Bollywood Celebs Wedding: साल 2022 में ये 6 सेलेब कपल्स ले सकते हैं सात फेरे

Vidushi

Bollywood Celebs Wedding: साल 2021 बॉलीवुड (Bollywood) फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था और होना भी चाहिए. वो इसलिए क्योंकि इस साल बॉलीवुड की कई फ़ेवरेट जोड़ियों ने 7 फेरे लेकर अपने घर बसा लिए, जिसका काफ़ी लंबे समय से लोगों को इंतज़ार था. हालांकि, कुछ सेलेब कपल्स ने अपनी शादी को लेकर इस साल भी सस्पेंस बनाए रखा. ऐसा कहा जा रहा है कि ये स्टार्स साल 2022 में शादी के बंधन में बंध कर अपनी ज़िंदगी के नए पड़ाव की शुरुआत कर सकते हैं.

indianexpress

ये हैं वो 6 Bollywood Celeb कपल्स जिनकी साल 2022 में Wedding होने की फैंस 200 प्रतिशत उम्मीद कर रहे हैं.

1. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिश्ता अगले साल बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से पति-पत्नी में तब्दील हो सकता है. कपल ने अपना रिलेशनशिप साल 2018 में सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में पब्लिक किया था. दोनों एक साथ इस इवेंट में पहुंचे थे. हाल ही में, ‘ब्रहमास्त्र‘ फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों रोमांटिक होते हुए भी देखे गए थे.

instagram

Bollywood Celebs Wedding

2. अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अपना रिलेशनशिप साल 2019 में ऑफ़िशियल किया था और इसके बाद से फैंस दोनों का अपने रिश्ते में अगला कदम लेने का इंतज़ार कर रहे हैं. एक्टर ने एक बार कहा था कि जब भी वो शादी करने की प्लानिंग करेंगे, तो ये बात वो फैंस से नहीं छुपाएंगे.

instagram

ये भी पढ़ें: 2021 में इन 6 सेलेब्रिटी कपल्स ने खुल्लम-खुल्ला प्यार का इज़हार करते हुए अपना रिश्ता किया ऑफ़िशियल

3. अथिया शेट्टी-केएल राहुल

अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी (Wedding) करने वाले अगले Celeb कपल हो सकते हैं. उनके सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए लिखे गए क्यूट कैप्शंस और कमेंट्स फैंस को ख़ूब पसंद आते हैं. दोनों के घर अगले साल शादी की शहनाइयां बज सकती हैं.

instagram

4. अली फ़ज़ल-ऋचा चड्ढा

अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा की शादी का भी फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन कोरोना महामारी ने कपल के वेडिंग प्लांस को अगले साल के लिए पोस्टपोन करवा दिया. इस साल दिए एक इंटरव्यू में कपल ने बताया था कि दोनों की साल 2022 के मार्च तक शादी करने की प्लानिंग है. 

instagram

5. सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल

Bollywood Celebs Wedding की लिस्ट में सुष्मिता और रोहमन ने भी अपनी जगह बनाई है. दोनों के रिश्ते को क़रीब 3 साल का वक्त हो चुका है. कपल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करने में कभी नहीं शर्माता है. फैंस को उम्मीद है कि दोनों अगले साल अपने रिश्ते को नए पड़ाव पर ले जाएंगे.

instagram

ये भी पढ़ें: इन 12 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के गैराज में खड़ी हैं एक से एक महंगी गाड़ियां, क़ीमत है करोड़ों रुपये

6. विद्युत् जामवाल-नंदिता महतानी

विद्युत् जामवाल और नंदिता महतानी ने काफ़ी समय तक एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट करने के बाद इस साल सगाई कर ली थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक साथ अपनी तस्वीरें शेयर करके इस बात की न्यूज़ फैंस को दी थी. ख़बरें हैं कि 2022 में दोनों की शादी पक्की है.

लगता है 2022 में भी शादियों की सुनामी आने वाली है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल