बॉलीवुड के ये 9 मशहूर डायरेक्टर, अपनी ही फ़िल्मों में एक्टिंग करते हुए आ चुके हैं नज़र

Maahi

हम हिंदुस्तानियों को बॉलीवुड फ़िल्मों और गानों से बेइंतेहां मोहब्बत है. बॉलीवुड स्टार्स को बड़े परदे पर देखना हर किसी को अच्छा लगता है. केवल फ़ैंस ही नहीं बल्कि, फ़िल्म के डायरेक्टर और क्रू-मेंबर्स को की भी ख़ुद को बड़े परदे पर देखने की तमन्ना होती है. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही मशहूर डायरेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी ही फ़िल्मों में एक्टिंग करते हुए नज़र आये थे. इनमें से कुछ डायरेक्टर तो ऐसे भी हैं जब कोई एक्टर अपना रोल ठीक से निभा नहीं पाए पाया तो वो ख़ुद ही एक्टर बन गए.

चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से बॉलीवुड डायरेक्टर्स शामिल हैं-

1- एटली कुमार

एटली कुमार (Atlee Kumar) साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख़ ख़ान-नयनतारा स्टारर ‘जवान’ फ़िल्म से उन्होंने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फ़िल्म के ‘ज़िंदा बंदा’ गाने में वो किंग ख़ान के साथ ठुमके लगाते नज़र आये थे.

youtube

ये भी पढ़िए: जानिए ‘लव कुश’ धारावाहिक में ‘लव’ का रोल निभाने वाला एक्टर आज कहां है और क्या कर रहा है

2- अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) भी अपनी कई फ़िल्मों में कैमियो करते नज़र आ चुके हैं. इनमें ‘ब्लैक फ़्राइडे’, ‘गुलाल’, ‘नो स्मोकिंग’ और ‘देव डी’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. इन सभी फ़िल्मों का डायरेक्शन अनुराग ने ही किया था.

zee5

3- फ़राह ख़ान

बॉलीवुड की डांसिंग क़्वीन फ़राह ख़ान (Farah Khan) कई फ़िल्मों का डायरेक्शन भी कर चुकी हैं. फ़राह अब तक ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फ़िल्मों में कैमियो करती हुई नज़र आ चुकी हैं.

indiatoday

4- सुभाष घई

बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई (Subhash Ghai) को आपने उनकी कई फ़िल्मों में देखा होगा. वो अक्सर अपनी फ़िल्मों में थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन नज़र ज़रूर आते थे. सुभाष घई ‘परदेश’ और ‘ताल’ फ़िल्म में नज़र आ चुके हैं.

latestly

5- यश चोपड़ा

बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक रहे यश चोपड़ा (Yash Chopra) भी अपनी फ़िल्म ‘दिल तो पागल है’ में अपनी पत्नी के साथ नज़र आ चुके हैं. इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे.

artsandculture

6- करण जौहर

करण जौहर (Karan Johar) अब तक 10 बॉलीवुड फ़िल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. इनमें से वो ‘कभी अलविदा ना कहना’ फ़िल्म में नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा करण अपने होम प्रोडक्शन की कई फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं.

hindustantimes

7- मधुर भंडारकर

निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बॉलीवुड में बेहतरीन फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. मधुर अपनी फ़िल्म ‘फ़ैशन’ में नज़र आ चुके हैं.

amarujala

8- अनुराग बासु

बॉलीवुड निर्देशक अनुराग बासु (Anurag Basu) कई बेहतरीन फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. साल 2021 में उन्होंने ‘लूडो’ फ़िल्म डायरेक्ट की थी. फ़िल्म में उन्होंने नरेटर ‘यमराज’ का किरदार निभाया था.

scrolldroll

9- अयान मुखर्जी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट की थी. अयान इससे पहले ‘ये जवानी है दीवानी’ फ़िल्म भी डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फ़िल्म के ‘बदतमीज़ दिल’ गाने में अयान भी नज़र आये थे.

movietalkies

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? कभी ईसबगोल खाकर मिटाई भूख, आज 450 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये सुपरस्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल