इन 6 एक्टर्स की Hit से ज़्यादा हैं Flop मूवीज़, फ़्लॉप फ़िल्मों से भरा हुआ है इनका फ़िल्मी करियर

Vidushi

Bollywood Flop Actors: बॉलीवुड सेलेब्स ने समय-समय पर अपने करियर में कभी उतार तो कभी चढ़ाव देखे हैं. जहां कुछ सेलेब्स ने मुश्किलों से जूझते हुए अपने लिए एक नई राह बनाई, वहीं ऐसे भी कई सेलेब्स थे, जिनकी बैक टू बैक फ़िल्में फ्लॉप होने के चलते उन्हें फ्लॉप एक्टर या एक्ट्रेस की कैटेगरी में डाल दिया गया.

आइए आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता देते हैं, जिन्हें हिट फ़िल्मों से ज़्यादा अपनी फ्लॉप फ़िल्मों के लिए जाना जाता है.

1-सोनम कपूर

अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2007 में फ़िल्म ‘सावरिया’ से रणबीर कपूर के साथ किया था. सोनम कपूर ने अपने करियर में 19 फ़िल्में की हैं, जिसमें से उनकी 10 मूवीज़ फ्लॉप रह चुकी हैं.

timesofindia

ये भी पढ़ें: अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर ज़ीरो से हीरो बने हैं ये 7 बॉलीवुड सेलेब्स

2- अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने मूवी ‘इश्क़ज़ादे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस मूवी ने लगभग 45 करोड़ रुपए की कमाई की थी. हालांकि, इसके बाद एक्टर को बैक टू बैक कई फ्लॉप मूवीज़ का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने करियर में 15 मूवीज़ की हैं, जिसमें से उनकी 7 फ़िल्में फ्लॉप रही हैं, वहीं 3 मूवीज़ ने औसतन कमाई की है.

mensxp

3- इमरान ख़ान

इमरान ख़ान एक्टर आमिर ख़ान के भतीजे हैं और उन्होंने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफ़ी कोशिशें कीं. हालांकि, कई सारी मूवीज़ फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी. उन्होंने अपने करियर में 12 फ़िल्मों में से 7 फ्लॉप मूवीज़ दीं. जबकि 3 मूवीज़ ने औसतन कमाई की.

superstarsbio

4- उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा को बॉलीवुड का सबसे बड़ा फ्लॉप एक्टर कहा जाता है. उन्होंने ‘धूम’ फ्रैंचाइज़ी में काम किया था, जिसमें उनके क़िरदार अली को लोग आज भी याद करते हैं. हालांकि, अपने करियर में 8 मूवीज़ में से 5 मूवीज़ फ्लॉप देने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी.

mid-day

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स के द्वारा दी गई ये 10 Relationship Advice कमाल की हैं, ले लो

5- तुषार कपूर

जीतेंद्र कपूर के बेटे और एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने अपने करियर में कई मूवीज़ कीं, लेकिन वो ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फ़ेल हो गए. उन्होंने अपने करियर में 27 मूवीज़ कीं, जिसमें से 17 फ़िल्में फ्लॉप रहीं. वहीं, इसमें से 2 मूवीज़ ने औसतन कमाई की और 2 रिलीज़ नहीं हो पाईं.

imdb

6- अरबाज़ ख़ान

अरबाज़ ख़ान भी उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने बेहद कम बार ही अपनी मूवी को हिट होते हुए देखा है. उन्होंने अपने करियर में 20 मूवीज़ की हैं, जिसमें से 11 फ्लॉप रही हैं. वहीं, 4 मूवीज़ रिलीज़ नहीं हो पाईं और 4 मूवीज़ ने औसतन कमाई की है.

hindustantimes
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल