90’s की इन 8 भुतहा फ़िल्मों को देख कर डर लगे या न लगे पर हंसते-हंसते पेट ज़रूर दर्द हो जाएगा

J P Gupta

हॉरर मूवी, मतलब रोंगटे खड़े कर देने वाली फ़िल्म. बॉलीवुड में अब भले ही कुछ अच्छी हॉरर फ़िल्में बन रही हों लेकिन 90 के दशक की डरावनी फ़िल्में डराती कम हंसाती ज़्यादा थीं. वैसे ग़लती इन्हें बनाने वालों की भी नहीं है. पहले ऐसी तकनीक ही नहीं थी कि वो परफ़ेक्ट हॉरर मूवी बना सकें. ख़ैर, जो भी हो इन फ़िल्मों ने एंटरटेन तो किया ही. आइए 90 के दशक की कुछ ऐसी ही फ़िल्मों के बारे में जानकर इनसे जुड़ी यादों में खो जाते हैं.

1. बंद दरवाज़ा

cinestaan

इस फ़िल्म का ड्रैकुला जिस तरह की हरकतें करता है उन्हें देखकर तो आज के समय में लोग डरेंगे कम हंसेंगे ज़्यादा. ख़ासकर नेवले की मदद से प्रेग्नेंट होने वाला लॉजिक. 

2. ख़ूनी मुर्दा 

एक प्लेबॉय टाइप शख़्स को कुछ दोस्त मिलकर मार देते हैं. अब उसका भूत लड़कियों का पीछा करता है और अपनी मौत का बदला लेने आता है. सुनकर ही हंसी आ रही है ना. ऊपर से भूत का मेकअप भी माशाअल्लाह है. 

3. वीराना 

वीराना में एक डायन मरने के बाद फिर से लौटती है बदला लेने. इस बार वो अपनी ही बेटी को शिकार बनाती है. वो वीराने में घूमती है और लिफ़्ट लेने के बहाने लोगों को मारती है. लोगों का उसकी असलियत जानकर चिल्लाना काफ़ी फ़नी लगता है.

4. ख़ून की प्यासी डायन 

cinestaan

इस फ़िल्म का प्लॉट ही नहीं पल्ले पड़ेगा आपको. इसमें तांत्रिक द्वारा एक शख़्स को अपनी कामुकता फिर से पाने के लिए बेटी की बली देने को कहा जाता है. अब ये तर्क भी आपके गले से नहीं उतर रहा होगा, लेकिन इसे देखने का बाद आपकी हंसी पक्का नहीं रुकेगी.

5. पुराना मंदिर 

https://www.youtube.com/watch?v=KO-gSiORLuM

पता नहीं इस फ़िल्म को लिखते समय लेखक के दिमाग़ में क्या चल रहा था. क्योंकि ये फ़िल्म हॉरर कम कॉमेडी ज़्यादा लग रही थी. इसमें लीड एक्टर्स या तो प्यार कर रहे होते या राक्षस से लड़ रहे होते थे, जो कतई डरावना नहीं था. 

6. ख़ूनी पंजा

इस फ़िल्म में एक आत्मा नहीं, एक ख़ूनी पंजा है जो सबको परेशना किए हुए है. ये पंजा जिसका है उसकी मौत हो चुकी है और वो अपनी मौत का बदला लेने आई है. आत्मा तो लोग मान भी लेकिन पंजा कैसे किसी से बदला ले सकता है, ये बात ज़रा हज़म नहीं हुई. 

7. प्यासी आत्मा

bollywoodhungama

इस फ़िल्म में एक लड़की का ख़ून कुछ दोस्त मिलकर कर देते हैं. अब उसकी आत्मा भटक रही है और अपने ख़ूनियों से बदला लेने आई है. लेकिन न तो इसमें आत्मा और न ही तांत्रिक डरावने लगते हैं. इसके उलट उन्हें देख हंसी ज़रूर आती है.

8. पापी गुड़िया

इसमें एक काला जादू करने वाला हत्यारा अपनी आत्मा को मरने से पहले एक गुड़िया में भेज देता है. ये गुड़िया एक बच्चे को मिल जाती है. अब ये उसे और उसके घरवालों को परेशान कर रही है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि एक गुड़िया में किसी की आत्मा कैसे जा सकती है. 

इनमें से कौन सी फ़िल्म को आप वीकेंड पर दोस्तों के साथ देखने वाले हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”