ये विषय उस समय से काफ़ी आगे था और इस प्रोडक्ट के कई लोग ख़िलाफ़ भी थे क्योंकि ये एक सैनिटरी पैड का ऐड था. सैनिटरी पैड का ऐड उस वक़्त करना, किसी भी ग्लैमरस मॉडल के करियर को ख़त्म करने जैसा था, लेकिन मैंने इस विज्ञापन को करने का फ़ैसला किया. आखिर पीरियड्स की हाइजीन पर बातचीत क्यों नहीं की जा सकती. मुझे लगता है कि ये होना चाहिए, तब से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हां मैं उस वक़्त पतली थी…ये याद दिलाने की ज़रूरत नहीं.
ये भी पढ़ें: ट्विंकल के कहने पर अक्षय ने शेयर की बचपन की तस्वीर और सामाजिक बुराई पर पूछा एक सवाल
स्मृति ईरानी के अलावा ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं, जिन्होंने पीरियड्स पर खुलकर बात की है. (Bollywood Celebs Took A Stand On Menstrual Health)
1. सोनू सूद (Sonu Sood)
सोनू सूद ने कोविड के समय में कई लोगों को अपने घर पहुंचाया, जब चारों तरफ़ हाहाकार मची हुई थी. सोनू ने फ़रिश्ता बनकर लोगों को अपनो से मिलवाया. इसके अलावा, वो पीरियड्स के लिए भी काफ़ी मुखर रहे हैं. इन्होंने लोगों के इसके प्रति जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया पर ‘It’s Just A Period’ अभियान चलाया. इन्होंने लिखा कि, “20 लाख से ज़्यादा लड़कियों को इस लॉकडाउन के दौरान उनके पहले पीरियड्स होंगे, उन्हें इससे अकेले न गुज़रने दें उनसे बात करें और उन्हें बताएं – पीरियड्स सामान्य, स्वाभाविक हैं और इसमें शर्मिंदगी महसूस करने की कोई बात नहीं है. इस #WorldMenstrualHygieneDay, मैं पीरियड्स से जुड़ी भ्रांतियों और कानाफूसी को ख़त्म करने और इसके बारे में खुलकर बात करने का फ़ैसला करता हूं क्योंकि, आख़िरकार, #ItsJustAPeriod.” और पीरिडय्स को लेकर समाज में जो भी Taboo बना है उसे तोड़ना ज़रूरी है.
2. दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza)
एक्ट्रेस, UN Environment Goodwill Ambassador और UN Secretary Generals SDGs Advocate दीया मिर्ज़ा Menstrual Health जागरुकता और पर्यावरण के अनुकूल स्वच्छता विकल्पों की आवश्यकता के बारे में हमेशा खुल कर बात करती हैं. इन्होंने Red Dot चैलेंज में हिस्सा लिया था, जिसका उद्देश्य ये था कि लड़कियों को पीरियड्स के बारे में बात करने से नहीं शर्माना चाहिए. दीया ने कहा, न केवल हमें इस दौरान बेबाक़ रहना है बल्कि हमें अच्छे और बेस्ट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है ताकि हमारी हेल्थ और पर्यावरण दोनों बेहतर रह सकें.
3. सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja)
सोनम कपूर आहूजा अपने बातूनी और मुंहफट जवाब के लिए फ़ैमस हैं. सोनम हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं वो राय उस मुद्दे के ख़िलाफ़ हो या उसके लिए. इन्होंने पीरियड्स और Hygiene पर भी अपनी राय कई बार दी है. इनकी फ़िल्म पैड मैन में भी पीरियड्स के विषय पर ही आधारित थी. सोनम ने कहा कि, पीरियड्स को नॉर्मलाइज़ करने की ज़रूरत है. हाल ही में, उन्होंने Zomato के पीरियड लीव मूव की सराहना करने के लिए अपने Instagram पर भी कहा, “Better Late Than Never”
ये भी पढ़ें: Swiggy से लेकर FlyMyBiz तक, भारत की वो 12 कंपनीज़ जो देती हैं Period Leave
4. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)
तापसी पन्नू दिल्ली की रहने वाली है और दिल्लीवाले तो होते ही हैं बेबाक़. इन्होंने भी Menstrual Health के साथ-साथ इससे जुड़ी रूढ़िवादी सोच पर भी बात की है. तापसी मुंबई एक NGO के साथ मिलकर झुग्गियों की युवा लड़कियों और महिलाओं को पीरियड्स के प्रति जागरुक किया है. इनका मानना है कि महिलाओं को अपने पीरियड्स के बारे में बोलने की ज़रूरत है क्योंकि जितना अधिक हम बात करेंगे, स्वास्थ्य संबंधी जोखिम उतने ही कम होंगे.
5. पी.वी. संधू (P.V. Sandhu)
बैडमिंटन चैंपियन पी.वी. संधू भी पीरियड्स और Women’s Reproductive Health के लिए काफ़ी मुखर रहती है. संधू ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि प्रैक्टिस के दौरान उनके पीरियड्स आ गए थे तो उन्होंने एक सीनियर से पैड लिया और प्रैक्टिस जारी रखी और उन्होंने आने वाली युवा लड़कियों से भी कहा कि पीरियड्स को अपने सपनों के बीच में न आने दें.
6. कुब्रा सैत (Kubbra Sait)
Sacred Games फ़ेम कुब्रा सैत अक्सर अपने बेबाक़ नेचर के लिए जानी जाती हैं. कुब्रा ने पारियड्स पर भी बड़ी बेबाक़ी से अपने विचार रखती हैं, जिसके लिए वो सोशल मीडिया का सहारा लेती हैं. इन्होंने अपने Red Cloth Campaign के लिए Humans For Humanity के साथ हाथ मिलाया, जो पीरियड्स के प्रति जारुकता फैलाने के बारे में था. सैत का मानना है कि पीरियड के बारे में बातचीत होनी ज़रूरी है.
पीरियड्स, जिसे आप लोग घिन से समझकर नकार देते हो उसे हम हर महीने जीते हैं और ये ही सच है कि ये पीरियड्स नहीं बल्कि कई ज़िंदगियों के इस दुनिया में आने का ज़रिया है इसलिए ये न घिन है और न ही शर्म की बात.