चोरी किया रे! बॉलीवुड ने भर-भर के चोरी किए नुसरत फतेह अली खान के गाने और क्रेडिट भी नहीं दिया

Sanchita Pathak

नुसरत फतेह अली खान… संगीत की दुनिया का वो सितारा, जिसने सूफ़ी संगीत को एक अलग पैमाना दिया. नुसरत साहब इस दुनिया में नहीं है. पर ‘कव्वाली किंग’ हमारे बीच कुछ ऐसी कव्वालियां छोड़ गए हैं, जिन्हें जितनी दफ़ा सुनो, वो रूह में और गहरे उतरते जाते हैं.

कभी-कभी तो पता ही नहीं लगता कि कब 20 मिनट की कव्वाली ख़त्म हो गई. आज की पीढ़ी में भी कव्वाली और सूफ़ी शौक़ीन पाए जाते हैं और सबको ये मलाल भी होगा ही कि वो नुसरत साहब को स्टेज पर गाते नहीं देख पाए.

नुसरत साहब के जीते हुए पाकिस्तान इंडस्ट्री ने उनकी कदर नहीं की, क्योंकि उन्होंने एक भी पाकिस्तानी फ़िल्म में गाना नहीं गाया.

नुसरत साहब ने बॉलीवुड के लिए भी कुछ कव्वालियां गाई. जैसे- ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’. उन्होंने सिर्फ़ 3 बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया लेकिन वो ‘उस तरह’ से कई फ़िल्मों का हिस्सा बने.

90 के दशक में कई संगीतकारों ने बेशर्मी से ब़गैर क्रेडिट दिए नुसरत साहब की कव्वालियों से धुनें उठाईं और ब्लॉकबस्टर गानें तैयार कर दिए. नमूने के तौर पर पेश हैं 6 गाने:

1. सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम

https://www.youtube.com/watch?v=st4wOvRJbhM

Original-

https://www.youtube.com/watch?v=GeQuiyjs648

कोयला फ़िल्म का संगीत राजेश रौशन ने दिया था. सूफ़ी संगीत के शौकीन ये जानते होंगे कि ये कव्वाली नुसरत साहब की है.

2. मेरा पिया घर आया हो राम जी

Original-

https://www.youtube.com/watch?v=ph6_hAClWM4

इस गाने पर हमने कई बार ठुमके लगाए होंगे. अनु मलिक ने ये गाना नुसरत साहब की कव्वाली ‘मेरा पिया घर आया हो लाल नी’ से ही ‘प्रेरित’ होकर बनाया था.

3. कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया

Original-

https://www.youtube.com/watch?v=nz3EABWOVwg

90s के दशक की मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण ने राजा हिन्दुस्तानी के लिए ये गाना बनाया था. असल में ये भी नुसरत साहब की कव्वाली ‘किन्ना सोहणा तेनु रब ने बनाया’ से ही कॉपी किया गया था.

4. जुदाई-जुदाई

Original-

https://www.youtube.com/watch?v=1wNzzCWWEdg

इस कॉपी ने तो हमें दुखी कर दिया. नुसरत साहब की मशहूर कव्वालियों में से एक, ‘सानु इक पल चैन ना आवे सजना तेरे बिना’ से डायरेक्ट कॉपी-पेस्ट. नदीम-श्रवण ने ही ये कारनामा कर दिखाया है.

5. तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त

https://www.youtube.com/watch?v=DdGC7MRpYIo

Original-

‘मोहरा’ के इस गाने पर डांस किए बग़ैर पार्टी अधूरी लगती है. लेकिन संगीतकार विजू शाह ने बड़ी सफ़ाई से नुसरत साहब की ‘दम मस्त कलंदर मस्त मस्त’ से इसे चेपा था.

6. ये जो हल्का-हल्का सुरूर है

Original-

यूं तो नुसरत साहब की हर कव्वाली का अपना मज़ा है, पर ‘ये जो हल्का हल्का सुरूर है’ की बात अलग है. ये कव्वाली सीधे दिल के तारों को छेड़ देती है. ‘सौतन की बेटी’ में इस कव्वाली की कॉपी की गई और कॉपी कुछ इस तरह की, कि दिल से आह निकल जाती है.

एक वीडियो में नुसरत साहब ने ख़ुद विजु शाह और अनु मलिक की कॉपी करने की प्रतिभा की प्रशंसा की थी.

https://www.youtube.com/watch?v=zyjcdILAybs

बॉलीवुड के म्यूज़िक डायरेकटर्स ने नुसरत साहब को कॉपी किया और क्रेडिट भी नहीं दिया. आज भी नुसरत साहब की कव्वालियों को गायक गाते हैं, लेकिन क्रेडित भी देते हैं. काश 90 के दशक के डायरेक्टर्स भी थोड़ी ईमानदारी दिखाते!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”