बॉलीवुड के 6 रोमांटिक हीरो, जिन्होंने विलेन के क़िरदार में भी लाइमलाइट लूट ली

Vidushi

Bollywood Hero As Villains : बॉलीवुड (Bollywood) की रोमांटिक फ़िल्मों ने हमें ख़ूब बिगाड़ने का काम किया है. इन मूवीज़ ने हमारे दिल में प्यार को लेकर एक ऐसा स्टीरियोटाइप बना दिया है, जो असल ज़िंदगी से कोसों दूर है. इसमें स्टोरीलाइन के अलावा काफ़ी क्रेडिट उन रोमांटिक मूवीज़ में काम करने वाले एक्टर्स को भी जाता है. लेकिन जब उन्हीं रोमांटिक क़िरदारों को निभाने वाले एक्टर्स के विलेन का रोल प्ले करने की बारी आई, तो उसमें भी उन्होंने जबर एक्टिंग कर फैंस को हैरान कर दिया. 

आइए आपको बड़े पर्दे पर ज़्यादातर रोमांटिक क़िरदार निभाने वाले उन हीरो के बारे में बताते हैं, जिन्होंने विलेन का क़िरदार भी ख़ूब बेहतर तरीक़े से निभाया.

1. रणवीर सिंह 

रणवीर सिंह फ़िल्म ‘लेडीज़ वर्सेज़ रिक्की बहल‘ में कई एक्ट्रेस से इश्क़ लड़ाते हुए नज़र आए थे. वहीं, फ़िल्म ‘पद्मावत‘ में निगेटिव कैरेक्टर ‘अलाउद्दीन खिलजी’ की भूमिका निभाकर उन्होंने ऑडियंस को हैरान कर दिया था.

mid-day

2. शाहरुख ख़ान

शाहरुख़ ख़ान को बॉलीवुड का ‘किंग ऑफ़ रोमांस’ कहा जाता है और लोग उन्हें ख़ूब प्यार देते हैं. उन्होंने कई फ़िल्मों में रोमांटिक क़िरदार निभाए हैं. लेकिन फ़िल्म ‘बाज़ीगर’, ‘डर’, ‘अनजाम‘ जैसी मूवीज़ में उन्हें विलेन के रोल में देखकर लोग उनसे नफ़रत करने लगने थे. 

lapaas

3. संजय दत्त 

संजय दत्त ने कई रोमांटिक फ़िल्में की हैं, लेकिन उन्होंने सबसे ज़्यादा ऑडियंस को विलेन रोल में इम्प्रेस किया. उनके फ़िल्म ‘अग्निपथ’, ‘वास्तव’ और ‘KGF‘ में किए गए निगेटिव रोल्स की कोई टक्कर नहीं है.  

variety

4. रितेश देशमुख

रितेश देशमुख ने अपनी लविंग साइड कई फ़िल्मों में दिखाई गई हैं. वो अपनी सादगी से अक्सर फैंस का दिल जीत लेते हैं. लेकिन फ़िल्म ‘एक विलेन’ में उनके निगेटिव क़िरदार ने लोगों को उनसे नफ़रत करने पर मजबूर कर दिया था. 

bollywoodhungama

5. सैफ़ अली ख़ान

सैफ़ अली ख़ान ने ‘सलाम नमस्ते’, ‘तारा रा रम पम‘ जैसी फ़िल्मों में अपने रोल्स से चॉकलेट बॉय का टैग हासिल कर लिया था. लेकिन ‘ओमकारा’ से ‘आदिपुरुष’ जैसी फ़िल्मों में वो निगेटिव क़िरदार निभाने में ज़रा भी नहीं कतराए.

koimoi

6. अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने के लिए मशहूर हैं. लेकिन उनकी ‘अजनबी’, ‘खाकी‘ जैसी कई फ़िल्मों में निगेटिव कैरेक्टर्स भी काफ़ी इम्प्रेसिव थे.

twitter

इन सेलेब्स के कैरेक्टर का रोमांटिक से विलेन तक का सफ़र हैरान कर देने वाला है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल