Bollywood Directors Gujarati : बॉलीवुड (Bollywood) हमेशा अपने विविध मूवीज़ की रेंज और टैलेंटेड फ़िल्ममेकर्स के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ सालों में, कई गुजराती पर्सनैलिटीज़ ने बतौर डायरेक्टर्स इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और सिनेमा लवर्स को अपने आकर्षित करने वाले विजुअल्स, बढ़िया डायरेक्शन स्किल्स और यूनिक जॉनर के साथ एंटरटेन किया है.
आइए आपको कुछ सक्सेसफुल गुजराती डायरेक्टर्स के बारे में बता देते हैं, जिनका आज बॉलीवुड में बड़ा नाम है.
1- संजय लीला भंसाली
अगर बॉलीवुड में कई सक्सेसफुल फ़िल्मों का क्रेडिट संजय लीला भंसाली को दें, तो बिल्कुल ग़लत नहीं होगा. उन्होंने अपना करियर बतौर कंपोज़र शुरू किया था और अपना डायरेक्टर के रूप में डेब्यू फ़िल्म ‘ख़ामोशी: द म्यूज़िकल’ से 1996 में किया था. उनकी सक्सेसफुल फ़िल्मों में ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘देवदास’ आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : चलिए मिलवाते हैं बॉलीवुड के 5 ‘गुमनाम’ डायरेक्टर्स से, जिन्होंने 90s में बनाई थीं Hit Movies
2. हंसल मेहता
हंसल मेहता समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फ़िल्म निर्माता हैं, जिन्हें अपनी मूवीज़ के लिए कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स मिल चुके हैं. उन्होंने 1997 में आई फ़िल्म ‘जयते’ से बतौर डायरेक्टर के रूप में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान साल 2012 में आई उनकी फ़िल्म ‘शाहिद’ से मिली. उनकी मूवी को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल फ़िल्म अवार्ड मिला था और इसकी स्क्रीनिंग कई इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल्स में हुई थी. उनकी और पॉपुलर फ़िल्मों में ‘अलीगढ़’, ‘सिटी लाइट्स’, ‘छलांग’ और ‘ओमेर्ता’ शामिल है.
3. विपुल अमृतलाल शाह
विपुल अमृतलाल शाह एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक हैं, जिन्होंने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने अपना डायरेक्टर के रूप में डेब्यू साल 2002 में आई मूवी ‘आंखें’ से किया था, जो एक बॉक्स-ऑफ़िस हिट थी. उनकी बाकी मूवीज़ में ‘सिंह इज़ किंग’, ‘वक़्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ और ‘हॉलिडे: ए सोल्ज़ियर इज़ नेवर ऑफ़ ड्यूटी’ शामिल हैं. शाह की फ़िल्म अपने ह्यूमर, ड्रामा और एक्शन के मिश्रण के रूप में जानी जाती हैं.
4- साजिद नाडियाडवाला
साजिद नाडियाडवाला एक फ़िल्ममेकर, प्रोड्यूसर और लेखक रहे हैं, जो क़रीब तीन दशकों से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने साल 2014 में फ़िल्म ‘किक’ से डायरेक्टर के रूप में अपना डेब्यू किया था. ये मूवी कमर्शियल रूप से सक्सेसफुल रही थी. उनकी बतौर प्रोड्यूसर फ़िल्मों में ‘हाउसफ़ुल’, ‘बाघी’, ‘तमाशा’ और ‘सुपर 30’ मूवीज़ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : अपनी एक्टिंग से कैरेक्टर में जान फूंकने वाले ये 10 बॉलीवुड एक्टर्स, जो बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं
5- केतन मेहता
वो एक नामी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने कई पॉपुलर फ़िल्में बनाई हैं. उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू साल 1980 में ‘भावनी भवाई’ के साथ किया था. इसके अलावा उन्होंने कई सक्सेसफुल फ़िल्में डायरेक्ट की हैं, जिसमें ‘मिर्च मसाला’, ‘माया मेमसाब’, ‘मंगल पांडे: द राइज़िंग’ शामिल है. मेहता की फ़िल्मों को उनकी ऐतिहासिक और सामाजिक प्रासंगिकता के साथ-साथ उनके विजुअली स्टनिंग सिनेमैटोग्राफ़ी के लिए जाना जाता है.
6- महेश भट्ट
महेश भट्ट एक लेजेंड्री फ़िल्ममेकर, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में कई सक्सेसफुल फ़िल्में डायरेक्ट की हैं. उन्होंने 1974 में फ़िल्म ‘मंज़िलें और भी हैं’ से अपने निर्देशन की शुरुआत की और ‘अर्थ’, ‘सारांश’, ‘दिल है कि मानता नहीं‘ और ‘ज़ख्म‘ जैसी कई अन्य सफ़ल फ़िल्मों का निर्देशन किया. भट्ट की फ़िल्में अपने दमदार फ्रेम और कहानियों के लिए जानी जाती हैं.