Bollywood Director Prakash Jha’s Films: बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक प्रकाश झा (Prakash Jha) को कौन नहीं जानता. एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर, एडिटर और भी न जाने कौन-कौन सी ख़ूबियां हैं उनकी. प्रकाश झा अपनी लीग से हटकर फ़िल्मों के लिए मशहूर हैं. उन्होंने सन 1982 में बतौर निर्देशक Shree Vats डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए फ़िल्म मेकिंग के फ़ील्ड में कदम रखा था. जबकि साल 1985 में Damul फ़िल्म के ज़रिए बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया. प्रकाश झा ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म के लिए ‘नेशनल अवॉर्ड’ हासिल किया था.बतौर डायरेक्टर अनगिनत नेशनल अवॉर्ड (National Award) जीत चुके प्रकाश झा इन दिनों OTT की सबसे पुपोलर वेब सीरीज़ में से एक आश्रम (Aashram Web Series) की वजह से सुर्ख़ियों में हैं.
ये भी पढ़िए: संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों के वो 8 बेस्ट सीन, जो उन्हें बनाते हैं ‘हिंदी सिनेमा’ का जीनियस
आज हम आपके लिए बतौर निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) की कुछ बेहतरीन फ़िल्में लेकर आये हैं–
1- Damul (1985)
प्रकाश झा (Prakash Jha) ने बतौर निर्देशक इस फ़िल्म के लिए ‘नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म’ हासिल किया था. फ़िल्म की कहानी बिहार के गया ज़िले के मूल निवासी शैवाल की कहानी कालसूत्र पर आधारित है. फ़िल्म में अनु कपूर और दीप्ति नवल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.
2- Parinati (1989)
बतौर डायरेक्टर ये प्रकाश झा (Prakash Jha) के करियर की दूसरी फ़िल्म थी. इस फ़िल्म भी उन्होंने अपना लगातार दूसरा ‘नेशनल अवॉर्ड’ हासिल किया था. फ़िल्म को ‘नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन’ के लिए चुना गया था.
3- Mrityudand
सोशल और जेंडर इनजस्टिस पर आधारित ये फ़िल्म साल 1997 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में माधुरी दीक्षित, शबाना आज़मी, अयूब ख़ान, ओम पुरी और मोहन अगाशे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इस फ़िल्म को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था.
4- Gangaajal (2003)
प्रकाश झा ने साल 2003 में ‘गंगाजल’ फ़िल्म के लिए National Film Award for Best Film on Other Social Issues हासिल किया था. ये फ़िल्म साल 1980 और 1981 के भागलपुर में हुई ‘अंधाधुंध’ घटनाओं से प्रेरित थी, जिसे ‘ऑपरेशन गंगाजल’ के नाम से जाना जाता है.
5- Loknayak (2004)
ये फ़िल्म भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता, समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के जीवन पर आधारित थी. प्रकाश झा ने इस फ़िल्म के ज़रिए भारतीय राजनीति के लोक नायक जेपी के संघर्षों को बख़ूबी दिखाया था. फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक, संपादक, कहानीकार, संवाद लेखक प्रकाश झा ही रहे.
6- Apaharan (2005)
अजय देवगन, बिपाशा बसु और नाना पाटेकर स्टारर ये क्राइम-एक्शन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी हिट तो नहीं हो पाई हो, लेकिन फ़िल्म की कहानी बेहद शानदार थी. इस फ़िल्म के ज़रिए प्रकाश झा ने बिहार की ‘किडनैपिंग इंडस्ट्री’ का सच दिखाने की कोशिश की थी.
7- Raajneeti (2010)
भारतीय राजनीति पर आधारित इस फ़िल्म को आप ‘बेस्ट पॉलिटिकल ड्रामा फ़िल्म’ भी कह सकते हैं. प्रकाश झा ने इस फ़िल्म को इस तरह से दिखाने की कोशिश की थी कि जिसमें दर्शकों को ‘महाभारत’ और ‘गांधी परिवार’ की कहानी एक साथ देखने को मिली थी.
8- Pareeksha:The Final Test (2019)
एक रिक्शा चालाक पिता और बेटे की मार्मिक कहानी पर आधारित ये फ़िल्म अगर आपने अभी तक नहीं देखी तो आज ही देख डालिये. देखने के बाद कहोगे मज़ा आ गया. इसे आप ZEE5 पर देख सकते हैं.
प्रकाश झा की ‘नेशनल अवॉर्ड विनिंग डॉक्यूमेंट्री’
1- Faces After The Storm (1983)
नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट नॉन-फ़ीचर फ़िल्म
2- Kudiattam (1986)
नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट आर्ट/कल्चरल फ़िल्म
3- Looking Back (1988)
नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट इंडस्ट्रियल डॉक्यूमेंट्री
4- Sonal (2002)
नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट नॉन-फ़ीचर फ़िल्म
प्रकाश झा (Prakash Jha) ने इनके अलावा भी Rahul, Aarakshan, Satyagraha, Chakravyuh, Jai Gangaajal जैसी कई अन्य बेहतरीन फ़िल्मों का निर्देशन किया है.
ये भी पढ़िए: शाहिद कपूर के वो 10 शानदार रोल्स, जिनमें उनकी एक्टिंग और स्टाइल ने फ़ैंस का दिल जीत लिया था