चोरी-चुपके इन 8 बॉलीवुड मेल एक्टर्स ने करा ली ‘ब्यूटी’ सर्जरी, ताकि ढलती उम्र का पता न चले

Nikita Panwar

Bollywood Male Actors Plastic Surgery: “ब्यूटी” सर्जरी सिर्फ़ बॉलीवुड की फ़ीमेल एक्ट्रेस ने ही नहीं बल्कि मेल एक्टर्स ने भी करवाए हैं. जी हां, अक्सर लोग प्लास्टिक सर्जरी जैसी चीज़ों को महिलाओं से जोड़ते हैं. क्योंकि, भारत में कुछ चीज़ें महिलाओं और पुरुषों के लिए विभाजित कर रखी है. बॉलीवुड के कई ऐसे पुरुष एक्टर्स हैं, जिन्होंने ये सब भले ना बताया हो लेकिन उन्होंने ब्यूटी सर्जरी करा रखी है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के मेल एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने “ब्यूटी” सर्जरी कराई है. (Bollywood Male Actors Plastic Surgery)

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में एन्ट्री के समय कैसी दिखती थीं और प्लास्टिक सर्जरी के बाद ऐसी दिखने लगी ये एक्ट्रेसेज़

प्लास्टिक/ ब्यूटी सर्जरी कराने वाले बॉलीवुड एक्टर्स- (Bollywood Male Actors Plastic Surgery)

1- शाहरुख़ खान (बोटॉक्स)

mensxp

शाहरुख़ खान 56 की उम्र में भी आजकल के बॉलीवुड किड्स को अपने लुक्स से टक्कर देते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि, शाहरुख़ खान ने बोटॉक्स और इंजेक्शंस की मदद ली थी. ताकि उनके चेहरे पर से रिंकल्स कम हो जाएं ताकि वो और जवां दिखें.

2- शाहिद कपूर (राइनोप्लास्टी)

mensxp

अगर आपने शाहिद की पुरानी फ़ोटोज़ देखीं है, तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने नोज़ (नाक) की सर्जरी करा रखी है. जिसमे नाक को थोड़ा ऊपर लिफ़्ट किया जाता है. ताकि नाक का परफ़ेक्ट आकार दिखे. 

3- सैफ़ अली खान (बोटॉक्स)

mensxp

जवान दिखना किसको नहीं पसंद! अगर आपको 24 घंटे कैमरा के सामने रहना पड़े, तो ये एक ज़रुरत बन जाती है. जैसे की बॉलीवुड एक्टर सैफ़ ने ख़ुद को जवान दिखाने के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाया था. ताकि उनका चेहरा अच्छा दिख सके.

4- सलमान खान (बोटॉक्स और चीक फ़िलर)

mensxp

बॉलीवुड के 3 खान में से एक खान यानी सलमान खान ने भी ब्यूटी सर्जरी का सहार लिया है. जी हां, सलमान की अगर आप पुरानी फ़ोटोज़ देखें, तो उसमें और आज की फ़ोटोज़ में ज़मीन-आसमान का अंतर है. पहले उनके गाल पतले हुआ करते थे. लेकिन बाद में चीक फ़िलर और बोटॉक्स की सहायता ली थी. बता दें कि, उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट भी करवाया है.

5- आमिर खान (बोटॉक्स)

mensxp

फ़िल्म 3 इडियट्स में आमिर की उम्र 44 साल थी. लेकिन, उस फ़िल्म वो काफ़ी जवान और हैंडसम लग रहे थे. आप नहीं जानते होंगे, लेकिन वो बोटॉक्स का कमाल था. जिसकी वज़ह से वो आज भी काफ़ी हैंडसम और स्मार्ट लगते हैं.

6- रणबीर कपूर ( हेयर करेक्शन)

menxsp

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर ने भी “ब्यूटी” सर्जरी करवाई है. अगर आप रणबीर कपूर के बाल देखेंगे तो उनकी हेयरलाइन ठीक नहीं थी. लेकिन हेयर करेक्शन ट्रीटमेंट की वज़ह से उन्होंने अपनी हेयरलाइन ठीक करवा ली.

7- अक्षय कुमार (हेयर ट्रांसप्लांट)

thescoopbeats

इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. काफ़ी समय पहले अक्षय के बाल झड़ना शुरू हो चुका था. जिसके बाद उन्होंने फ़िल्म्स में विग (नकली बालों) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट भी करवा लिया. 

8- कपिल शर्मा (हेयर ट्रांसप्लांट)

hurdangnews

कपिल टीवी के मशहूर कॉमेडियन हैं. लेकिन अगर आप कपिल की पुरानी फ़ोटो पर नज़र डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि, उन्होंने भी हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”