बॉलीवुड का हीरो कई तरह के रोल निभाता है. कभी वो ग़रीब मज़दूर तो कभी आवारा आशिक़ बनता है. कभी मस्त कॉमेडियन तो कभी एक्शनबाज़ बनकर लोगों का दिल जीत लेता है. वहीं, कभी-कभी वो इन सबसे अलग एक महिला का क़िरदार निभाकर न सिर्फ़ लोगों को चौंकाता है, बल्कि पर्दा फाड़ परफ़ॉर्मेंस भी देता है.
आज हम ऐसे ही बॉलीवुड हीरोज़ के बारे में बताएंगे, जो औरतों के क़िरदार में ऐसा ढले कि उनके आगे बड़ी-बड़ी हीरोइन फ़ेल हो गईं.
1. अमिताभ बच्चन
फ़िल्म ‘लावारिस’ में अमिताभ ने दुनिया को बता डाला कि तरह-तरह की बीवियां अलग-अलग तरह से आपका नाम करेंगी. साथ ही, साफ़ मैसेज था कि उनके ‘अंगने में’ किसी दूसरी हीरोइन का कोई काम नहीं. हालांकि, अमिताभ, औरत बनकर जितने ख़ूबसूरत लगे थे, इतनी ख़ूबसूरती की तमन्ना शायद किसी पति को हो. कुछ भी हो, मगर महानायक की परफ़ॉर्मेंस मस्त थी.
ये भी पढ़ें: Bollywood Celebs के बारे में वो 10 फ़ैक्ट्स, जिन्हें पढ़कर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा
2. रितेश देशमुख
फ़िल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ में रितेश देशमुख ने ऐसा फ़ीमेल गेटअप किया कि उनके आगे सेलिना जेटली फ़ेल हो गईं. इस महिला क़िरदार में रितेश की कॉमेडी टाइमिंग ने चार-चांद लगा दिए थे.
3. श्रेयस तलपड़े
4. अक्षय कुमार और दीपक तिजोरी
5. सलमान ख़ान
इंडस्ट्री के भाईजान भी बहन जी बन चुके हैं. 2006 में आई फ़िल्म ‘जानेमन’ में वो पिंक ड्रेस में एकदम पिंकी नज़र आए थे. हालांकि, ये बात अलग है कि वो इस सेक्सी ड्रेस में भी अपने माचो मसल्स छिपा न पाए.
6. शाहरुख़ ख़ान
7. आमिर ख़ान
आमिर ख़ान को यूं ही परफ़ेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता. फ़िल्म ‘बाजी’ में जब वो लड़की बने थे, तो सुंदर-सुंदर लड़कियां उनके आगे फ़ेल हो गई थीं. बता दें, आमिर Godrej, Coco-Cola और Tata Sky जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी फ़ीमेल गेटअप अपना चुके हैं.
8. संजय दत्त
9. गोविंदा
गोविंदा का तो बात ही अलग है. फ़िल्म ‘आंटी नंबर 1’ गोविंदा ने जब कमरिया पर साड़ी बांधी थी, तो लाखों अंकलों का कलेजा धक कर गया था.
10. कमल हासन
‘चाची 420’ मूवी में कमल हासन का चाची वाला क़िरदार कौन भूल सकता है. कमल हासन ने चुपड़ी-चुपड़ी चाची का ये शरारती क़िरदार ऐसा निभाया कि फ़िल्म में आपको याद ही नहीं रहता कि ये चाची असल में कोई मर्द है.
वैसे इन सबमें से आपका सबसे फ़ेवरेट क़िरदार कौन सा था. हमें कमंट्स में बताएं.