बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जो सिनेमाघरों में हुई थीं फ़्लॉप, लेकिन OTT पर बिखेरा था जलवा

Maahi

Bollywood Films: पिछले कुछ सालों में OTT ने बॉलीवुड फ़िल्मों की क़िस्मत ही बदलकर रख दी है. सिनेमाघरों में फ़िल्म फ़्लॉप होने के बाद मेकर्स इन्हें OTT पर रिलीज़ कर पैसे कमा रहे हैं. दरअसलम, कोरोना महामारी के बाद से भारत में OTT का काफ़ी क्रेज़ बढ़ गया है. इसकी वजह सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली अधिकांश बॉलीवुड फ़िल्में फ़्लॉप हो रही हैं. पिछले 3 सालों में बॉलीवुड की कई फ़िल्में सिनेमाघरों में फ़्लॉप हो चुकी हैं. इसीलिए आज हम आपको बॉलीवुड की उन फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अच्छी कहानी के बावजूद सिनेमाघरों में फ़्लॉप रहीं, लेकिन OTT पर रिलीज़ होने के बाद इन्हें दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया.

ये भी पढ़िए: बॉलीवुड की वो 8 अपकमिंग बायोपिक मूवीज़, जिनकी रिलीज़ के लिए दर्शक सुपर एक्साइटेड हैं

Timesofindia

चलिए जानते हैं सिनेमाघरों में फ़्लॉप और OTT पर हिट रहने वाली वो कौन कौन सी फ़िल्में हैं-

1- Laal Singh Chaddha

साल 2022 में दर्शकों को आमिर ख़ान की बहुचर्चित फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन Controversy और Boycott ने फ़िल्म को फ़्लॉप बना दिया. हॉलीवुड फ़िल्म Forrest Gump की रीमेक आमिर ख़ान और करीना कपूर स्टारर इस फ़िल्म को दर्शकों ने सिनेमाघरों पूरी तरह से नकार दिया था. लेकिन जब फ़िल्म OTT पर रिलीज़ तो ये Netflix पर देखी जाने वाली टॉप 10 में शुमार हो गई.

Abplive

2- Chup

साल 2022 में रिलीज़ हुई सनी देओल, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट स्टारर फ़िल्म ‘चुप’ की क्रिटिक्स ने काफ़ी सराहना की थी. अच्छी कहानी होने के बावजूद फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुई थी. लेकिन फ़िल्म OTT पर सुपरहिट रही थी.

Mysmartprice

3- Uunchai

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका स्टारर फ़िल्म ‘ऊंचाई’ की कहानी भी बेहद शानदार थी, लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर उस तरह का कारोबार नहीं कर पाई. हालांकि, फ़िल्म को OTT पर लोगों ने काफ़ी पसंद किया था.

Imdb

4- Jersey

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फ़िल्म ‘जर्सी’ तेलुगु की फ़िल्म ‘जर्सी’ का रीमेक थी. क़रीब 80 करोड़ रुपये की लगत से बनीं ये फ़िल्म बॉक्स-ऑफ़िस पर केवल 27 करोड़ रुपये की ही कमा पाई. लेकिन जब ये फ़िल्म Netflix पर रिलीज़ हुई तो फ़िल्म को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया.

Truescoopnews

5- Jayeshbhai Jordaar

साल 2022 में रिलीज़ हुई रणवीर सिंह स्टारर फ़िल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ भी बॉक्स-ऑफ़िस पर बुरी तरह से फ़्लॉप रही थी. क़रीब 90 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फ़िल्म केवल 26 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. लेकिन Amazon Prime Video पर रिलीज़ होने के बाद ये फ़िल्म हिट रही थी.

Filmfare

6- Thappad

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘थप्पड़’ की कहानी बेहतरीन थी. क्रिटिक्स ने भी फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया था. तापसी पन्नू ने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से इस फ़िल्म को शानदार बना दिया था, लेकिन फ़िल्म सिनेमाघरों में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि, Amazon Prime Video पर रिलीज़ होने पर फ़िल्म को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया.

Indiatvnews

7- Rocketery

आर. माधवन की ये फ़िल्म पूर्व ISRO साइंटिस्ट Nambi Narayanan की रियल लाइफ़ स्टोरी पर बनी थी. इस फ़िल्म दर्शकों को पसंद तो आई, लेकिन सिनेमाघरों से फ़िल्म को ज़्यादा कमाई हुई. लेकिन जब फ़िल्म OTT पर रिलीज़ हुई तो इसे काफ़ी देखा गया.

Famousbollywood

8- Khuda Hafiz 2

विद्युत जामवाल स्टारर फ़िल्म ‘ख़ुदा हाफ़िज़’ की तरह ही ‘ख़ुदा हाफ़िज़ 2’ भी दर्शकों को काफ़ी पसंद आयी थी. क़रीब 27 करोड़ रुपये के बजट में बनीं ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर केवल 14 रुपये की कमाई कर सकी. लेकिन OTT पर फ़िल्म को दर्शकों का काफ़ी प्यार मिला.

Koimoi

9- Mard Ko Dard Nahi Hota

अभिमन्यु दासानी और राधिका मदान स्टारर फ़िल्म मर्द को दर्द नहीं होता की कहानी बेहद शानदार थी. इसे क्रिक्टिक्स ने भी काफ़ी सराहा था, लेकिन फ़िल्म सिनेमाघरों फ़्लॉप रही. OTT पर इस फ़िल्म को दर्शकों का काफ़ी प्यार मिला.

Deviantart

10- Sonchiriya

चंबल के डाकुओं पर आधारित सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘सोनचिड़िया’ फ़िल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. क़रीब 22 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स-ऑफ़िस पर केवल 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन जब फ़िल्म OTT पर रिलीज़ हुई तो दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी.

imdb

ये भी पढ़ें : ‘रेस 3’ से लेकर ‘हीरोपंती 2’ तक, ईद के मौक़े पर रिलीज़ ये फ़िल्में हुई थीं सुपर फ़्लॉप

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल