अप्रैल 2023 में एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होने देंगी ये 6 मूवीज़, रिलीज़ के लिए हैं तैयार

Vidushi

Bollywood Movies April 2023 : क्या आप एक बॉलीवुड बफ़ हैं और मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं? अगर ऐसा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. मार्च 2023 में कई हिंदी मूवीज़ रिलीज़ हुईं, जिसमें रोमांटिक-कॉमेडी से लेकर सीरियस इश्यूज़ समेत कई जॉनर की फ़िल्में शामिल हैं. इसी कड़ी में आने वाला महीना अप्रैल भी एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है.

आइए हम आपको कुछ बॉलीवुड मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जो अप्रैल 2023 में रिलीज़ होने वाली हैं.

1- अगस्त 16, 1947

ए. आर मुर्गदास और पर्पल बुल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई ये मूवी एक आज़ादी से पहले की अनकही कहानी और एक छोटे से गांव के व्यक्ति की स्टोरी है, जिन्होंने प्रेम की ताक़त से ब्रिटिश साम्राज्य की नींद उड़ा दी. इसमें गौतम कार्तिक लीड रोल में हैं. ये एक पैन इंडिया मूवी होगी, जिसे कुल 6 भाषाओं में 7 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा.

cinemaexpress

2. किसी का भाई किसी की जान

सलमान ख़ान की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौक़े पर 21 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इसमें उन्होंने एक सतर्क व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जिसने समाज को अपराध मुक्त करने की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ले रखी है. उसके भाई उसकी एक महिला के साथ मीटिंग कराते हैं, जिसके बाद उसे अपने अतीत में हुए लव अफ़ेयर की याद आने लगती है. इस मूवी में सलमान के अलावा जगपति बाबू, राघव जुअल, सिद्धार्थ निगम और वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं. साथ ही शहनाज़ गिल और पलक तिवारी इस मूवी से अपना डेब्यू करेंगी.

abplive

3. गुमराह

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर सच्ची घटनाओं अपर आधारित है. ये तमिल मूवी थडम की रीमेक है. इसमें पहली बार आदित्य डबल रोल निभाते दिखाई देंगे. वहीं, मृणाल ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है. ये मूवी 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

indiatvnews

4. छिपकली

विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित फ़िल्म छिपकली में यशपाल शर्मा, योगेश भारद्वाज और तनिष्ठा विश्वास की मुख्य भूमिका है. फ़िल्म के जरिये ये बताने की कोशिश की गई है कि समाज में कई ऐसे लोग होते हैं, जो समझते हैं वे कुछ भी करें,किसी को कुछ पता नही चलेगा, लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है. बल्कि कोई ना कोई हर एक घटनाओं को बारीकी से देख रहा होता है. ये मूवी 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

anandabazar

5. फुले

ये मूवी सोशल एक्टिविस्ट महात्मा ज्योतिबा फुले की बायोपिक है. इसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा लीड रोल्स में हैं. प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले का कैरेक्टर निभाएंगे. वहीं, पत्रलेखा उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले का कैरेक्टर प्ले करेंगी. ये मूवी 4 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

bookmyshow

6. शाकुंतलम

सामंथा रुथ प्रभु स्टारर शाकुंतलम एक अपकमिंग भारतीय फ़िल्म है, जिसे गुनाशेखर ने डायरेक्ट किया है. कालिदास द्वारा एक लोकप्रिय नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित, फ़िल्म में शकुंतला के लीड रोल में सामंथा और पुरु वंश के राजा दुष्यंत के रूप में देव मोहन हैं. इसके अलावा मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला सपोर्टिंग रोल्स में हैं. ये 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

indiatoday
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल