ये भी पढ़ें: जानिए क्या है Golden Visa, ये कैसे मिलता है और इसमें मिलती हैं कौन सी सुविधाएं
ऐसे में आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्हें यूएई का गोल्डन वीज़ा मिला हुआ है.
Bollywood Celebs Who Have Golden Visa Of UAE-
1. शाहरुख़ ख़ान
2. संजय दत्त
साल 2021 को संजय दत्त को यूएई गोल्डन वीज़ा मिला था. इस बात की जानकारी ख़ुद एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी. (Bollywood Celebs Who Have Golden Visa Of UAE)
3. बोनी कपूर और उनकी फ़ैमिली
साल 2021 में बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को यूएई गोल्ड वीज़ा दिया गया था. मिस्टर इंडिया के निर्माता ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे और मेरे परिवार को 10 साल का गोल्डन वीजा देने के लिए दुबई सरकार का आभारी हूं.’
4. संजय कपूर
बोनी कपूर के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर को भी यूएई सरकार द्वारा प्रतिष्ठित गोल्डन वीज़ा दिया गया था.
5. वरुण धवन
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन उन भारतीय स्टार्स सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें यूएई गोल्डन वीज़ा दिया गया है. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी थी और यूएई सरकार का शुक्रिया अदा किया था.
6. मौनी रॉय
‘गोल्ड’ और ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाली भारतीय अभिनेत्री मौनी रॉय को भी पिछले साल गोल्डन वीज़ा मिला था.
7. उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला भी उन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में शामिल हैं, जिनके पास यूएई का गोल्डन वीज़ा है. इसके साथ ही, वो पहली भारतीय महिला भी बनीं, जिन्हें दुबई का गोल्डन वीज़ा महज़ 12 घंटे में मिला. इस खुशखबरी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं पहली भारतीय महिला हूं, जिसे 10 साल के लिए सिर्फट 12 घंटे में गोल्डन वीज़ा मिला है.’
8. सुनील शेट्टी
बॉलीवुड एक्शन स्टार सुनील शेट्टी के पास भी यूएई का गोल्डन वीज़ा भी है. साल 2021 में उन्हें वीज़ा मिला था.
9. नेहा कक्कड़
सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह को पिछले साल यूएई गोल्डन वीज़ा मिला था. कपल ने सोशल मीडिया पर इसके लिए यूएई सरकार को धन्यवाद भी बोला था.
10. फ़राह ख़ान
फ़िल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फ़राह ख़ान के पास भी यूएई का गोल्डन वीज़ा है, जो उन्हें और उनके परिवार को देश में 10 साल तक रहने की अनुमति देता है.
11. सोनू सूद
12. रणवीर सिंह
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह यूएई के गोल्डन वीज़ा से सम्मानित होने वाली सूची में शामिल हैं. रणवीर को यास द्वीप, अबू धाबी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद रणवीर और उनके परिवार को यास द्वीप पर यूएई सरकार से 10 साल का गोल्डन वीज़ा मिला था. (Bollywood Celebs Who Have Golden Visa Of UAE)