Engineer’s Day: आज इंजीनियर्स डे है. ये दिन हमारे देश के उन सभी इंजीनियरों को समर्पित है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हर साल हमारे देश में लाखों बच्चे इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं. ऐसे में हमने सोचा आज क्यों न उन बॉलीवुड मूवीज़ का ज़िक्र किया जाए, जिनमें आपको एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की लाइफ़ बहुत हद तक देखने को मिलेगी. ऐसे में इंजीनियर बनने का सपना रखने वाले को ये फ़िल्में देखनी ही चाहिए. (Bollywood Movies Every Engineer Must Watch)
वो बॉलीवुड मूवीज़ जो इंजीनियर को देखनी ही चाहिए. Bollywood Movies Every Engineer Must Watch-
1.उड़ान
ये मूवी साल 2010 में आई थी. ये मूवी एक ऐसे स्टूडेंट की कहानी है, जो बनना तो कवि चाहता था मगर फ़ैमिली प्रेशर में उसे इंजीनियरिंग करनी पड़ती है. भले ही ये फ़िल्म थी, लेकिन वास्तव में ये बहुत से स्टूडेंट का सच है. ऐसे में वो सभी इंजीनियर्स इससे रिलेट कर पाएंगे.
2. सत्यकाम
राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में एक इंजीनियर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. मगर कुछ लोग ये भी जानते हैं कि सरकारी इंजीनियर हो जाना एक बड़ा ही मलाईदार मौक़ा है. भ्रष्टाचार की बहुत गुंजाइश रहती है. धर्मेंद्र और संजीव कुमार स्टारर इस फ़िल्म में इन दोनों पहलुओं को बखूबी दिखाया गया. ये फ़िल्म उन इंजीनियर्स के लिए प्रेरणा है, जो भ्रष्टाचार से मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में हिस्सेदार बनना चाहते हैं.
3. तमाशा
इंजीनियरिंग एंट्रेस निकालो, कॉलेज में एंट्री लो, ग्रेजुएट हो फिर नौकरी. मगर इसके बाद भी लाइफ़ से असली ख़ुशी नदारद. साल 2015 में रणबीर कपूर की फ़िल्म तमाशा ऐसे ही स्टूडेंट्स की कहानी है, जो पेरेंट्स के दबाव में इंजीनियरिंग की डिग्री तो हासिल कर लेते हैं, मगर बनना कुछ और चाहते हैं. ये फ़िल्म हर उस स्टूडेंट के लिए है, जो ख़ुद को और अपनी आज़ादी की तलाश में है.
4. स्वदेश
स्वदेश उन इंजीनियर्स के लिए प्रेरणा है, जो अपना देश छोड़कर दूसरे देशों में बस गए हैं. फ़िल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक इंजीनियर छुट्टियों के दौरान भारत में अपने घर आता है और फिर गांव की समस्याएं हल करने में लग जाता है.
5. 3 इडियट्स
3 इडियट्स वाक़ई एक कल्ट मूवी है. तीन ऐसे दोस्तों की कहानी जो एकसाथ इंजीनयरिंग करते हैं, मगर तीनों की अप्रोच अलग होती है. एक बस इंजीनियर बनना चाहता है, अच्छा-बुरा फ़र्क नहीं पड़ता. दूसरा इंजीनियरिंग करना ही नहीं चाहता, मगर परिवार के दबाव में आ जाता है. और तीसरा जिसे इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं, बल्क़ि इंजीनियरिंग से प्यार होता है. जिसका मानना है सफ़लता के पीछे मत भागो, क़ाबिल बनो. सफ़लता झक मार के पीछे आएगी. वो बॉलीवुड मूवीज़ जो इंजीनियर को देखनी ही चाहिए. (Bollywood Movies Every Engineer Must Watch)
6. छिछोरे
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं, पर हां याद के रूप में वो अपनी बेहतरीन फ़िल्म ज़रूर दे गये हैं. ‘छिछोरे’ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की कहानी है. फ़िल्म के आधे से ज़्यादा हिस्से में कॉलेज लाइफ़ दिखाई गई है.
ये भी पढ़ें: Engineer’s Day: ये हैं देश के 10 इंजीनियर्स फ़ूड स्टॉल, कोई है बिरयानी वाला, कोई B.Tech चायवाला
तो सभी इंजीनियर्स देखिए इन बेहतरीन मूवीज़ को. Happy Engineer’s Day!